WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 3 अगस्त, 2018

Ankit

रोमन रेंस पर फिर साधा NJPW के सुपरस्टार ने निशाना, उड़ाया तगड़ा मजाक

न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सुपरस्टार टामा टोंगा और WWE टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस के बीच कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर बहस हो रही है।टामा टोंगा इस वक्त G1 Climax 28 पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन बिग डॉग पर उन्होंने NJPW में चल रहे 20 मैन टूर्नामेंट के दौरान एक तगड़ा मजाक कर दिया है।


डीन एंब्रोज की वापसी से जुड़ी बड़ी खबर

काफी लंबे टाइम से डीन एंब्रोज का इंतजार फैंस कर रहे है। काफी लंबा समय अब उन्हें बाहर रहे हो चुका है। केज साइट शीट्स के अनुसार डीन एंब्रोज इंजरी के बाद अब समरस्लैम 2018 में वापसी करेंगे। हालांकि इसके अलावा और कोई जानकारी इसमें नहीं दी गई है। इसके अलावा एक अफवाह ये भी सामने आई है कि वो रॉ में पहले वापसी करेंगे।


रिंग में आने के बाद मुझे फैंस के "बू" से कोई फर्क नहीं पड़ता: रोमन रेंस

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त ) को होने वाली समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ने वाले हैं। समरस्लैम पीपीवी न्यू यॉर्क के बार्कलेज सेंटर में होगा।रोमन रेंस ने रॉ के एपिसोड में बॉबी लैश्ले को हराने के बाद समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ नंबर वन कंटेंडरशिप जीती थी । वहीं इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने रॉ में दस्तक तो दी लेकिन पॉल हेमन को काफी बातें सुनाई।


WWE के पूर्व चैंपियन रे मिस्टीरियो की वापसी की तारीख आई लगभग सामने आई

रे मिस्टीरियो ने इस साल रॉयल रंबल में दस्तक दी थी, जिसके बाद से मिस्टीरियो की वापसी के लिए बातें सामने आने लगी। उसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में शिरकत करते हुए मिस्टीरियो ने अपनी वापसी की बातों को सही साबित किया। मिस्टीरियो लगभग अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं बस कुछ शर्तों पर बातें अटकी हुई हैं।


SummerSlam में अंडरटेकर के मैच को लेकर बड़ा अपडेट

ये अफवाहें काफी दिनों से चल रही है कि समरस्लैम में जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच होगा। रैसलमेनिया 34 में इन दोनों का मैच हुआ था। और अब दोबारा रीमैच होगा। फैंस भी ये चाहते है।केजसाइट शीट्स के अनुसार इस मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मैच के होने की उम्मीदें अब बहुत कम है।


ब्रॉक लैसनर ने WWE और UFC से की स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट की मांग

पिछले कुछ हफ्तों से ये अफवाहें सामने आ रही है कि ब्रॉक लैसनर अब समरस्लैम के बाद WWE छोड़ देंगे क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म इसके बाद हो जाएगा। ये अफवाहें तब सच साबित हुई जब उनका UFC में जाना कंफर्म हुआ। डेनियल के साथ फ्यूचर में उनका मुकाबला होगा।


लैसनर से हारने के बाद रोमन रेंस को होगा बड़ा नुकसान?

समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस ने कमर कस ली है। पिछले पांच महीने में ये तीसरी बार होगा जब रोमन रेंस और लैसनर का मुकाबला होगा। हमेशा लैसनर ने रोमन रेंस को हराया है।रैसलमेनिया में सभी ने लगभग ये मान लिया था कि रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। लेकिन लैसनर ने जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया। इसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज मैच में भी रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था।


WWE 205 Live के सुपरस्टार मुस्तफा अली को किया गया अस्पताल में भर्ती

Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्ट्ज़र के मुताबिक WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी तक उनके अस्पताल में भर्ती होने की वजह सामने नहीं आई हैं।पाकिस्तानी मूल के इस अमेरिकी रैसलर ने जुलाई 2016 को WWE के क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर कंपनी में अपना डेब्यू किया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications