रे मिस्टीरियो ने अपने 3 फेवरेट हाई फ्लाइंग रैसलरों के नाम बताए मिस्टीरियो के मुताबिक इस समय के 3 सबसे अच्छे हाई फ्लायर्स हैं मेक्सिको से रे फेनिक्स, यूएस से रिकोशे और यूके से विल ऑस्प्रे। "ये सही भी है क्योंकि ये तीनों अलग अलग देशों से हैं और अपने तरीके से हाई फ्लाइंग को बेहतर बना रहे हैं। मैं इन तीनों को एक साथ एक मैच में देखना चाहूंगा।" इसके साथ-साथ उन्होंने कोड़ी रोडस के बारे में भी बात की और कहा कि वो इस अमेरिकन नाइटमेयर से WWE की रिंग के बाहर मिलना चाहेंगे। अगर ऐसा NJPW की रिंग में होगा तो भी अच्छा ही होगा। वो एक समय तक WWE के साथ रहे हैं और अब वो एक ऐसी कंपनी के साथ काम कर रहे हैं जहां पर वो रैसलिंग कर रहे हैं।
WWE ने Raw में होने वाले चैंपियनशिप मैच का एलान किया
WWE द्वारा जारी की गई वीडियो में केविन ओवंस ने कहा, "मैं अभी स्पेन में हूं और लाइव इवेंट में शानदार मैच लड़कर आया हूं। मैंने शो के दौरान ऐसा मैच लड़ा, जिसे फैंस भूल नहीं पाएंगे। सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए ट्वीट की वजह से मेरी दिलचस्पी काफी बढ़ गई। मैं सैथ रॉलिंस के चैलेंज को स्वीकार करता हूं। मेरे जैसा फाइटिंग यूनिवर्सल चैंपियन अभी तक कोई नहीं हुआ है, मैंने सबसे ज्यादा बार अपने टाइटल को डिफेंड किया है। मैं अगली मंडे नाइट रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए आ रहा हूं।"
WWE.com के पोल में फैंस ने रोमन रेंस को बताया अनक्राउंड यूनिवर्सल चैंपियन
खबर लिखे जाने तक WWE के पोल का जवाब देते हुए करीब 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि रोमन रेंस WWE के अनक्राउंड यूनिवर्सल चैंपियन हैं जबिक 46 प्रतिशत लोगों ने इस बात में सहमति नहीं जताई।
WWE ने Backlash पे-पर-व्यू की अनदेखी वीडियो फुटेज जारी की
रैसलमेनिया के बाद 6 मई को पहले WWE पीपीवी बैकलैश का आयोजन किया गया था। ये एक को-ब्रैंडेड पीपीवी था, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। WWE ने 1 हफ्ते बाद अपने यूट्यूब पेज पर बैकलैश के दौरान की बैकस्टेज फुटेज जारी की है। इस वीडियो में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स मैच से पहले तैयारी में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। कैमरे के सामने रिंग भी भले ही WWE के सभी सुपरस्टार्स हील और फेस के रूप में नजर आते हों, लेकिन कैमरे के पीछे सभी सुपरस्टार्स के चेहरे पर नॉर्मल शख्स की तरह ही हाव-भाव नजर आते हैं। इस तरह की वीडियोज़ में फैंस को अपने फेवरेट सुपरस्टार का अनदेखा पहलू नजर आता है।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पर निशाना साधा
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने 12 मई को किए गए अपने ट्वीट में ब्रॉक लैसनर पर निशाना साधा। अगले हफ्ते की रॉ को लेकर किए गए ट्वीट के हैशटैग में उन्होेंने लिखा कि ब्रॉक लैसनर कौन हैं और सैथ ही फाइटिंग चैंपियन हैं। WWE इन दिनों यूरोप के दौरे पर है, इसी वजह से रॉ और स्मैकडाउन का आयोजन यूरोप में ही किया जाएगा। 14 मई को होने वाली रॉ लंदन के O2 एरीना में होगी। सैथ रॉलिंस ने IC चैंपियनशिप के लिए होने वाले सैगमेंट का पहले से ही एलान कर दिया है। सैथ रॉलिंस ने ट्विटर के जरिए बताया कि वो लगातार दूसरे हफ्ते ओपन चैलेंज करने वाले हैं।
वीडियो: 4 साल पहले 2014 में हुआ था रोमन रेंस और बतिस्ता के बीच ड्रीम मैच
द शील्ड और एवोल्यूशन की दुश्मनी WWE में काफी फेमस रही है। साल 2014 में रॉ एपिसोड के दौरान इस दुश्मनी में नया मोड़ आया था। रोमन रेंस का सामना सिंगल्स मैच में बतिस्ता के साथ हुआ। रिंग साइड में रोमन रेंस के साथी सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ मौजूद थे, जबकि बतिस्ता का साथ देने के लिए रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच मौजूद थे।
WWE Live Event रिजल्ट्स डबलिन, 11 मई 2018: रोमन रेंस, स्ट्रोमैन, लैश्ले ने बनाई टीम
WWE के दोनों रोस्टर इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। 11 मई को WWE रॉ का लाइव इवेंट आयरलैंड के डबलिन में हुआ। ये फिन बैलर का होमटाउन है। फिन बैलर आयरलैंड के रहने वाले ही हैं।