WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 26 जून, 2018

Raw में बॉबी लैश्ले के साथ हुई बहस के बाद रोमन रेंस ने क्या कहा ?

Ad

रोमन रेंस ने रॉ खत्म होने के बाद ट्विटर के जरिए बॉबी लैश्ले पर निशाना साधते हुए अपनी बात कहते हुए लिखा, "यूनिवर्सल चैंपियनशिप से अपनी आंखें हटा लो, तुम हार सकते हो। मुझे पता है मैं कहां जा रहा हूं और मुझे क्या चाहिए #MyYard #Raw #B2R


WWE Raw में हुई 3 बड़ी गलतियां

एक्सट्रीम रूल्स को होने में करीब 3 हफ्ते का समय है और रॉ में इसका बिल्डअप देखने को मिल रहा है। इस बार की रॉ का लाइव प्रसारण अमेरिका के सैन डिएगो शहर से हुआ। रॉ 3 घंटे का शो होता है, जोकि पूरी तरह से लाइव होता है। सुपरस्टार्स रिंग के अंदर और बाहर परफॉर्म करते हैं, ऐसे में कैमरे पर गलतियां होना लाज़मी है।


WWE 2K19 के लिए रे मिस्टीरियो के नाम की घोषणा

2K गेम्स कंपनी के साथ मिलकर WWE हर साल एक नया गेम लेकर आती है, जिसके लिए WWE के अलग-अलग सुपरस्टार को कवर पर लाया जाता है। इस बार के 2K19 गेम के कवर सुपरस्टार के रूप में एजे स्टाइल्स को चुना है। WWE द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए एलान किया है कि गेम के रिलीज़ होने से पहले ऑर्डर करने पर फैंस को रे मिस्टीरियो का कैरेक्टर मुफ्त मिलेगा।


WWE Hell In A Cell में होने वाले रोमन रेंस और स्टाइल्स के मैचों की संभावित जानकारी

ABC KSAT की रिपोर्ट के मुताबिक, हैल इन ए सैल के लिए 2 संभावित मैचों की जानकारी सामने आई है। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस, केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और समोआ जो के मैच होंगे। हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन समरस्लैम के बाद 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होगा।


1 महीने का सस्पेंशन खत्म होने से पहले ही वापिस आ सकती हैं रोंडा राउज़ी

WWE सुपरस्टार और पूर्व UFC बैंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन रोंडा राउज़ी रॉ से सस्पेंड चल रही हैं। कर्ट एंगल ने उन्हें 1 महीने के लिए सस्पेंड किया था। Cageside Seats की रिपोर्ट की मानें तो रोंडा राउज़ी सस्पेंशन खत्म होने से पहले ही WWE रिंग में वापसी कर सकती हैं। अफवाहों के अनुसार, रोंडा राउज़ी एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकती हैं। एक्सट्रीम रूल्स में एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच होगा। एक्सट्रीम रूल्स तक राउडी के सस्पेंशन को 30 दिन पूरे नहीं होंगे।


WWE द्वारा कराए जाने वाले 32 रैसलरों के टूर्नामेंट की घोषणा

WWE ने ये घोषणा कर दी कि 'मे यंग क्लासिक 2018' इस साल 8 अगस्त (बुधवार) और 9 अगस्त (गुरूवार) को USA के ओरलैंडो के फुल सेल में होगा।


Raw के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार हुई। ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट एंगल और कॉर्बिन मिलकर कुछ बड़ा एलान करने वाले थे कि रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले वहां आ गए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को खुद से बेहतर बताया और कर्ट से लैसनर के खिलाफ मैच की मांग की। जिसके बाद द रिवाइवल ने आकर एक बार फिर से लैश्ले और रोमन रेंस को चैलेंज किया। वहीं मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ का मैच हुआ जबकि कैमरा बंद होने के बाद चार बड़े सुपरस्टार का मैच हुआ।


Extreme Rules में होना वाला रोमन रेंस का मैच हुआ रद्द

इसके बाद रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले की जुबानी जंग देखने को मिली। जिसमें दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैच मांगने लगे। एक बार फिर से कर्ट ने हालतों को देखते हुए लगभग ये तय कर दिया कि एकस्ट्रीम रुल्स लैश्ले और रेंस का मैच हो सकता है। वहीं रोमन रेंस ने अब अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।


Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications