ब्रॉक लैसनर ने अपना "आखिरी" WWE लाइव इवेंट मैच लड़ा, दो दिग्गजों को 4 मिनट में चटाई धूल
ब्रॉक लैसनर का नाम सुनते ही फैंस के दिल में खुशी आ जाती है। लेकिन इस बार थोड़ा बहुत दुख फैंस को हुआ। बोस्टन में 30 मार्च को हुए रॉ के लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने मुकाबला लड़ा। उन्होंने केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। 2 मिनट के अंदर ही उन्होंने मैच को खत्म कर दिया।
सीएम पंक के WWE में वापसी ना करने की वजह पॉल हेमन ने बताई
सीएम पंक की वापसी के बारेे में पॉल हेमन ने कहा कि,"मुझे नहीं लगता कि सीएम पंक अभी WWE में वापसी के बारे में सोच रहे होंगे। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अभी नहीं आना चाहिए। उनका पूरा फोकस अभी UFC में है और उन्हें अपना फोकस वहीं रखना चाहिए। ये मैटर कोई पैसे का नहीं है। ये मैटर ड्रीम को सच करने का है। वो एक अच्छा UFC फाइटर बनना चाहते है। अभी वो WWE के बारे में कतई नहीं सोच रहे होंगे और ना ही सोचना चाहिए। क्योंकि मैं ये नहीं कह सकता कि अब WWE उनके लिए कितना अच्छा रहेगा। क्या वो यहां प्रोडैक्टिव होंगे या नहीं। उन्हें अभी बिल्कुल WWE में नहीं आना चाहिए।"
WWE लाइव इवेंट के दौरान चोटिल हुए सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। बोस्टन में हुए लाइव इवेंट में वो चोटिल हो गए। दरअसल ब्रॉक लैसनर, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए ट्रिपल थ्र्रैट मैच था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की, ये ब्रॉक लैसनर का अंतिम लाइव इवेंट था। मैच के दौरान शेमस और सिजेरो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया। हालांकि स्ट्रोमैन ने बाद में जवाब देते हुए दोनों के पीटा। मैच के बाद स्ट्रोमैन थोड़ा बहुत परेशानी में नजर आए। वो लंगड़ाते हुए चल रहे थे। एक बार तो वो गिर भी गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना पांव भी पकड़ा हुआ था। शेमस और सिजेरो ने उनके पांव पर ही अटैक किया था। हालांकि इस बात का पुख्ता नहीं है कि उन्हें चोट लगी है या नहीं। लेकिन रैंप पर वो बुरी हालत में अंदर गए। ऐसा पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को नहीं देखा। इससे कहीं ना कहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके पांव में चोट लग गई