'ब्रॉक लैसनर की वजह से WWE में मेरा करियर डूबने से बच गया'
WWE दिग्गज बिग शो और ब्रॉक लैसनर के इतिहास के बारे में लगभग सभी फैंस को पता है में बिग शो का बहुत बड़ा नाम है। इस समय वो नए WWE सुपरस्टार को पुश देने का काम कर रहे हैं। लैसनर और बिग शो की स्टोरीलाइन भी एक समय पर शानदार रही थी। बिग शो कई बार इंटरव्यू में लैसनर को लेकर बड़े बयान दे चुके हैं। हाल ही में TalkSPORT में अपना इंटरव्यू दिया और यहां पर कई मुद्दों पर बातचीत की। WWE दिग्गज ने यहां पर ब्रॉक लैसनर की तारीफ की और कहा कि लैसनर की वजह से उनका करियर बच गया।
WWE चैंपियन को पहला मारा चाटा, फिर लड़ा मैच और बाद में गले लगकर फूट-फूट कर रोया करीबी दोस्त
इस हफ्ते की WWE रॉ में ड्रू मैकइंटायर के करीबी दोस्त ने एंट्री की और सभी को चौंका दिया। ये कोई और नहीं बल्कि 3MB टीम के पूर्व मेंबर हीथ स्लेटर थे। हीथ स्लेटर को कंपनी पहले ही रिलीज कर चुकी है लेकिन ये उनकी आखिरी दस्तक थी। इस दौरान उन्होंने ड्रू के साथ मैच लड़ा जबकि फूट-फूट कर रोने भी लगे।
3 धमाकेदार चीज़ें जो इस हफ्ते की WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिली
इस हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड काफी अच्छा रहा, कुछ चोटिल सुपरस्टार ने वापसी की जबकि केविन ओवेंस के सैगमेंट को काफी पसंद किया गया। ड्रू मैकइंटायर ने अपने दोस्त के खिलाफ मैच लड़ा। नई बेल्ट को दिखाया गया जबकि असुका और बेली का मेन इवेंट बहुत ही शानदार था। लगभग 20 मिनट तक चले इस मैच को पसंद किया गया जबकि ये भी साबित हुआ कि WWE का विमेंस डिविजन बहुत मजबूत है। इसके अलावा यहां हम बात करेंगे उन 3 धमाकेदार चीज़ों की जो इस हफ्ते रॉ के दौरान देखने को मिली।
7 बड़ी चीजे़ें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
इस हफ्ते WWE के टॉप शो Raw का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला, हालांकिं, इस हफ्ते राॅ में लय पकड़ने में थोड़ा समय लगा लेकिन लय पकड़ने के बाद रॉ के शो में कुछ बेहतरीन पल देखने को मिले और इस शो के आखिर में हमें एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला। आपको बता दें, रॉ के मेन इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले में बेली ने असुका का सामना किया और देखा जाए तो इस हफ्ते रॉ की स्टोरीलाइन पिछले हफ्ते की तुलना में कई बेहतर थी।
5 अभी के WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं
ब्रॉक लैसनर रेसलिंग बिजनेस का बड़ा नाम हैं। हालांकि WWE से वो अभी बाहर चल रहे हैं। रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें हराया था, तभी से वो गायब है। उनकी वापसी कब और कैसे होगी ये किसी को साफ नहीं है लेकिन फैंस सोच रहे हैं कि वापसी के बाद वो किसके खिलाफ मैच लड़ेंगे। इस लिस्ट में हम उन अभी के 5 सुपरस्टार्स की बात करने जा रहे हैं जो ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते हैं।