जॉन सीना के बाद उनकी मंगेतर निकी बैला ने भी अंडरटेकर को चैलेंज किया जॉन सीना का मैच अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया में अब एक सपना ही नजर आ रहा है, क्योंकि अबतक टेकर ने उनके चैलेंज का जवाब नहीं दिया है। हालांकि अब जॉन सीना की तरह उनकी फ्यूचर वाइफ निकी बैला ने भी अब डैडमैन को चैलेंज कर दिया है। जॉन सीना की स्टोरीलाइन पिछले कुछ महीनों से चल रही है और वो रैसलमेनिया में मैच पाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने रॉयल रंबल, एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन पीपीवी में कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों से सिर्फ अंडरटेकर को ही चैलेंज दिया, लेकिन टेकर ने उनके चैलेंज का कोई भी जवाब नहीं दिया।
बॉबी लैश्ले को न्यू ओरलिंस में देखा गया, WrestleMania में आ सकते हैं नजर
अफवाहों के अनुसार हाल ही में इम्पैक्ट रैसलिंग से रिलीज किए गए बॉबी लैश्ले को न्यू ओरलिंस में देखा गया है। इससे अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि शायद वो रैसलमेनिया 34 में नजर आ सकते हैं। फरवरी में ही रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि बॉबी लैश्ले ने WWE के साथ डील साइन की है, और कभी भी वो WWE में वापसी कर सकते हैं। Wrestlingnewx.co की रिपोर्ट के अनुसार बॉबी लैश्ले न्यू ओरलिंस आने के लिए निकल गए हैं और हो सकता है वो WWE के साथ नई पारी को शुरू करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।
ब्रॉक लैसनर को हराकर डेनियल ब्रायन के खिलाफ दुश्मनी शुरु करना चाहते हैं रोमन रेंस
इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस से पूछा गया कि वो किस रैसलर को अपने अगले प्रतिद्वंदी के रूप में देखते हैं। रोमन ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, "मैं डेनियल ब्रायन के साथ मैच लड़ना चाहूंगा। मुझे स्मैकडाउन के रैसलरों के साथ कम ही लड़ने का मौका मिलता है। ब्रायन को रिंग में लड़ने के लिए इजाजत मिल चुकी है। मैं रिंग में ब्रायन के साथ उतरना चाहूंगा। कितना शानदार मैच होगा, अगर अगले साल के रैसलमेनिया में ब्रायन का सामना मेरे साथ हो। उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द उनकी तबीयत में लगातार सुधार होता रहे। WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है।"
ने रैसलमेनिया से कुछ घंटे पहले बैटल रॉयल में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नाम जारी किए। आंद्रे द जाइंट की याद में पिछले कुछ सालों से बैटल रॉयल रैसलमेनिया में कराया जा रहा है। इस बैटल रॉयल को जीतने वाले रैसलर को एक बड़ी ट्रॉफी से नवाजा जाता है। WWE ने द्वारा किए गए नए नामों के एलान में इलायस, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन, आर ट्रुथ, सिन कारा, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़, बो डैलस, कर्टिस एक्सल, माइक कनेलिस शामिल हैं
क्या WrestleMania में पर हील टर्न लेंगे शेन मैकमैहन?
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बनाम केविंस ओवंस और सैमी जैन के टैग-टीम मैच में बड़े हील टर्न की प्लानिंग कर रही है। इस मुकाबले में शेन मैकमैहन के विलन बनने की संभावना जताई जा रही है।
WrestleMania 34 में WWE की अनाउंस टीम जॉइन करेंगी बैथ फ़ीनिक्स
बैथ फ़िनिक्स रैसलमेनिया 34 पर WWE की अनाउंस टीम जॉइन करेंगी और वह पहली रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल की अनाउंस टीम का हिस्सा भी होंगी। बैथ फ़िनिक्स को मिक्स्ड मैच चैलेंज में कमेंट्री करने के लिए चुना गया था और लगता है कि कंपनी को इनका काम काफी पसंद आया है जिसके कारण इन्हें रैसलमेनिया में भी काम करने का मौका दिया गया है।
"WrestleMania में रोमन रेंस नए चैंपियन बन जाएंगे, लेकिन आज वो मेरे ऊपर निशाना साध रहे है"
रोमन रेंस पिछले तीन सालों से लगातार रैसलमेनिया का मेन इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं और हो सकता है कि वो इस साल भी मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बने। हालांकि इश समय उनके दिमाग में मेन इवेंट का हिस्सा बनने से ज्यादा ब्रॉक लैसनर को हराने पर होगी और वो इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इस मैच को उनके करियर के सबसे बड़े मैच में से एक कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। कुछ ही घंटों बाद यह बात साफ हो जाएगी कि रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे या नहीं। हालांकि इस मैच से पहले उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए और ट्वीट करते हुए अपने फैंस की भी तारीफ की।
WWE द्वारा दारा सिंह को बड़ा सम्मान दिए जाने के बाद उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने कही बड़ी बात
हमने आपको जानकारी दी थी कि WWE ने महान भारतीय रैसलर दारा सिंह को हॉल ऑफ फेम की लैगेसी विंग में शामिल किया है। दारा सिंह द्वारा रैसलिंग जगत में किए गए शानदार काम की वजह से उन्हें इस बेहद खास अवॉर्ड से नवाजा गया है। स्वर्गीय दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिए की।