WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 4 फरवरी 2018

Ankit

सीएम पंक ने जल्द वापसी के दिए संकेत

Ad

सीएम पंक को रैसलिंग और WWE इतिहास का करिश्माई रैसलर कहा जा सकता है। एक ऐसा रैसलर जिसकी मुखरता ने उन्हें WWEमैनेंजमेंट की आंखों की किरकिरी और फैंस का चहेता सुपरस्टार बना दिया। 4 साल पहले रॉयल रम्बल के बाद सीएम पंक कंपनी छोड़कर चले गए और आज तक एरीना में फैंस उनके नाम के चैंट्स लगा रहे हैं। वो फिलहाल UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं।


पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक ने किया बड़ा एलान

पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक ने अपनी नई फिल्म को लेकर बड़ा एलान किया है। द रॉक ने सुपर बाउल शो के दौरान बताया कि उनकी नई फिम्ल स्काइस्क्रैपर का टीजर ट्रैलर आ गया है। द रॉक को हमेशा से एक प्रमोफेशनल रैसलर के तौर पर जाना जाता है लेकिन अब उन्होंने हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। हालांकि अभी भी रॉक के दिवानें WWE में कम नहीं है। WWE के बाद रॉक ने हॉलीवुड का रुख किया था जिसके बाद से उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपर हीट फिल्म दी। वहीं साल 2017 द रॉक के लिए काफी शानदार रहा था।


Royal Rumble मैच में मिली जीत पर बोले सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा

28 जनवरी 2018 को हुआ रॉयल रंबल पीपीवी में NXT के दो बार के पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा। शिंस्के नाकामुरा पहले जापानी रैसलर हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है। शिंस्के नाकामुरा ने रंबल मैच में 14वें नंबर पर एंट्री की थी, जिसके बाद उन्होंने सैमी जैन, जॉन सीना और रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की और रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में जगह बनाई।


रोंडा राउजी के विरोधी का नाम लगभग सामने आया

रोंडा राउजी MMA की दिग्गज रहे चुकी हैं UFC में रहते हुए उन्होंने बैनटमवैट चैंपियनशिप को जीता था। WWE में विमेंस के ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच के बाद रोंडा राउजी ने रोस्टर में डेब्यू किया और रैसलमेनिया के लिए अपने इरादे साफ कर दिए थे। हालांकि अभी तक WWE ने ऐलान नहीं किया है कि रोंडा राउजी का मैच किसके खिलाफ हो सकता है। रोंडा का रिंग में डेब्यू करना अभी बाकी है लेकिन उनके लिए बड़ा स्टार कंपनी तैयार कर सकता है।


पूर्व WWE चैंपियन केन चोटिल हो गए हैं ?

प्रोफेशनल रैसलिंग के जाने माने पत्रकार और जानकार डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्व न्यूजलैटर में बताया कि केन को शायद चोट लग गई है। इस चोट के कारण द बिग रैड मशीन को फिर से छुट्टी लेनी पड़ सकती है। रॉयल रम्बल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में केन ने ज्यादा कुछ नहीं किया था। रॉयल रम्बल के बाद हुई रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। इस मैच में केन ने कुछ नहीं किया और वो सिर्फ स्ट्रोमैन के हाथों मार खाते रहे।


मैंने WWE के करीब 32 करोड़ रूपयों के ऑफर को ठुकराया: शैल सोनेन

शैल सोनेन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में एक बड़ा जाना पहचाना नाम है। हाल ही में शैल CBS स्पोर्ट्स के 'इन द कॉर्नर' पोडकास्ट पर नजर आए। उन्होंने पोडकास्ट के दौरान WWE द्वारा दिए गए बड़े ऑफर के बारे में बात की। शैल ने बताया कि WWE ने उन्हें रैसलमेनिया 32 का हिस्सा बनने के लिए करीब 32 करोड़ रूपयों की पेशकश की थी।40 साल के सोनेन ने बताया, "मैंने WWE द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया था। WWE ने मुझसे आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में लड़ने के लिए कॉन्टैक्ट किया था लेकिन मैं इस चीज़ के खिलाफ था।


WWE सुपरस्टार्स शेमस और सिजेरो ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया

द सन के साथ हाल ही में हुए इंटरव्यू में WWE के सुपरस्टार और रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस और सिजेरो ने अपने टैग टीम रिलेशनशिप के बारे में बताया। शेमस और सिजेरो की टीम को द बार के नाम से जाना जाता है, जोकि 4 बार रॉ टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं और WWE के सबसे ज्यादा अनुभवी टैग टीम के रूप में माने जाते हैं। 2016 में, शेमस और सिजेरो ने पहली बार अपनी टीम के रूप में टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी, जहां उनका मुकाबला न्यू डे के साथ हुआ था। न्यू डे ने इस चैंपियनशिप को अपने पास रख 483 दिनों का रिकॉर्ड कायम किया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications