WWE ने किया जॉन सीना और निकी बैला के रिश्ते पर बड़ा खुलासा
जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप को कुछ समय हो गया है, इन दोनों का ब्रेकअप इस साल अप्रैल में हुआ था। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ये दोनों एक बार फिर से अपने रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं WWE ने पुष्टि की है कि E! News की रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रेकअप तो हो गया है लेकिन वो फिर से एक साथ होने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान बुरी तरह रो पड़ा पूर्व चैंपियन सीएम पंक
WWEके डॉक्टर क्रिस एमन द्वारा सीएम पंक और कोल्ट कबाना पर किए गए मानहानि केस की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई। इस दौरान सीएम पंक ने खुद को कई बार डिफेंड किया।इस दौरान पंक से जब 2014 की रॉयल रंबल के बारे में पूछा गया तो वो फूट-फूट कर रोने लगे।
रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के लाइव इवेंट्स पर ना होने का कारण सामने आया
पिछले हफ्ते रॉ पर रोमन रेंस को नहीं देखा गया था जिसके कारण रॉ की रेटिंग्स को झटका लगा था। इसके अलावा स्मैकडाउन का भी वैसा ही हाल था। ब्लू ब्रांड को पसंद नहीं किया गया जबकि उसमें चैंपियन एजे स्टाइल्स को नहीं दिखाया गया था।केजसाइड सीट्स के मुताबिक ये दोनों दिग्गज सुपरस्टार अगले हफ्ते तक एक बार फिर से रिंग में वापसी कर लेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपना जन्मदिन मनाया जिसके कारण वो WWE का हिस्सा नहीं रहे पाए।
Money in the Bank में सैथ रॉलिंस करेंगे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड
मनी इन द बैंक की उलटी गिनती शुरु हो गई है। इसके लिए WWE ने एक और बड़े मैच का एलान कर दिया है। अब सैथ रॉलिंस अपने खिताब को पीपीवी में डिफेंड करने वाले हैं। रैसलमेनिया में जीत के बाद लगातार सैथ रॉलिंस अपने खिताब को डिफेंड कर रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 34 में फिन बैलर और द मिज को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर खिताब को जीता और WWE में अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया।
WWE Live Event रिजल्ट्स, 1 जून 2018, एलेक्जेंड्रिया: सैथ रॉलिंस ने जीता मैच
WWE का लाइव इवेंट एलेक्जेंड्रिया में हुआ। बिना रोमन रेंस के इस इवेंट को अच्छा रिस्पोंस मिला जबकि सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया। कुल मिलाकर चार चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। स्ट्रोमैन और लैश्ले की फिर टीम बनी। इस दौरान लैश्ले और स्ट्रोमैन का जबरदस्त मैच देखने को मिला।
SummerSlam के पहले WWE में नज़र नहीं आएंगे ब्रॉक लैसनर?
ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी अब लगभग तय हो चुकी है। जब से उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस को हराया है तब से उन्होंने WWE में अपनी वापसी नहीं की है। बैकलैश पीपीवी आया और चला गया, मनी इन द बैंक अब होने वाला है और अभी तक रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन का अता-पता नहीं है।
डेनियल ब्रायन के Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई न करने की संभावित वजह सामने आई
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक डेनियल ब्रायन इस साल होने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा नहीं होंगे। डेनियल ब्रायन को इस मुकाबले में क्वलीफाई करने के मौके मिले थे लेकिन वह इसमें जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। वहीं रैसलिंग जानकर डेव मेल्टजर का मानना है कि डेनियल ने क्वालिफाई इसलिए नहीं किया क्योंकि यह मैच उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें कि तीन हफ्ते पहले मनी इन द बैंक क्वालीफाई मुकाबले में रूसेव ने ब्रायन को हरा दिया।
ECW के दिग्गज की घर में मिली लाश, मौत की वजह पर सस्पेंस बरकरार
रैसलिंग वर्ल्ड में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है, क्योंकि एक और ECW के दिग्गज की लाश उनके घर में मिली। ECW के दिग्गज रॉकिन रेबल और उनकी पत्नी अपार्टमेंट में मृत अवस्था में मिले। CBS Philadelphia की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने तफ्तीश शुरु कर दी है कि ये मर्डर है या फिर आत्महत्या।