WWE न्यूज़: रैसलमेनिया 35 में बड़े सुपरस्टार से होगा एजे स्टाइल्स का मुकाबला?
रैसलमेनिया WWE का एक फ्लैगशिप इवेंट है जो की हर साल मार्च या अप्रैल में होता है और WWE इसे बेहतरीन बनाने की हर संभव कोशिश करता हैं। इस साल होने वाले रैसलमेनिया 35 में भी WWE पूरी कोशिश कर रहा है की इसे पूरी तरीके से बेहतरीन बनाया जा सके और इसके लिए बहुत सोच समझ कर मैच कार्ड तैयार कर रहा है तांकि मैच देखने में दर्शकों को मजा आ सके।
WWE न्यूज: पाकिस्तान मूल के WWE रैसलर ने मैच से जीता पूरे रोस्टर का दिल
स्मैकडाउन लाइव का शो आज शानदार हुआ। शो की शुरूआत डेनियल ब्रायन ने की। डेनियल ब्रायन ने अपना खतरनाक रूप दिखाया। डेनियल ब्रायन का इसके बाद मैच मुस्तफा अली से तय किया गया था। डेनियल ने पहले तो मुस्तफा को दो थप्पड़ मारे लेकिन बाद में मुस्तफा ने अपनी कल दिखानी शुरू कर दी।
WWE न्यूज़: ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ?
WWE रॉ के मेन इवेंट मैच में बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए TLC मैच हुआ। TLC पे-पर-व्यू में भी सैथ रॉलिंस को अपना टाइटल डिफेंड करना है, इससे पहले रॉ में सैथ को अपना खिताब डिफेंड करने पर मजबूर होना पड़ा।
WWE न्यूज: TLC से पहले हुई अंतिम Raw से कंपनी को लगा तगड़ा झटका
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के लिए थोड़ा बहुत राहत भरी खबर सामने आई है। इस बार के मेन इवेंट मैयाच ने सभी का दिल जीत लिया। लेकिन सैथ रॉलिंस के अलावा कोई और शो को आगे नहीं जा पाया। अकेले सैथ रॉलिंस ने कोशिश की लेकिन बाउंस वो भी नहीं कर पाए।
WWE न्यूज: WrestleMania 35 के लिए शॉन माइकल्स के प्रतिद्वंदी का खुलासा?
शॉन माइकल्स WWE के बहुत बड़े लैजेंड हैं। कई रिकॉर्ड और इतिहास उन्होंने यहां बनाए है। पिछले एक साल से वो दोबारा कंपनी में एक्टिव हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वो रैसलमेनिया 35 के बड़े स्टेज में रिंग में वापसी करेंगे?
WWE न्यूज़: Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने वाले रैसलरों के नाम सामने आए
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के बाद मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच हुए। भारतीय फैंस के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की जोड़ी ने जगह बना ली है। अब TLC पे-पर-व्यू में टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा।
WWE न्यूज: TLC पे-पर-व्यू के लिए एक बड़े चेयर्स मैच का हुआ एलान
12 साल पहले रैंंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो के बीच जबरदस्त दुश्मनी हुई थी। अब फिर वो सामने आ गई है। अब टीएलसी पीपीवी में इन दोनों के मैच का एलान हो गया है। इस बार ये मैच सिंपल नहीं है। चेयर्स मैच ये होगा। यानि कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैच में धमाका होने वाला है। दोनों स्मैकडाउऩ का हिस्सा है।