WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 26 जुलाई, 2018

Ankit

मुझे ब्रॉक लैसनर के WWE में आने या ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ता: एजे स्टाइल्स

WWE में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े चैंपियन हैं लेकिन दोनों में ही जमीन आसमान का फर्क है। एजे स्टाइल्स हर हफ्ते स्मैकडाउन में नजर आते हैं और लगभग सभी लाइव इवेंट्स में अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर हैं, जो महीनों-महीनों तक WWE से गायब रहते हैं।


WWE में जल्द हो सकती है दिग्गज द रॉक की वापसी

केजसाइज सीट्स के मुताबिक द रॉक फिर से रैसलिंग के लिए रिंग में उतर सकते हैं क्योंकि द रॉ के लिए रैसलमेनिया 35 में मैच बुक किया जा सकता है। अगर ग्रैंड स्टेज पर मैच तय किया जाता है तो जायज बात है कि द रॉक अब WWE में आते रहेंगे।8 बार के पूर्व WWE चैंपियन लंबे समय से रैसलिंग से दूर है, लेकिन कभी कभी वो अपनी दस्तक WWE में देते रहते हैं। रैसलमेनिया 32 के दौरान द रॉक ने एरिक रोवन को कुल 6 सैकेंड में मात दी थी।


अपने रैसलिंग करियर को WWE में ही खत्म करना चाहता हूं: रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो का नाम सुनते ही रैसलिंग फैंस के जहन में अलग-अलग तरह के मास्क और 619 फिनिशिंग मूव आता है। मिस्टीरियो फिलहाल WWE का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि वो जल्द ही WWE में दिखेंगे।


इस हफ्ते Raw से ज्यादा बेहतर साबित हुई SmackDown

इस हफ्ते की स्मैकडाउन का आखिरी सैममेंट मिज, मरिस और डेनियल ब्रायन के बीच देखने को मिला। जिसका फायदा ब्लू ब्रांड को हुआ और इनकी व्यूअरशिप में इजाफा हो गया। इस हफ्ते स्मैकडाउन को 2.340 मिलियन व्यूअर्स मिले जो 2% का फायदा है। स्मैकडाउन को 2.293 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जो एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुई थी।


WWE के ऐतिसाहिक विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन में हिससा लेना चाहती हैं रैने यंग

रैने यंग ने हाल ही में WWE एवोल्यूशन पीपीवी के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी साथ ही विमेंस के इस ऐतिहासिक पीपीवी में काम करने की इच्छा जाहिर की हैं। रैने यंग WWE की स्टार ब्रॉडकास्टर हैं, पिछले पांच सालों से रैने यंग ने WWE को कई सारे अच्छे शो के साथ अच्छी कमेंट्री दी है। रैने यंग ने NXT में रहते हुए कई सारे विमेंस मैच की घोषणाएं की हैं।


10 मूव्स जिनकी वजह से ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा

ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ साथ UFC में भी काफी नाम कमाया है। ब्रॉक लैसनर ने 2000 में WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन उसके बाद से कई डार्क मैच में उन्होंने हिस्सा लिया 18 मार्च 2002 का लैसनर टीवी पर डेब्यू किया। इसके बाद लैसनर ने अपनी ताकत से कई सुपरस्टार्स को ढेर किया और चैंपियन बने। हालांकि 2003 और 2004 के वक्त गोल्डबर्ग के फिउड को काफी पंसद किया गया। गोल्डबर्ग के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद लैसनर ने कंपनी को छोड़ दिया।


WWE का बड़ा विलन सुपरस्टार बना नया चैंपियन

WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ा सरप्राइज़ लेकर आया। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि NXT चैंपियन को हार का सामना करना पड़ेगा। इस बार के शो में कुल मिलाकर 3 मैच हुए जबकि NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई।


WWE से निकाले गए जेम्स एल्सवर्थ ने बयान जारी किया

मनी इन द बैंक के दौरान WWE में वापसी करने वाले जेम्स एल्सवर्थ की WWE से एक बार फिर छुट्टी कर दी गई है। स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने इस हफ्ते शो के दौरान जेम्स को कंपनी से बाहर किया। जेम्स एल्सवर्थ ने शो में पेज की बेइज्जती की थी, इस वजह से उन पर गाज गिरी। WWE द्वारा निकाले जाने के बाद जेम्स एल्सवर्थ ने ट्विटर के जरिए बयान जारी किया और फैंस से #RehireEllsworth हैशटैग यूज़ करने को कहा, ताकि स्मैकडाउन में उनको फिर से जॉब मिल सके।