WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 30 नवंबर, 2018

Enter caption

Ad

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी में शामिल होने भारत आ सकते हैं द रॉक

बॉलीवुड में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी मंगेतर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में 2 दिसंबर को होगी।इस बीच प्रियंका और निक जोनस शादी के लिए उमैद भवन पैलेस पहुंच चुके हैं जहां उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं।


WWE न्यूज़: 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना को मिला बड़ा अवॉर्ड

जॉन सीना अब एक ग्लोबल सुपरस्टार बन चुके हैं। उन्हें रिंग के अलावा बाहर के कामों में बेहतरीन योगदान के लिए भी जाना जाता है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने 2018 के मोहम्मद अली लैगेसी अवॉर्ड के लिए चुना है।द लीडर ऑफ सीनेशन, द फ्रैंचाइज़ प्लेयर जैसे कई नामों से मशहूर जॉन सीना को सामाजिक कार्यों में अपने योगदान के लिए इस बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा। सीना ने अपने करियर में 600 से ज्यादा 'मेक ए विश' के लिए बच्चों की विश पूरी की है। दुनिया के किसी भी शख्स ने जॉन सीना से ज्यादा विश को पूरा नहीं किया है। इसके अलावा जॉन सीना कैंसर की जागरुकता के लिए भी काम करते हैं।


WWE न्यूज: ब्रॉन स्ट्रोमैन की सर्जरी के बाद Raw में वापसी की तारीख सामने आई

PWinsider के माइक जॉनसन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉन स्ट्रोमैन टैक्सस में अगले हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आ सकते हैं। वो किसी के साथ मैच लड़ते नहीं बल्कि वीडियो या फिर सामने आकर चोट पर अपडेट दे सकते हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में कहा जा रहा था कि वो 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को होने वाले WWE के TLC पे पर व्यू में नज़र नहीं आ पाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कई रिप्लेसमेंट भी इस मैच के लिए खोजे जा रहे होंगे ताकि उनकी जगह की भरपाई की जा सके और इसमें ब्रे वायट का नाम सबसे ऊपर था।\


WWE न्यूज़: रोमन रेंस के कैंसर की वजह से चैंपियन नहीं बन पाए इलायस

पिछले महीने रोमन रेंस को कैंसर होने की खबर सामने आई। द बिग डॉग ने रॉ में आकर बताया कि उन्हें 11 साल बाद फिर से कैंसर (ल्यूकीमिया) हो गया है। रोमन रेंस की हुई बीमारी की वजह से उसी एपिसोड में WWE को कई सारे बड़े बदलाव करने पड़े। रोमन रेंस इस समय रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, कई कहानियां उनकी इर्द-गिर्द ही घूम रही थी। ऐसे में उनके जाने की स्थिति में बहुत सारी चीज़ों पर प्रभाव पड़ रहा है।रोमन रेंस के WWE छोड़कर जाने के बाद स्टोरीलाइन से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है। रैसल वोट्स के मुताबिक, इलायस WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने वाले थे। लेकिन रोमन रेंस के जाने की वजह से उन्हें फेस बना दिया गया और उनके हाथों से चैंपियन बनने का बड़ा मौका चला गया। इलायस को उसी रॉ एपिसोड में हील से फेस बनाया गया था।


WWE न्यूज़: बतिस्ता ने बताया कि किस रैसलर की वजह से उनका करियर अच्छा बन पाया

WWE लैजेंड बतिस्ता काफी मुखर स्वभाव के इंसान हैं। वो किसी भी बात को कहने से नहीं झिझकते। जिन लोगों की वजह से बतिस्ता की जिंदगी अच्छी हुई, वो उनकी तारीफ करने में जरा भी पीछे नहीं रखते। हॉलीवुड सुपरस्टार बतिस्ता ने ट्विटर पर रैसलिंग लैजेंड डेव फिनले की तारीफ की।ट्विटर पर एक यूज़र ने साल 2006 के मैच की वीडियो हाइलाइट्स शेयर की हुई थी, इस मैच में बतिस्ता ने फिनले और बुकर टी के खिलाफ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस वीडियो को देखकर बतिस्ता ने फिनले की तारीफ करते हुए लिखा, "लोग कभी समझ नहीं पाएंगे कि फिनले कितने महान थे और वो आपको कभी इस बारे में नहीं बताएंगे। यही चीज उन्हें और भी महान बनाती है। फिनले ने मेरे करियर की दिशा बदली थी।"


WWE न्यूज:स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच कराने की वजह सामने आई

डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का कारण बताया कि आखिर क्यों इसे ट्रिपल थ्रैट मैच बनाया गया। जबकि बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर पहले से काफी मजबूत हैं। रिपोर्ट में ये बताया गया है कि किसी भी कंप्रोमाइज के जरिए ये मैच खत्म ना हो इसलिए असुका को इस मैच में शामिल किया गया है। मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये बात भी कही कि शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच अगले साल रोंडा राउजी का मुकाबला रैसलमेनिया में कर सकती हैं। बैकी लिंच इंजर्ड है फिर भी उन्हें इस मैच में शामिल किया है क्योंकि वो अब क्लीयर है। WWE के डॉक्टर जब किसी सुपरस्टार को क्लीयर बता देते है तो इसका सीधा-सीधा मतलब होता है कि वो अब फाइट कर सकते है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications