WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 22 मार्च, 2019

Enter caption

Ad

WWE न्यूज: अंडरटेकर की वापसी की तारीख सामने आई?

इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा अंडरटेकर होंगे या नहीं ये किसी को नहीं पता है। लेकिन इस साल एक बड़े पीपीवी के लिए उनकी बुकिंग कर दी गई है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के अनुसार सऊदी अरब में होने वाले पीपीवी का हिस्सा अंडरटेकर होंगे।डैडमैन के WWE स्टेटस के बारे में अभी किसी को कुछ भी नहीं पता है। सोशल मीडिया पर भी कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट की बात करें तो अंडरटेकर से नाराज विंस मैकमैहन चल रहे है। इसलिए उन्हें विंस अब लाना नहीं चाहते है।


WWE न्यूज: WrestleMania 35 में होने वाले बड़े मैच में बदलाव करेगा WWE

इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने एक बड़ा एलान किया। उन्होंने रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी का नाम फैंस को सामने रखा। बैरन कॉर्बिन के साथ उनका अंतिम मैच रैसलमेनिया में होगा। इसके बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे। हालांकि इनके बीच मैच होने से फैंस ज्यादा खुश नहीं है। फैंस ने इस बात की कंप्लेन की है वो इस तरीके का मैच नहीं चाहते है। कर्ट एंगल ज्यादा डिजर्व करते है। कर्ट एंगल की पत्नी ने ट्विटर में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।


WWE न्यूज: WWE ने WrestleMania 35 में सैथ रॉलिंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने के 5 कारण शेयर किए

WWE ने हाल ही में अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक आर्टिकल डाला है। जिसमें रैसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल टाइटल के बारे में बात की है। इस आर्टिकल में पांच कारण दिए है जिनसे रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस लैसनर को हरा देंगे।


WWE न्यूज: रोमन रेंस के बचपन की अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई

WWE.com पर हाल ही में WWE यूनिवर्स के लोकप्रिय स्टार्स की तस्वीर पोस्ट की। इस लिस्ट में रोमन रेंस, कोफी किंग्स्टन, बेली और जॉनी गर्गानो जैसे स्टार्स शामिल हैं।हमने हमेशा अपने पसंदीदा स्टार को उसी रूप में देखा है जैसे वो टेलीविज़न पर दिखते हैं या फिर जैसा उन्हें दर्शकों के सामने दिखाया जाता है। लेकिन इन स्टार्स के बचपन की तस्वीर देखने लायक है क्योंकि इस समय ये वो स्टार्स नहीं थे जो आज हैं।


WWE न्यूज: अगले हफ्ते Raw में कर्ट एंगल फिर से करेंगे बड़ा एलान

कर्ट एंगल को हम एक लम्बे समय से काम करते देखते आ रहे हैं लेकिन अब रैसलमेनिया 35 में वो अपने रैसलिंग करियर को अलविदा कहते हुए संन्यास ले लेंगे। पिछले हफ्ते के शो में कर्ट एंगल ने खुलासा किया कि वो अपना आखिरी मैच बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ेंगे।बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ने के फैसले पर कर्ट एंगल की आलोचना भी हुई है। इसके बाद कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में अपनी तैयारी की जानकारी देंगे।


WWE न्यूज़: "अगर अंडरटेकर के साथ फाइट हो तो अपने रिटायरमेंट के बावजूद रिंग में उतरने को तैयार हूं"

स्टिंग एक ऐसे रैसलर जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग (WCW) हांसिल की और उसे एक नई पहचान दिलाई, इन्हें TNA का पहला हाल ऑफ़ फेम बनाया गया और कंपनी के लिए एक बेहद मूल्यवान रैसलर स्टिंग अपने आखिरी मैच के लिए रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं।


WWE न्यूज: WrestleMania 35 में कुछ मैच किए जाएंगे कैंसल?

रैसलमेनिया 35 को अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। ये काफी लंबा पीपीवी होने वाला है। इस पीपीवी में शायद 17 मैच इस बार होेंगे। इस बात का अनुमान काफी पहले से लगाया जा रहा है।लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक अब WWE शो को ज्यादा लंबा नहीं ले जाना चाहता है। जिस कारण कुछ मैच इस पीपीवी से हटाए भी जा सकते है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications