Greatest Royal Rumble में अंडरटेकर के खिलाफ मैच से पहले रुसेव ने दिया बड़ा बयान
WWE ने अंडरटेकर के फैंस के लिए अच्छी खबर देते हुए उनके एक और मैच का एलान कर दिया है। ये मैच सऊदी अरब में 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में होगा। अंडरटेकर अपना पसंदीदा कास्केट मैच सुपरस्टार रुसेव के खिलाफ लड़ने वाले हैं। ये मैच दिलचस्प होने वाला है जबकि फैंस भी कास्केट मैच के लिए इंतजार कर रहे थे। इसके अलवा अब पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव ने मैच को लेकर बयान दिया है।
कैनी ओमेगा ने रोमन रेंस को मैच लड़ने की चुनौती दे डाली ?
रैसलमेनिया 34 रोमन रेंस के लिहाज से देखा जाए तो काफी बुरा साबित हुआ। मेन इवेंट मैच के दौरान उनका माथा भी फूट गया और टाइटल जीतने का मौका भी चला गया। ब्रॉक लैसनर ने एक चौंकाने वाला नतीजा देते हुए रोमन रेंस को हराया। मेनिया के बाद हुई रॉ में रोमन रेंस नजर आए और फिर से टाइटल जीतने का दावा पेश किया।
Extreme Rules में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
Extreme Rules पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी अफवाहें चल रही हैं। कुछ महीनों बाद एक्सट्रीम रूल्स होने वाली है जिसमें WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच को एडवर्टाइज किया जा रहा है।
बॉबी लैश्ले की WWE में हुई वापसी पर ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात
प्रोफेशनल रैसलिंग को फॉलो करने वाले लोगों के लिए बॉबी लैश्ले का नाम कोई अनजाना नहीं है। जबरदस्त कद-काठी वाले 41 साल के रैसलर ने रैसलिंग के अलावा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में भी अपने विरोधियों को धूल चटाई है। लैश्ले के इम्पैक्ट रैसलिंग छोड़ने के बाद से ही लगातार खबरें सामने आ रही थी कि वो जल्द ही WWE का दामन थाम सकते हैं।
364 दिनों बाद हुआ SmackDown को सबसे बड़ा फायदा
रैसलमेनिया 34 के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड को सबसे बड़ा फायदा हुआ। स्मैकडाउन को इस बार 2.952 मिलियन व्यूअर्स हालिस हुए। पिछले हफ्ते के 2.467 मिलियन व्यूअर्स के मुकाबले इस बार ब्लू ब्रांड को 19.7 % का फायदा हुआ। पिछले साल अप्रैल 2017 के बाद ये स्मैकडाउन का सबसे बढ़िया एपिसोड था। पिछले साल 11 अप्रैल के एपिसोड को 3.105 मिलियन व्यूअर्स मिले थे।
मैंने सुसाइड करने के बारे में सोचा था: रोंडा राउज़ी
रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउज़ी ने अपने WWE करियर का डैब्यू मैच लड़ा। मैच में किए गए शानदार प्रदर्शन की वजह से फैंस ने उनको जमकर सराहा। एक इंटरव्यू के दौरान रोंडा राउज़ी ने अपने UFC करियर में मिली टाइटल हार के बाद के हाल से जुड़ी बातें बताई थी। UFC 193 में रोंडा राउज़ी को होली होम के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 'राउडी' डिप्रेशन के दौर से गुजरीं।
WrestleMania में लगातार दो साल हिस्सा ना होने पर बोले सुपरस्टार समोआ जो
Busted Open को हाल ही में सुपरस्टार समोआ जो ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई सारे अहम मुद्दों पर बातचीत की। समोआ जो ने बताया कि रैसलमेनिया पर लगातार दो साल हिस्सा ना लेने से निराश थे। समोआ जो ने पिछले साल रॉ के मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था लेकिन रैसलमेनिया 33 और 34 का हिस्सा वो नहीं बन सके थे।
मुझे रैसलमेनिया से 2 हफ्ते पहले जबरदस्त स्ट्रोक का अटैक आया, 3 दिन तक बोल नहीं पाया: जैरी लॉलर
WWE हॉल ऑफ फेमर और दिग्गज कमेंटेटर जैरी द किंग लॉलर ने 'डिनर विद द किंग' पोडकास्ट में बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया। लॉलर ने बताया कि 21 मार्च को उन्हें बड़ा ही गंभीर स्ट्रोक का अटैक किया था। ये WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को होस्ट करने से 2 हफ्ते पहले की बात है। करीब 2 हफ्तों में ही उन्होंने शानदार रिकवरी की और खुद को फिर से चुस्त दुरुस्त बनाया।