बैकी लिंच द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को पंच मारने के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने कही बड़ी बात
WWE रॉ में आज बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने एक बार फिर से टीम बनाकर मैच लड़ा। इस बार उनका सामना पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस द आइकॉनिक्स के साथ हुआ। मैच में शार्लेट, बैकी की जीत के बाद NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर और उनकी साथी मरीना शफीर और जैस्मिन ड्यूक ने अटैक कर दिया।
Survivor Series 2019 में होने वाले लैसनर और रे मिस्टीरियो के मैच में नई शर्त जोड़ी गई
अगले हफ्ते सर्वाइवर सीरीज होगा। यहां पर रे मिस्टीरियो का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए होगा। रॉ के अंतिम एपिसोड में पॉल हेमन ने अब बड़ी शर्त इस मैच में डाल दी है। और रे मिस्टीरियो ने इस शर्त को स्वीकार भी कर लिया है।
Survivor Series 2019 में होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच में ट्रिपल एच भी ले सकते हैं हिस्सा
इस बार सर्वाइवर सीरीज में रॉ, स्मैकाडाउन और NXT तीनों ब्रांड हिस्सा लेंगे। मैच कार्ड इस पीपीवी के लिए तैयार हो चुका है। टीम रॉ(रॉलिंस, मैकइंटायर, केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे) और टीम स्मैकडाउन (रोमन रेंस,मुस्तफा अली, स्ट्रोमैन, किंग कॉर्बिन,शार्टी जी ) का मैच 5 ऑन 5 ऑन 5 मैच में NXT की टीम से होगा। NXT सुपरस्टार्स के नामों का एलान नहीं किया गया है।
WWE न्यूज: SmackDown के बड़े सुपरस्टार ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
इस समय कई सुपरस्टार्स के कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहे हैं। कई सुपरस्टार्स ने नई डील डब्लू डब्लू ई WWE के साथ साइन कर ली है। पेज और मिज ने पिछले हफ्ते ही नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब ये खबर आ रही है कि निकी क्रॉस ने WWE के साथ नई डील साइन कर ली हैं।
Royal Rumble 2020 में वापसी को लेकर सीएम पंक का बड़ा बयान
डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज में सीएम पंक ने वापसी कर ली है। उनकी वापसी का इंतजार सभी कर रहे थे। हालांकि एक्शन में वो अभी नजर नहीं आएंगे। फैंसं उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द रिंग में नजर आए।
WWE न्यूज: द शील्ड की सालगिरह पर रोमन रेंस ने किया भावुक ट्वीट
सर्वाइवर सीरीज़ 2012 में अपना डेब्यू करने वाले रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस (डीन एम्ब्रोज़ इसी साल WWE छोड़कर जा चुके हैं) ने WWE में अपने सात साल पूरे कर लिए हैं। रोमन ने द शील्ड के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह, रॉलिंस और जॉन मोक्सली तीनों ही सफलता हासिल करने के लिए भूखे थे और जब वे मेन रोस्टर में आए तो वह दुनिया पर छा जाना चाहते थे।
WWE Raw में ऑफ एयर के बाद द फीन्ड ने लड़ा स्टील केज मैच
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज को लेकर काफी सारा बिल्ड अप देखने को मिला। पिछले कुछ हफ्तों की तरह इस बार भी NXT के सुपरस्टार्स ने दखल दिया। मेन इवेंट के दौरान तीनों ब्रांड की लड़ाई देखने को मिली। जिसके बाद कैमरा बंद हुआ लेकिन उसके बाद फीन्ड का स्टील केज मैच बुक किया गया।
Survivor Series के लिए Raw और SmackDown की विमेंस टीम का एलान हुआ
डब्लू डब्लू ई (WWE) सर्वाइवर सीरीज 2019 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इस पीपीवी की खास बात ये ही रेड ब्रांड, ब्लू ब्रांड के साथ साथ NXT भी शामिल होगा। काफी सारे मुकाबलों का एलान हो चुका है। टैग टीम एलिमिनेशन मैंस मैच की टीम की घोषणा हो चुकी है। वहीं विमेंस टीम भी साफ हो गई हैं।
भारतीय मूल के सुपरस्टार को मिली हार, गंवाया WWE का बड़ा टाइटल
डब्लू डब्लू ई (WWE) में काफी सारे टाइटल हैं लेकिन इस वक्त फैंस को सबसे ज्यादा पसंद 24/7 चैंपियनशिप में आता है। ये टाइटल जबसे आया तभी से कोई ना कोई सुपरस्टार् इस पर कब्जा करते हुए दिखाई देता है । कुछ दिन पहले सिंह ब्रदर्स के समीर सिंह ने इस टाइटल को जीता था लेकिन अब उन्होंने चैंपियनशिप गंवा दी है।
ब्रॉक लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज के दूसरे WWE मैच का बड़ा एलान हुआ
UFC में अपनी धाक जमाने वाले केन वैलासकेज को WWE क्राउन ज्वेल में मौका मिला था कि वो अपने दुश्मन ब्रॉक लैसनर को ढेर कर सके लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे। क्राउन ज्वेल में मिली हार के बाद से केन वैलासकेज को टीवी पर बिल्कुल भी नहीं देखा गया। अब उनके लिए मैच एलान हो गया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं