WWE न्यूज़: TLC पे-पर-व्यू के लिए 3 बड़े मैचों की घोषणा
WWE के लिए साल का आखिरी पीपीवी TLC होगा। इस इवेंट के लिए WWE द्वारा कई सारे मैचों की घोषणा की गई है। WWE ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए 3 नए मैचों को लेकर घोषणा की। इसमें दो नॉन टाइटल सिंगल्स मैच होंगे जबकि तीसरा मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। फिन बैलर का सामना ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले का सामना इलायस के साथ होगा। द बार अपने टाइटल को द न्यू डे और द उसोज़ के खिलाफ डिफेंड करती हुई नजर आएगी।
WWE न्यूज़: Raw के लिए एक बड़े मैच का एलान
WWE ने अगले हफ्ते होने वाले मंडे नाइट रॉ के लिए विमेंस डिवीजन के मैच का एलान किया है। रोंडा राउज़ी अपनी बेस्ट फ्रेंड नटालिया के साथ मिलकर नाया जैक्स और टैमिना स्नूका का सामना 4 विमेंस टैग टीम मैच में करेंगी। 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को होने वाले TLC में नाया जैक्स और रोंडा राउज़ी के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
WWE न्यूज़: SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने रचा इतिहास
WWE में इस समय बैकी लिंच के लिए बहुत ही अच्छा समय चल रहा है। समरस्लैम में हील बनने के बाद से ही सब कुछ बैकी लिंच के लिए सही हो रहा है। बैकी लिंच को हील बनने के बाद भी क्राउड से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, वो स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन हैं। अब बैकी लिंच के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इतिहास की पहली महिला रैसलर बन गई हैं, जिन्होंने ESPN की पावर रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है। रैकिंग देने वाले सभी 6 लोगों ने नंबर वन के लिए बैकी लिंच का नाम ही चुना था।विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए जाहिर की। बैकी लिंच ने लिखा, "मैं ESPN पावर रैंकिग्स में टॉप स्थान हासिल करने वाली पहली विमेंस रैसलर हूं। #iamTheMan
WWE न्यूज़: रोमन रेंस द्वारा कैंसर वाली घोषणा से पहले बैकस्टेज कैसा माहौल था ?
22 अक्टूबर 2018 की तारीख रोमन रेंस के फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। द बिग डॉग ने इसी तारीख को हुए रॉ एपिसोड के दौरान ल्यूकीमिया बीमारी (एक तरह का कैंसर) के बारे में बताया। रोमन रेंस ने खुद को 11 साल बाद कैंसर फिर से होने की बात कही और इसी कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया।नटालिया ने Planeta Wrestling को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान नटालिया ने बताया, "हमारे लिए वो समय बहुत ही मुश्किल था, हमसे कहीं ज्यादा रोमन रेंस के लिए मुश्किल समय था। जहां तक मुझे जानकारी है तो किसी को रोमन रेंस की इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं थी। हमें सिर्फ इतना बताया गया था कि रॉ के पहले घंटे में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिसे आप कोई भी मिस मत करना। सभी सिर्फ उसी चीज़ के बारे में बात कर रहे थे।""उस एलान के बाद सभी काफी टेंशन में थे। जब रोमन रेंस रिंग की तरफ गए, तो मुझे बड़ा अजीब लगा क्योंकि उन्होंने अपना रिंग गीयर नहीं पहना हुआ था। वो एक टी-शर्ट पहने हुए थे। मैंने सोचा था कि रोमन रेंस कोई गंभीर बात कहने वाले हैं।""जब रोमन ने रिंग में जाकर बताया कि उन्हें 11 साल बाद ल्यूकीमिया फिर से वापिस आ गया है, सभी को गहरा धक्का लगा था। कुछ लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, कुछ की आंखे भर आई तो कुछ लोग एकदम सहम से गए क्योंकि रोमन रेंस लॉकर रूम के लीडर हैं। रोमन रेंस हमारे सुपरमैन हैं।" रोमन रेंस और WWE प्रशंसक होने के नाते नटालिया की ये बातें पढ़कर आपकी आंखें जरूर भर आई होंगी। हम सब उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्द से जल्द ठीक होकर वापसी करें।
"अगर आज मैच लड़ना पड़े तो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहूंगा"
स्टीव ऑस्टिन से पूछा गया कि वो अभी के रैसलरों में किनके साथ काम करना ज्यादा पसंद करते। इस बात पर उन्होंने ब्रॉक लैसनर और इलायस का नाम लिया। "अगर मुझे मौजूदा रैसलरों के साथ एक मैच लड़ना हो तो वो कौन होगा? मुझे नहीं पता हालांकि ये बेहद अच्छा सवाल है। मेरी ब्रॉक लैसनर के साथ दोस्ती बहुत अच्छी है। इस लिहाज से कह सकता हूं कि ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने में बहुत मजा आता। मैं ब्रॉक लैसनर को बहुत लंबे समय से जानता हैं और हम काफी अच्छे दोस्त भी हैं।"