WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 नवंबर, 2018

Enter caption

Ad

भारतीय मूल का एक और पंजाबी रैसलर बना WWE का नया चैंपियन

WWE रॉ एपिसोड इस बार इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुआ। शो के दौरान टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक हैंडीकैप मैच हुआ। ये मैच टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) (एकम, रेज़ार) का सामना हुआ। रॉ के दूसरे टैग टीम चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ के नहीं आने की वजह से सैथ ने अकेले मैच लड़ा।भारतीय रैसलर के लिए इंग्लैंड का मैनचेस्टर एरीना बहुत लकी साबित हुआ। पंजाबी मूल के WWE सुपरस्टार एकम और उनके साथी रेज़ार ने सैथ रॉलिंस को शिकस्त देकर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की। ये AOP का WWE मेन रोस्टर में पहला खिताब रहा।


WWE न्यूज़: सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज को कहा -बहुत हुआ सम्मान

रॉलिंस ने मैच में जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन ऑथर्स ऑफ पेन के आगे सब कुछ बेकार रहा। ऑथर्स ऑफ पेन ने इस मैच को जीता और टाइटल अपने नाम किया। मैच के बाद एम्ब्रोज रिंग में आए और रॉलिंस को डर्टी डीड्स मारकर चले गए। हालांकि रॉलिंस फिर से वहीं सवाल पूछ रहे थे कि अटैक क्यों किया था। पिटाई के बाद जब सैथ रॉलिंस बैकस्टेज पहुंचे तो उनसे सवाल किया अब वो क्या करने वाले हैं।

पिछले दो हफ्तों से मैं सिर्फ एक सवाल कर रहा हूं, लेकिन अब मेरा मन बदल गया है, कोई सवाल-जवाब नहीं होंगे । मैं एम्ब्रोज को तलाश करुंगा और मारुंगा।

Raw ऑफ एयर: कर्ट एंगल को फेमस सुपरस्टार ने बुरी तरह पिटने से बचाया

ऑफ एयर होने के बाद डार्क इवेंट में डॉल्फ जिगलर भागकर रिंग में आए और हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल को सुपरकिक मार दी। ड्रू भी रिंग में आ गए और ऐसा लग रहा था कि कर्ट एंगल की अब बुरी तरह पिटाई होने वाली है। तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बजा और वो बाहर आए। पहले स्ट्रोमैन ने ड्रू को बैरीकेड पर फेंका फिर रिंग में आकर डॉल्फ को रनिंग स्लैम मार दिया। स्ट्रोमैन यहीं नहीं रुके उन्होंने ड्रू को भी अपना स्लैम मारा और कर्ट एंगल को बचाया।


WWE न्यूज़: WWE Survivor Series के लिए Raw के कैप्टन के नाम सामने आए

WWE सर्वाइवर सीरीज़ को होने में अब से करीब 2 हफ्ते का ही समय रह गया है। सर्वाइवर सीरीज़ की खासियत उसमें होने वाले ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच होते हैं, जिन्हें सर्वाइवर सीरीज़ मैच कहा जाता है। हर साल रॉ और स्मैकडाउन के 5-5 सुपरस्टार्स रिंग में अपनी टीम को जिताने के लिए उतरते हैं। इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ में भी कुछ ऐसा ही होगा।


WWE न्यूज़: अगले हफ्ते WWE Raw के लिए 3 धमाकेदार सैगमेंट की घोषणा

सर्वाइवर सीरीज़ से पहले होने वाले रॉ के आखिरी एपिसोड के लिए WWE द्वारा 3 बड़े एलान कर दिए गए हैं। सर्वाइवर सीरीज़ का बिल्डअप फैंस के लिए बड़ा ही मजेदार और खास होता है क्योंकि इसमें रॉ की टीम स्मैकडाउन या स्मैकडाउन की टीम रॉ में आकर अटैक करती है। इस हफ्ते हुई रॉ के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया है। कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव के दौरान रॉ का एंवेज़न देखने को मिल सकता है।


WWE न्यूज़: रोमन रेंस के भाई ने उनके कैंसर पर कही बड़ी बात

रोमन रेंस को ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) होने की खबर ने पूरी दुनिया के रैसलिंग फैंस को झकझोर दिया था। फैंस के अलावा ये रोमन रेंस के अनोआ'ई परिवार के लिए किसी बड़े धक्के की तरह था। रोमन रेंस के परिवार की कई पीढ़िया रैसलिंग बिजनेस में रही हैं। अनोआ'ई फैमिली के सदस्य और रोमन रेंस के कज़न ने लांस अनोआ'ई उनकी बीमारी और परिवार की प्रतिक्रिया की जानकारी दी।


WWE न्यूज: जॉन सीना ने ट्वीट के जरिए WWE छोड़ने के दिए संकेत

सीना ने ट्विटर पर पोस्ट कर के काफी चौंकाने वाली लिखी। इसमें जॉन सीना ने मूव फॉरवर्ड वाली बात भी लिखी। जिसके बाद कई फैंस अब ये सौच रहे है कि वो जल्द ही कंपनी से चले जाएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications