रॉ में कर्ट एंगल ने एलिनिमेशन चैंबर और रैसलमेनिया को लेकर बड़ा एलान किया। इस समय रॉ विमेंस चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस के हाथ में है। एलिनिमेशन चैंबर में पहली बार विमेंस चैंबर मैच भी होगा। जिसमें एलेक्सा ब्लिस अपना टाइटल अन्य पांच सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। कर्ट एंगल ने रॉ में आकर बड़ी स्क्रीन पर इन सुपरस्टार्स का नाम पुकारा। जिसमें बेली, मैंडी रोज, सोन्या डेविल, मिक्की जेम्स और साशा बैंक्स शामिल है। अब इऩ सुपरस्टार्स के बीच विमेंस चैंबर मैच में रॉ चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। जो भी इसे जीतेगा वो रैसलमेनिया में असुका के खिलाफ फाइट करेगा।
मैंस एलिनिमेशन चैंबर मैच के लिए पांच सुपरस्टार्स का नाम तय हो गया है। अब एक सुपरस्टार और इसमें शामिल होगा। इसके तहत अब अगले हफ्ते फैटल 4वे मैच रॉ में होगा। इसमें तय होगा की वो अंतिम सुपरस्टार कौन होगा। पिछले हफ्ते इलायस, जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्वालीफाई किया था और इस हफ्ते रोमन रेंस ने ब्रे वायट को हराकर और द मिज ने अपोलो क्रूज को हराकर अपना स्थान पक्का किया हैं। एलिनिमेशन चैंबर में जो भी इस मैच का विजेता होगा वो रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा।
WWE का अगला पीपीवी एलिनिमेशन चैंबर होगा। एलिमिनेशन चैंबर में इस बार विमेंस का भी मैच होगा। मैंस में जो भी इसे जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा। पिछले हफ्ते की रॉ में एलिमिनेशन चैंबर में क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच हुए थे। जिसके बाद तीन सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना और इलियास ने जीत हासिल कर क्वालीफाई किया था।
विमेंस डिवीजन में अब बहुत कुछ नया हो रहा है। पहले ये था कि विमेंस एलिनिमेशन मैच होगा। लेकिन अब इसमें एक नया मैच और जोड़ दिया गया है। असुका और नाया जैक्स का मैच भी एलिनिमेशन चैंबर में होगा। पिछले कई दिनों से इन दोनों के बीच बहुत झड़प देखने को मिली है। नाया जैक्स हमेशा असुका को चुनौती के लिए कहती आ रही है। इस मैच में एक शर्त भी जोड़ी गई है, अगर नाया जैक्स इस मैच को जीत जाती है तो रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा।
पिछले एक साल में द मिज और फिन बैलर के बीच कई मैच देखने को मिले हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिर से इन दोनों के बीच फिउड देखने को मिल सकती है। हाल ही में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ट्विटर पर बहस देखने को मिली। द मिज और फिन बैलर के बीच अबतक तीन मैच हुए हैं और बैलर को सिर्फ एक में ही जीत मिली है, तो मिज ने दो बार मैच अपने नाम किया।
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में पहले WWE ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच का एलान किया था। रॉयल रंबल पीपीवी में अपने टाइटल को गंवाने के बाद रॉलिंस और जॉर्डन के पास एक बार फिर द बार से अपनी चैंपियनशिप को हासिल करने का मौका था। हालांकि रॉ में जॉर्डन ने बताया कि वो अभी भी चोटिल हैं औऱ वो इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रॉलिंस का पार्टनर रोमन रेंस को बना दिया गया था।
सीना, इलायस और स्ट्रोमैन के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। मैच में अंत में स्ट्रोमैन ने सीना को दमदार पावरस्लैम दिया, लेकिन इलायस ने स्ट्रोमैन को बाहर करते हुए सीना को पिन किया और इस मैच को अपने भी कर लिया। इसके साथ ही अब एलिमिनेशऩ चैंबर मैच के दौरान सबसे इलायस रिंग में एंट्री करने वाले आखिरी सुपरस्टार होंगे।
Published 06 Feb 2018, 20:33 IST