यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने जॉन सीना को पछाड़ा, बने नंबर 1
WWE में पिछले कई सालों से मर्चेंडाइज़ की बिक्री के मामले में जॉन सीना के आसपास भी कोई नहीं पहुंच पाता था। लेकिन अब कंपनी के सबसे बड़े फेस रोमन रेंस ने जॉन सीना को मर्चेंडाइज़ सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मर्चेंडाइज़ में टी-शर्ट, शॉर्ट्स, जैकेट, रिंग गीयर, कैप, कप, पोस्टर जैसी सुपरस्टार्स की कई सारी चीज़ें शामिल होती हैं। इससे साफ होता है कि दुनिया भर में रोमन रेंस कितने बड़े सुपरस्टार हैं, भले ही हार्डकोर फैंस उन्हें नापसंद करें।
अप्रैल महीने के बाद हुआ WWE SmackDown को सबसे बड़ा फायदा
रॉ के साथ-साथ स्मैकडाउन व्यूवरशिप की भारी कमी से लंबे समय से जूझ रहा है। लेकिन समरस्लैम के बाद रॉ और स्मैकडाउन दोनों के लिए अच्छी खबर सामने आई। रॉ की व्यूवरशिप का आंकड़ा समरस्लैम के बाद 3 मिलियन पार गया वहीं स्मैकडाउन भी अप्रैल महीने के बाद सबसे ज्यादा देखा गया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन का खास साथी देगा द शील्ड के खिलाफ लड़ने में उनका साथ ?
मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए समरस्लैम वीकेंड काफी बेकार साबित हुआ। समरस्लैम और उसके बाद अगले दिन स्ट्रोमैन की पिटाई हुई और उनके हाथ से चैंपियन बनने का सुनहरा मौका चला गया। रॉ के मेन इवेंट मैच के बाद डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को मारा और फैंस को महीनों के बाद द शील्ड देखने को मिली।
ब्रॉक लैसनर द्वारा वजन घटाने की वजह की जानकारी सामने आई
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की हालिया रिपोर्ट में ब्रॉक लैसनर के वजन घटाने की संभावित वजह के बारे में जानकारी दी गई है। काफी सारे रैसलिंग फैंस का मानना है कि ब्रॉक लैसनर का वजन कम हुआ है और समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ हुए टाइटल मैच के दौरान इसकी झलक देखने को मिली।
द शील्ड के असली प्लान का हुआ खुलासा
केज साइट शीट्स के अनुसार डीन एंब्रोज जब इंजर्ड हुए थे, उस समय जो प्लान शील्ड के लिए था वो अब आगे बढ़ेगा। शील्ड को लगातार पुश मिलता रहेगा। पिछले साल भी शील्ड का रीयूनियन हुआ था। WWE यूनिवर्स को इससे काफी खुशी मिली। लेकिन पहले रोमन रेंस बीमार पड़ गए और बाद में डीन एंब्रोड इंजरी के कारण बाहर हो गया। शील्ड रीयूनियन उस समय सफल नहीं हो पाया था। WWE डीन एंब्रोज की वापसी का इंतजार कर रहा था। शील्ड के पास ही अभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है। तीनों के लिए पहले का प्लान अभी भी लागू होगा और लगातार इन्हें पुश मिलता रहेगा।
WWE Raw में होने वाले द शील्ड के मैच की घोषणा
रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, द शील्ड को 15 अक्टूबर को फिलाडेल्फिया में होने वाली रॉ में ट्रिपल थ्रैट मैच में हिस्सा लेना है। रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस का मुकाबला डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। एडवर्टाइज़ किए गए मैच से पता नहीं चल पाया है कि ये मेन शो में होगा या फिर रॉ खत्म होने के बाद डार्क मैच के रूप में होगा।
WrestleMAnia 35 में होने वाले संभावित मैच में बदलाव
रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के मैच की उम्मीद फैंस लगा रहे है। लेकिन इस मैच में पानी फिर सकता है। केजसाइट शीट्स की रिपोर्ट के अनुसार ये मैच नहीं भी हो सकता है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी कोई सामने नहीं आई है। इसके बारे में उसी वक्त विचार किया जा सकता है।