WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 2 मार्च 2018

Ankit

इंडिया के महाबली शेरा ने किया WWE में डेब्यू

कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि महाबली शेर यानी अमनप्रीत सिंह ने WWE के साथ करार कर लिया है।महाबली शेर पहले इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा थे लेकिन अब वो WWE मेंं परफॉर्म कर रहे हैं। भारत के महाबली शेरा ने अब अपना रास्ता रैसलिंग की सबसे बड़ी कपंनी में बना लिया है ।महाबली शेरा ने NXT के लाइव इवेंट के दौरान अपना WWE डेब्यू किया। महाबली शेरा ने होली के पर्व पर रैसलिंग का नया आगाज करते हुए भारता का नाम रौशन किया । वहीं शेरा ने होली के पर्व पर शानदार जीत भी दर्ज कर रैसलिंग के फैंस को खुशी का मौका दिया।


रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के WrestleMania मैच की वजह से टेंशन में WWE ?

रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम को हटाने की वजह बताई। जाने माने रैसलिंग पत्रकार मैल्टजर ने बताया कि WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस को लेकर चिंतित है। स्ट्रोमैन को द मिज़ के खिलाफ ना भिड़ाने की पीछे की वजह है कि कंपनी स्ट्रोमैन को बैकअप प्लान के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती हैं।


एक रात के लिए साथ लड़े अंडरटकेर और केन

Wrestleling Inc के मुताबिक अंडरटेकर और केन ने पहली बार WWE की रिंग के बाहर मैच एक साथ बतौर टीम लड़ा है। ये मैच नैक्सोविले , टेनेसी में हुआ था। ये मैच केन के कहना पर रखा गया था। केन और अंडरटेकर ने पहले भी WWE के बाहर जोड़ी बनाई है लेकिन इससे पहले ये दोनो दिग्गज कंपनी में नजर आए हैं। केन और टेकर को ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रकशन्स के नाम से भी जाना जाता है।


पॉल हेमन ने बताया कि रोमन रेंस द्वारा की गई बेइज्जती के बाद कब रिंग में नजर आएंगे लैसनर

पॉल हेमन ने लैसनर के रिंग में आने को लेकर जानकारी दी है। पॉल हेमन ने ट्वीट कर कहा, "मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और मैं अपने कॉन्ट्रैक्ट के दायित्व को अच्छे से समझते हैं। इसलिए हम लोग इस शनिवार को शिकागो के यूनाइटेड सैंटर में होने वाले लाइव इवेंट में नजर आएंगे।


WrestleMania से पहले हो सकती है सुपरस्टार जैफ हार्डी की वापसी

जैफ हार्डी को पिछले साल सिंतबर में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। इस सर्जरी के बाद बताया गया था कि जैफ को लगभग 6 से 9 महीनों के लिए रिंग से बाहर रहना होगा। जिसको देखते हुए जैफ का रैसलमेनिया का हिस्सा होना सवालों के घरे में था लेकिन जैफ ने सात महीने में कमबैक के रास्ते पर कदम रख दिया है।


पूर्व चैंपियन बिग शो का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है?

पिछले साल बिग शो ने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट पर खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी डील कंपनी के साथ फरवरी 2018 तक है। अब मार्च का महीना लग चुका है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि बिग शो अब एक फ्री एजेंट है।बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन का फिउड भले ही छोटा रहा हो लेकिन जबरदस्त रहा था। स्ट्रोमैन ने बिग शो को टॉप रोप से सुपलैक्स मारकर रिंग को तोड़ा था जबकि स्टील केज को तोड़ता हुआ पावरस्लैम भी मारा था। इन दोनों नजारों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया था।


WrestleMania 34 के लिए साशा बैंक्स के विरोधी का नाम सामने आया

इस मैच को लेकर डेव मेल्टजर ने पहली ही बता दिया था लेकिन SEScoops ने अब इस खबर को लगभग पक्का कर दिया है। अब फैंस को NXT की पूर्व रैसलर्स का मैच देखने को मिल जाएगा। साशा बैंक्स का नाम अभी WWE के विमेंस डीवजन में सबसे बड़ा है। अगर देखा जाए तो NXT से बैंक्स, बेकी लिंच, और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस का रिवोल्यूशन शुरु किया था।


WrestleMania 34 में साशा बैंक्स और बेली के पास इतिहास रचने का शानदार मौका

पिछले कुछ महीनों से लग रहा है कि साशा बैंक्स और बेली के बीच दुश्मनी होगी। एलिमिनेशन चैंबर मैच के दौरान साशा द्वारा बेली पर किए गए अटैक के बाद ये बात साबित हो गई है कि रैसलमेनिया 34 में इन दोनों के बीच मैच होगा। अगर साशा बैंक्स और बेली के बीच रैसलमेनिया मैच होता है, तो दोनों ही सुपरस्टार्स एतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेंगी।


WrestleMania 34 में असुका की स्ट्रीक को तोड़ना चाहती हूं: शार्लेट

WWE स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर हाल ही में एक शो Conversations With Maria Menounos पर नजर आईँ। द क्वीन ने बताया कि न्यू ओरलिंस में होने वाले रैसलमेनिया 34 में वो किनके खिलाफ मैच लड़ना चाहती हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications