WWE ने पिछले 3 दिनों में दूसरे सुपरस्टार को कंपनी से निकाला
में सुपरस्टार्स की छंटनी का दौर शुरु हो गया है। पिछली 3 दिनों में कंपनी में दूसरे सुपरस्टार की छुट्टी कर दी है। Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के अनुसार, WWE ने NXT सुपरस्टार यूरील ईली को कंपनी से बाहर कर दिया है। हालांकि उनके भाई गेब्रियल ईली फिलहाल कंपनी का हिस्सा हुए हैं। द ईली ब्रदर्स ने साल 2015 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उसके बाद से ही दोनों भाई NXT के लाइव इवेंट्स में नजर आते रहे। ईली भाइयों की जोड़ी आखिरी बार टीवी पर जनवरी में हुए NXT के एपिसोड के दौरान दिखाई दी थी, जहां उनका सामना TM-61 के साथ हुआ था।
ऑफ एयर होने का बाद Raw में क्या हुआ ?
WWE रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड ह्यूस्टन के टोयोटा सैंटर से लाइव हुआ। कंपनी द्वारा पहले ही रॉ के लिए कुछ मैचों के एलान किए गए थे, जबकि कुछ नए सैगमेंट्स देखने को भी मिले। ऑफ एयर होने के बाद रॉ में एक शानदार 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। रैसलिंग इंक डॉट कॉम के मुताबिक, एरीना में बैठ फैंस को रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस Vs जिंदर महल, इलायस, सैमी जेन का मैच देखने को मिला।
WWE ने Money in the Bank लैडर मैचों में हिस्सा लेने वाले सबसे अच्छे रैसलरों की लिस्ट जारी की
मनी इन द बैंक लैडर मैचों का इतिहास 14 साल पुराना है। WWE इतिहास का पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच साल 2005 की रैसलमेनिया के दौरान लड़ा गया था। सबसे पहले लैडर मैच में ऐज ने जीत हासिल की थी और ब्रीफकेस को करीब 280 दिनों तक अपने पास रखा था। WWE ने अपनी वेबसाइट पर मनी इन द बैंक लैडर मैचों में हिस्सा लेने वाले टॉप 10 रैसलरों की लिस्ट जारी की है।
WWE रैसलर बनने की इच्छा रखने वालों को कंपनी ने दी बहुत बड़ी सौगात
हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं, वो आपके बहुत काम आएगी। WWE ने फ्लोरिडा स्थित अपने परफॉर्मेंस सैंटर की आधिकारिक वेबसाइट (WWEPerformanceCenter.com) लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको WWE में भर्ती होने के लिए क्या-क्या करना होगा, वो सब जानकारियां उपलब्ध हैं। आप वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं। ट्रायल वाले सेक्सन पर क्लिक करने के बाद आपको पता चलेगा कि WWE के ट्रायल देने से पहले किन-किन चीज़ों की जरूरत होगी और क्या आप ट्रायल में क्वालीफाई के लिए फिट बैठते हैं या नहीं।
कर्ट हॉकिंस ने WWE में लगातार 200वां मैच हारा
इस हफ्ते हुई रॉ में कर्ट हॉकिंस का सामना एक लोकल रैसलर जेम्स हार्डन के साथ हुआ। कर्ट हॉकिंस को उम्मीद थी कि वो लोकल रैसलर के खिलाफ मैच जीत जाएंगे और उसी के हिसाब से उन्होंने शानदार शुरुआत की। लेकिन मैच के बीच में ही बैरन कॉर्बिन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए। रिंग में आकर कॉर्बिन ने हार्डन को अपना फिनिशर 'एंड ऑफ डेज़' दिया। हार्डन पर बैरन के अटैक की वजह से डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हार्डन की जीत हुई और कर्ट हॉकिंस की हार का सिलसिला जारी रहा।