WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 19 जनवरी, 2018

समोआ जो की पैर की चोट उम्मीद से कहीं ज्यादा गंभीर

WWE

सुपरस्टार समोआ जो को कुछ समय पहले मंडे नाइट रॉ पर चोट लग गई थी। रॉ में रायनो के साथ हुए मैच के दौरान समोआ जो चोटिल हो गए थे और उसके बाद से टीवी पर नजर नहीं आए हैं। रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में बताया कि समोआ जो की चोट काफी गंभीर लग रही है।


WWE द्वारा कविता देवी को साइन करने की वजह का खुलासा

कविता देवी ने पिछले साल हुए 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट में लड़कर इतिहास रचा था। वो WWE रिंग में उतरने वालीं पहली भारतीय महिला रैसलर बनीं। उनके काम को देखते हुए WWE ने कविता देवी को साइन कर लिया और अब वो आधिकारिक तौर पर WWE का हिस्सा हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक, कंपनी द्वारा कविता देवी को इसलिए साइन किया है क्योंकि उनकी भारत में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हो गई है।


कार्मेला ने बिग कैस के साथ हुए ब्रेकअप की वजह बताई

पिछले कुछ समय से WWE सुपरस्टार्स कार्मेला और बिग कैस के रिश्तों में आई दरार को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। हमने आपको थोड़े समय बताया था कि कार्मेला ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से बिग कैस का नाम हटा दिया है। कार्मेला ने इंस्टाग्राम से उन फोटो को भी डिलीट कर दिया है, जिसमें बिग कैस थे। इसके साथ-साथ कार्मेला ने बिग कैस को ट्विटर पर भी फॉलो करना बंद कर दिया है।


Raw की 25वीं सालगिरह के लिए किक ऑफ शो को भी शामिल किया गया

WWE ने रॉ की 25वीं सालगिरह पर होने वाले शो को लेकर बड़ा एलान किया है। ये शो काफी लंबा होगा। और किक ऑफ शो को रैने यंग होस्ट करेंगी। मंडे नाइट रॉ की शुरूआत जब होती हो उससे एक घंटे पहले ये शो शुरू हो जाएगा। डेविड ओटुंगा और पीटर रोसेनबर्ग यहां ंपर गेस्ट होंगे जो कि विश्लेषण करेंगे।


Raw की 25वीं सालगिरह पर होने वाले धमाकेदार एपिसोड में SmackDown के कई बड़े सुपरस्टार्स होंगे शामिल

कुछ दिनों के बाद रॉ अपनी 25वीं सालगिरह मनाएगा। रॉ का ये एपिसोड काफी धमाकेदार होगा। यहां कई बड़े लैजेंड्स नजर आएंगे। लेकिन WWE ने अब स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स का भी एलान कर दिया है जो रॉ के शो में नजर आएंगे। न्यूयॉर्क सिटी में रॉ की 25वीं सालगिरह बनाई जाएगी। इस शो का पहला घंटा मैनहाटन सेंटर में होगा और बांकी का बार्कले सैंटर में होगा। ब्लू ब्रांड से इस शो में एजे स्टाइल्स, द न्यू डे, शार्लेट फ्लेयर , द उसोज, डेनियल ब्रायन , शेन मैकमैहन इस बड़े उत्सव में शामिल होंगे। इस लिस्ट में रैंडी ऑर्टन का नाम शामिल नहीं हैं। लेकिन पीडबल्यू इंसाइडर के माइक जॉनसन ने ये कहा है कि रैंडी ऑर्टन भी इस शो का हिस्सा होंगे।


खराब एपिसोड के बावजूद भी SmackDown Live के लिए अच्छी खबर सामने आई

स्मैकडाउन की लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में पिछले हफ्ते के मुकाबले कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 2.602 मिलियन रही। मतलब पिछले हफ्ते के मुकाबले मात्र 1000 व्यूवर्स की कमी यहां पर आई हैं।इस हफ्ते स्मैकडाउन में पूरा का पूरा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट का ही जलवा रहा। जिंदर महल और बॉबी रूड के बीच इसका फाइनल हुआ। बॉबी रूड नए यूएस चैंपियन बन गए। इसस पहले जिंदर महल ने जेवियर वुड्स को हराया और बॉबी रूड ने मोजो राउली को हराया था।


पूर्व चैंपियन ने ट्रिपल एच से मांफी मांगी और उन्हें WWE में वापस लाने का आग्रह किया

इंटरव्यू के दौरान अल्बर्टो ने कहा है कि,"मैं ट्रिपल एच के साथ जो भी विवाद हुआ उसके लिए मांफी मांगता हूं। मैंने अपने एक्स पार्टनर के साथ हुए रिश्तों के लिए भी उनसे मांफी मांगता हूं। कई लोगों ने इस रिलेशन को खत्म करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था लेकिन मैं इन सबके लिए मांफी मांगता हूं। मैं WWE में वापस आना चाहता हूं। फुल टाइमर के तौर पर नहीं लेकिन कभी कभी स्पेशल तौर पर रैसलिंग करना चाहता हूं। रिटायरमेंट से पहले मैं वहां कुछ नया करना चाहता हूं। 2019 में मेरा रिटायरमेंट होगा उससे पहले मैं कुछ अच्छा करना चाहता हूं। सभी से हाथ मिलाना चाहता हूं जिस कारण सब अच्छा हो जाए।"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications