The Shield’s Final Chapter रिजल्ट्स: 21 अप्रैल, 2019
डीन एम्ब्रोज़ अप्रैल के बाद से WWE का हिस्सा नहीं होंगे, इस बारे में ज्यादातर WWE फैंस को पूरी जानकारी है। कंपनी द्वारा डीन एम्ब्रोज़ को अच्छी विदाई देने के लिए एक खास लाइव इवेंट का आयोजन किया गया। और इस लाइव इवेंट को The Shield’s Final Chapter नाम दिया गया। इस इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ आखिरी बार एक साथ लड़ते हुए नजर आए और उन्होंने अपने आखिरी ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत भी हासिल की।
WWE न्यूज़: शील्ड के आखिरी मैच को लेकर डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने यंग ने दी प्रतिक्रिया
डीन एम्ब्रोज़ को WWE से विदाई देने के लिए कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट The Shield’s Final Chapter का आयोजन किया, जिसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने आखिरी बार WWE में एक साथ मैच लड़ा। डीन के जाने से लोग दुखी हैं और उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं और इसी कड़ी में डीन की पत्नी रैने यंग का नाम भी जुड़ गया है।
WWE न्यूज़: "मुझे कोई खरीद नहीं सकता"
रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की टीम जिसे 'द शील्ड' के नाम से जाना जाता है। यह टीम पिछले सप्ताह अपना अंतिम रूप ले चुकी है। एम्ब्रोज़ ने WWE छोड़ने का फैसला ले लिया है और उन्होंने WWE को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो WWE छोड़ने के बाद क्या करेंगे।
पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस के कारण WWE पर निकाली भड़ास
WWE ने हाल में इंस्टाग्राम पर लोगों की राय मांगी है कि रोमन रेंस का अगला मैच किस रैसलर से होना चाहिए। लेकिन सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन इससे बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। इस पोल में रोमन रेंस के अगले मैच के बारे में फैंस की राय मांगी गई , जिसमें रैंडी ऑर्टन का नाम दूर-दूर तक शामिल नहीं किया गया।
पूर्व चैंपियन ने WWE छोड़ने के बाद फैंस को दिया भावुक संदेश
हाल में ही AEW के Double or Nothing में कोडी रोड्स के ओप्पोनेंट के रूप में उनके बड़े भाई गोल्डस्ट की घोषणा की । इस घोषणा के बाद ये लगभग पक्का हो गया था कि गोल्डस्ट ने WWE को छोड़ दिया है। वहीं अब आधिकारिक रूप से भी इस बात की घोषणा कर दी गई है कि गोल्डस्ट ने WWE को छोड़ दिया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं