रोमन रेंस, लैसनर, स्ट्रोमैन और एजे स्टाइल्स को पछाड़कर वर्ल्ड चैंपियन बना दुनिया का नंबर 1 रैसलर
Pro Wrestling Illustrated ने सुपरस्टार्स की रैकिंग की अपनी लिस्ट जारी की हैं, जिसमें प्रो रैसलिंग के 500 सबसे बैस्ट सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है। ये हर साल लिस्ट निकाली जाती है। न्यू जापान प्रो रैसलिंग का डंका इस बार भी यहां बजा है। इनके सुपरस्टार्स ने 2018 में ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा नाम कमाया है। WWE में जो परफॉर्म नहीं करते है वो सुपरस्टार रैकिंग में लगातार सबसे आगे रहे है। केनी ओमेगा ने ओकाडा को हराकर IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। और वो दुनिया के नंबर वन रैसलर बन कर उभरे हैं। इस समय भी वो चैंपियन बने हुए है।
शील्ड ने लाइव इवेंट के दौरान अपने दुश्मनों को पटक-पटक कर मारा
WWE रॉ रोस्टर का लाइव इवेंट 29 तारीख लंदन में हुआ। इस लाइव इवेंट में कई बड़े मैच हुए और कई नए दिग्गज यहां देखने को यहां मिले। की खास बात रही कि यहां बैला ट्विंस ने रिंग में आकर एक साथ मैच लड़ा। जैसा की एलान हो चुका है कि हैल इन ए सैल में रोमन रेंस अपने यूनिवर्सल टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। उससे पहले लंदन के लाइव इवेंट में रेंस और स्ट्रोमैन का मैच बुक किया।
WWE में द रॉक की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट
सिल्वर स्क्रीन पर द रॉक ने इस समय अपना जलवा कायम किया है। मूवी वर्ल्ड में उन्होंने अपना राज कायम कर लिया है। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में भी उन्होंने अपना टैलेंट हमेशा दिखाया है। WWE में उन्होंने हमेशा डंका बजाया है । WWE लैजेंड की लिस्ट में वो हमेशा सबसे ऊपर रहे है। काफी दिनों से वो WWE में नजर नहीं आए है। अब फैंस के दिमाग में एक ही सवाल है कि वो WWE में कब वापसी करेंगे?
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले WWE सुपर शो डाउन के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ
6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए एक और बड़े चैंपियनशिप मैच एलान कर दिया है। इस सुपर शो में WWE के सभी दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को WWE के बड़े सितारों के साथ दिग्गजों के मैच भी देखने को मिलेंगे।
कर्ट एंगल की रिंग में वापसी की तारीख और प्रतिद्वंदी का हुआ एलान?
रिंग साइड न्यूड में कर्ट एंगल को लेकर बड़ी खबर लिखी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही अपनी छुट्टी से कर्ट एंगल लौट जाएंगे। शायद हैल इन ए सैल पीपीवी से पहले वो रॉ में नजर आएंगे और हो सकता है कि उन्हें एक बड़ा मैच मिल जाए। ये मैच और किसी के साथ नहीं बल्कि बैरन कॉर्बिन के साथ होगा।
पूर्व WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के UFC में फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान
एडम एप्पल को हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार और MMA लैंजेड केन शामरक ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर ब्रॉक लैसनर को लेकर उऩ्होंने कई खुलासे यहां पर किए। डेनियल कॉर्मियर और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले UFC हैवीवेट चैंपिय़नशिप मैच को लेकर उन्होंने काफी कुछ बताया। साथ ही उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि वो फ्यूचर में WWE में वापसी कर सकते है।
दिग्गज की वापसी के बाद भी लगा SmackDown को बड़ा झटका
इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेटं में विमेंस चैंपियन शार्लेट का मैच कार्मेला के खिलाफ हुआ, इस मैच को शार्लेट ने जीत लिया और टाइटल को रिटेन किया। हालांकि स्मैकडाउन को 2.350 मिलियन व्यूअर्स मिले। ये आंकड़े पिछली बार से खराब है क्योंकि ब्लू ब्रांड को इस हफ्ते 3.6 % का नुकसान हुआ है। समरस्लैम के बाद वाले स्मैकडाउन के एपिसोड को 2.437 मिलियन व्यूअर्स मिले थे।