WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 13 जनवरी, 2018

क्रिस जैरिको का बड़ा एलान, Royal Rumble मैच में नहीं लेंगे हिस्सा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि क्रिस जैरिको फिलहाल NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। क्रिस जैरिको को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं कि वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे या फिर नहीं। क्रिस जैरिको के लाइव के दौरान एक फैन ने उनसे WWE वापसी को लेकर सवाल किया और जैरिको ने बड़ी बेबाकी के साथ सवाल का जवाब भी दिया। जैरिको ने कहा कि वो वापसी को लेकर उनके और WWE के बीच किसी भी तरह की बातचीत नहीं चल रही है और वो रॉयल रम्बल का हिस्सा भी नहीं होंगे।

Ad

PWI ने एजे स्टाइल्स को 2017 का सबसे बेहतरीन रैसलर चुना

प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड ने साल 2017 के अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट जारी की है। इसमें रैसलर ऑफ द ईयर, सबसे ज्यादा अच्छा सुधार करने वाले रैसलर, सबसे पॉपुलर जैसे कैटेगरी भी शामिल है। साल 2016 में भी एजे स्टाइल्स को रैसलर ऑफ द ईयर चुना गया था। इस जीत के साथ ही स्टाइल्स कई दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें लगातार 2 साल तक ये अवॉर्ड जीता। डस्टी रोड्स, रिक फ्लेयर, स्टीव ऑस्टिन, जॉन सीना और सीएम पंक ये कारनामा पहले ही कर चुके हैं।


WWE Live Event रिजल्ट्स एमारिलो, 12 जनवरी 2018: रोमन, सैथ vs मिज़, बो डैलस, एक्सल

WWE रॉ का लाइव इवेंट टैक्सस के एमारिलो में देखने को मिला। रॉ की टीम ने एरीना में मौजूद फैंस के लिए कई शानदार मैच दिए। पिछले साल अपने सभी मैच हारने वाले कर्टिस एक्सल की हार का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। इस हफ्ते उन्हें एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। रॉ के इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर मिज़ और मिजटूराज का सामना 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में किया।


पूर्व WWE चैंपियन ने रैसलिंग को कहा अलविदा मार्क हैनरी के रिटायर होने की खबर के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, फैंस हुए भावुक

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने पूर्व WWE चैंपियन मार्क हेनरी को लेकर बड़ी बात सामने रखी हैं। रिपोर्ट में उन्होंने ये कहा है कि मार्क हेनरी ने ऑफिशियल तौर पर WWE से रिटायरमेंट ले लिया हैं। काफी अच्छे और सफल करियर के बाद उन्होंने ये बड़ा कदम खुशी-खुशी उठाया हैं। बहुत से लोगों को ये नहीं पता है कि नवंबर 2017 के वक्त भी ये बाद सामने आई थी। लेकिन फैंस ने इस बात को नहीं माना था क्योंकि उस वक्त कोई भी इस तरह का एलान नहीं हुआ था बल्कि अफवाह के तौर पर ये बात कही गई थी।


WWE Raw से जुड़े बेहद चौंकाने वाले आंकड़े जिनके बारे में आपको ज़रा भी जानकारी नहीं होगी WWE

रॉ कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा और फेमस शो है। मंडे नाइट रॉ को साल 1993 में शुरु किया गया था, जोकि तब से लेकर अब तक हर हफ्ते आयोजित किया जाता है। रॉ में फैंस को इन सालों में अनगिनत यादगार पल देखने को मिले हैं। WWE 22 जनवरी (भारत में 23 जनवरी) को न्यूयॉर्क के मैनहैटन और बार्कलेज़ सैंटर से रॉ को टेलीकास्ट करेगी। इस खास मौके पर WWEके कई सारे दिग्गज शो का हिस्सा बनेंगे।


"रोमन रेंस को चाहे फैंस पसंद करें या ना करें लेकिन वो WWE में एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं"

मैट हार्डी ने शानदार मैच के बाद कहा कि,"आपके सामने तीन अगल और यूनिक चेहरे है। जो महान हैं। WWE इतिहास में रोमन रेंस सबसे बड़े पोलर्इज़ेशन वाले सुपरस्टार हैं। चाहे फैंस उन्हें पसंद करें या ना करें। समोआ जो बैड गॉय के रूप में प्रसिद्ध है लेकिन वो हर चीज के लिए लॉयल रहते हैं।"


Royal Rumble पीवीवी के लिए एक और बड़े टाइटल मैच का हुआ एलान

इस साल का रॉयल रंबल पीपीवी धमाकेदार होने वाला हैं। कई बड़े मैचो का एलान इसके लिए पहले हो चुका हैं। इसी तर्ज में अब एक और बड़े टाइटल मैच का एलान यहां कर दिया गया है। एंजो अमोरे अपनी क्रूजरवेट चैंपियनशिप सेंड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ रॉयल रंबल में डिफेंड करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications