WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 25 अक्टूबर 2017

Ankit

मैं ब्रॉक लैसनर का सबसे बुरा सपना हूं: जिंदर महल

WWE सर्वाइवर सीरीज

के लिए बड़ा एलान हो चुका है। जिंदर महल के चैलेंज को ब्रॉक लैसनर ने रॉ में स्वीकार कर लिया है और अब उनका सामना जिंदर के साथ सर्वाइवर सीरीज़ में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच में होगा।


रोमन रेंस की वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आई

जैसा की सभी को पता है कि वायरल होने के कारण रोमन रेंस को टीएलसी पीपीवी छोड़ना पड़ा था। यहां पर उनकी जगह कर्ट एंगल आए थे। लगातार उनके बारे में कई रिपोर्ट में कई बातें सामने आ रही हैं। Ryan Satin of Pro Wrestling Sheet के रिपोर्ट में अब ये कहा गया है कि रोमन रेंस लंबे वक्त के लिए एक्शन से दूर रह सकते हैं।


Raw सुपरस्टार्स द्वारा SmackDown पर अटैक करने की तारीख लगभग सामने आई

सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है, इस पीपीवी में स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स का सामना रेड ब्रांड के खिलाफ होगा। TLC के बाद हुई रॉ में ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स ने शेन मैकमैहन के साथ एंट्री और पूरे रॉ रोस्टर पर अटैक किया। स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने कर्ट एंगल को पकड़ा और शेन ने उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी।


ब्रॉक लैसनर द्वारा जिंदर महल का चैलेंज स्वीकारने के बाद Raw की व्यूवरशिप में इज़ाफा

अमेरिका में NFL (नेशनल फुटबॉल लीग) का सीजन चल रहा है। इस कारण WWE को व्यूवरशिप में गिरावट का सामना करना पड़ा है। पिछले हफ्ते WWE की व्यूवरशिप जून महीने के बाद से सबसे कम रही।


SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

भले ही सर्वाइवर सीरीज के लिए मंडे नाइट रॉ में कई बिल्ड अप दिखाए गए लेकिन ब्लू ब्रांड में ज्यादा कुछ ऐसा नहीं हुआ। वहीं डार्क मैच भी स्मैकडाउन में काफी शानदार हुआ।


TLC पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगी चोट पर बड़ी जानकारी सामने आई

इस बार की मंडे नाइट में माइकल कोल ने मैचों को एलान करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट के बारे में भी ज्रिक किया। बताया जा रहा है कि उनको हाथ में चोट लगी है।


शेन मैकमैहन ने SmackDown सुपरस्टार्स को लेकर Raw पर अटैक करने की वजह का खुलासा किया

रॉ में जो हुआ वो सभी ने देखा। रॉ के पूरे एरीन में अंत में शेन मैकमैहन और उनकी टीम ने कब्जा कर लिया। रॉ के लॉकर रूम में जाकर सभी सुपरस्टार्स की जमकर धुनाई की। सुपरस्टार्स ने कर्ट एंगल को भी नहीं बख्शा। अंतिम सैगमेंट में ये सब हुआ। शेन मैकमैहन ने कर्ट एंगल को सर्वाइवर सीरीज के लिए धमकी भी दी।


Raw सुपरस्टार्स पर किए गए अटैक के बाद शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन में बड़ा विवाद ?

रॉ में शेन मैकमैहन ने दिखाया कि वो सर्वाइवर सीरीज को कितनी गंभारता से ले रहे हैं और उसके लिए पूरे स्मैकडाउन रोस्टर ने रॉ के सुपरस्टार्स के ऊपर अटैक कर दिया था। शेेन मैकमैहन ने पूरी तरह तानाशाही यहां पर दिखाई।


"कर्ट एंगल के साथ रिंग में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात और इसके लिए उन्हें धन्यवाद"

टीएलसी पीपीवी में शील्ड के तीसरे सदस्य के तौर पर सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का साथ कर्ट एंगल ने दिया था। रोमन रेंस बीमार होने की वजह से बाहर हो गए थे। यहां पर इन तीनों ने शानदार काम किया और जीत हासिल की। इसके बाद अब रिंग में कर्ट एंगल के साथ करने को लेकर सैथ रॉलिंस ने एक शानदार ट्वीट किया हैं।


Survivor Series के लिए टीम स्मैकडाउन के पहले सदस्य बने रैंडी ऑर्टन

सर्वाइवर सीरीज

में स्मैकडाउन लाइव की टीम में जगह बनाने वाले रैंडी ऑर्टन पहले सदस्य बने। उन्होंने आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड के मेन इवेंट में सैमी जेन को मात दी।


Survivor Series में स्मैकडाउन विमेंस टीम की कप्तान बनने के बाद बैकी लिंच की प्रतिक्रिया सामने आई

WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज है और इस बार यह पीपीवी बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस बार साफ तौर पर मुकाबला स्मैकडाउन और रॉ रोस्टर के बीच होने वाला है।


केविन ओवंस की पत्नी ने उनके WWE टूर को बीच में छोड़ने की वजह बताई

केविन ओवंस अभी कुछ वक्त से रैसलिंग एक्शन से दूर है, साउथ अमेरिका दौरे के दौरान उन्हें घर जाना पड़ा था। जिसके बाद से काफी लोगों को केविन ओवंस की चिंता होने लगी। हालांकि ओवंस ने अपने फैंस को सपोर्ट करने का धन्यवाद दिया, वहीं अब ओवंस की पत्नी भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications