WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 12 नवंबर, 2018

Ankit
Enter caption

एक बेहद खास WWE रिकॉर्ड जो सिर्फ रोमन रेंस के नाम दर्ज है

WWE में रोमन रेंस पिछले 6 सालों से रैसलिंग कर रहे हैं। ऐसे में रोमन रेंस द्वारा WWE में कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं। इसमें से कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जो सिर्फ और सिर्फ रोमन रेंस के ही नाम हैं। और यह रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, जॉन सीना जैसे बड़े रैसलर भी नहीं बना पाए हैं।

WWE लैजेंड को 4 मिनट का मैच लड़ने के लिए मिले करीब 70 लाख रुपये

WWE ने साल 2018 में सऊदी अरब के जेद्दाह और रियाद शहर में अलग-अलग इवेंट्स का आयोजन करवाया। इन पीपीवी इवेंटों को करवाने की पीछे की सबसे बड़ी वजह सऊदी सरकार से मिलने वाली मोटी रकम थी। WWE को इन दोनों इवेंटों से अरबों रुपयों की कमाई हुई। जाहिर सी बात है कि फैंस के नाराजगी के बाद भी कंपनी द्वारा सऊदी अरब में इवेंट करवाए गए। इससे कंपनी के अलावा रैसलरों को भी बहुत फायदा हुआ।

WWE Survivor Series: भारत में कब, किस चैनल पर और कितने बजे लाइव आएगा ?

सर्वाइवर सीरीज़ WWE के बेहद खास और पसंदीदा पीपीवी इवेंट गिना जाता है। WWE में साल का यही इकलौता दिन होता है, जब रॉ और स्मैकडाउन के रैसलरों का सामना एक दूसरे के साथ होता है। सर्वाइवर सीरीज़ अपने 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों के लिए जाता जाता है। अब इसमें चैंपियन vs चैंपियन मैचों को भी शामिल किया गया है, यानी रॉ के चैंपियन स्मैकडाउन के चैंपियन से भिड़ते हैं।

WWE न्यूज़: SmackDown के सुपरस्टार ल्यूक हार्पर के हाथ में आई गंभीर चोट

स्मैकडाउन के पूर्व टैग टीम चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ल्यूक हार्पर काफी समय से टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। आखिरी बार ल्यूक हार्पर को उनके टैग पार्टनर एरिक रोवन के साथ स्मैकडाउन पर देखा गया था, जब उनके साथी के चोट आई थी। इसी कारण से हार्पर और रोवन को स्मैकडाउन में न्यू डे खिलाफ टैग टीम टाइटल गंवाना पड़ा था।ल्यूक हार्पर फेमस टीम वायट फैमिली के अहम मेंबर में से एक थे। ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन और ब्रे वायट के साथ आते थे।

WWE Survivor Series में ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली स्ट्रीक के बारे में जानकारी

ब्रॉक लैसनर एक ज़बरदस्त रैसलर हैं जिनके प्रदर्शन के बारे में कुछ कह पाना बेहद मुश्किल है। वो अपने विरोधियों को हरा देते हैं और उनका रिंग में होना ही आपको हैरान कर सकता है। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने ना सिर्फ एक रैसलिंग रिंग बल्कि ऑक्टागन में भी अपने विरोधियों को हराया है।

WWE Survivor Series से पहले डीन एम्ब्रोज़ को लेकर हुआ बड़ा एलान

डीन एम्ब्रोज़ के भले ही सर्वाइवर सीरीज़ में शामिल होने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन सर्वाइवर सीरीज़ से 1 दिन पहले उनकी WWE Chronicle डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ होने जा रही है। 17 नवंबर (भारत में 18 नवंबर) को NXT वॉर गेम्स खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ की डॉक्यूमेंट्री WWE नेटवर्क पर दिखाई जाएगी। WWE Chronicle सीरीज़ की ये तीसरी डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ऑन एयर किया जाएगा।

WWE Live Event रिजल्ट्स, स्कॉटलैंड, 11 नवंबर 2018: स्टाइल्स ने जीता धमाकेदार मैच

ब्लू ब्रांड का धमाकेदार लाइव इवेंट इस बार स्कॉटलैंड, ग्लासगो में हुआ । स्मैकडाउन के सभी बड़े सुपरस्टार्स इस लाइव इवेंट में मौजूद थे। एजे स्टाइल्स , समोआ जो, रुसेव, जैफ हार्डी, बैकी लिंच और कार्मेला जैसे रैसलर्स ने फैंस को अच्छे मैच दिए। जबकि सालों बाद WWE में वापसी कर रहे रे मिस्टीरियो नहीं दिखाई दिए, साथ ही रैंडी ऑर्टन की कमी खली। स्कॉटलैंड के लाइव इवेंट में कुल 9 मुकाबले फैंस को देखने को मिले।

WWE की बड़ी खबरें, फीचर और स्लाइड्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications