WWE Raw प्रीव्यू: क्या एजे स्टाइल्स के मैच में दखल देंगे द अंडरटेकर?

एलिस्टर ब्लैक बनाम एजे स्टाइल्स
एलिस्टर ब्लैक बनाम एजे स्टाइल्स

एलिमिनेशन चैंबर से पहले होने वाले रॉ के दौरान काफी एक्शन होंगे लाजमी है और कंपनी ने उसी का प्रयास इस हफ्ते कई मैच और सैगमेंट घोषित करके किया है। इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि पाँच मैच कंपनी की तरफ से घोषित हैं, जिनमें कुछ के दौरान टाइटल दांव पर होगा जबकि कुछ अन्य में एक नार्मल मैच होगा। रॉ में कई लेजेंड्स की एंट्री होगी जिनमें बेथ फीनिक्स का नाम अहम है।

Ad

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की

बैथ रॉ में ऐज की सेहत पर जानकारी देंगी, जबकि ऐसी उम्मीद है कि एजे स्टाइल्स द अंडरटेकर से जुड़ी अपनी कहानी को आगे बढ़ाएंगे। इस शो के दौरान जिन पलों को लेकर सभी एक्साइटेड हैं, आइए उनपर एक नजर ड़ालते हैं:

#6 रिडिक मॉस अपने 24/7 टाइटल को दांव पर लगाएंगे

रिडिक मॉस 24/7 टाइटल
रिडिक मॉस 24/7 टाइटल

रिडिक मॉस ने कुछ हफ्तों पहले इस टाइटल को मोजो राउली से जीता था लेकिन उस दौरान एक मैच का हिस्सा रहे मोजो की मदद के लिए रिडिक मौजूद थे। मैच के बाद रिडिक ने अपने साथी को पिन करके उनसे टाइटल जीत लिया था और इस हफ्ते वो उसे एक मैच में डिफेंड करेंगे। उनके विरोधी कौन होंगे इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि पूर्व चैंपियंस ही इस मैच में टाइटल जीतने की कोशिश करेंगे।

Ad

#5 बैथ रॉ में ऐज की सेहत पर जानकारी देंगी

बैथ फीनिक्स
बैथ फीनिक्स

बैथ फीनिक्स एक हॉल ऑफ फेमर हैं और NXT में कमेंट्री करती हैं लेकिन वो साथ ही साथ डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर ऐज की पत्नी भी हैं। रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल के बाद वाले रॉ एपिसोड में ऐज पर अटैक किया था और इस स्थिति में अपने पति की तबियत पर जानकारी के साथ आकर बैथ सबको उनकी मौजूदा स्थिति बताएंगी। क्या उनपर भी अटैक होगा या वो कुछ और करेंगी?

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाए

#4 टैग टीम मैच

टैग टीम मैच
टैग टीम मैच

रॉ में हम्बर्टो कारिलो और रे मिस्टीरियो वापसी कर रहे एंड्राडे और उनके टैग टीम पार्टनर एंजल गार्ज़ा के साथ एक टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे। ये लड़ाई इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि चारों रेसलर्स मैक्सिकन हाई फ्लायर्स हैं और तीन एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। अगर रे को हटा दिया जाए तो बाकी तीन आपस में रिश्तेदार हैं, और इनके बीच एक मैच शो के लिए अच्छा होगा।

Ad

ये भी पढ़ें; 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया

#3 शायना बैज़लर और असुका होंगी आमने सामने

शायना बैज़लर और असुुका
शायना बैज़लर और असुुका

पिछले हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान असुका और शायना आपस में लड़ गई थीं और इस हफ्ते इन्हें रिंग में एक दूसरे से लड़ने का मौका मिलेगा। इस मैच में किसी की भी हार उनके करियर और किरदार के साथ साथ एलिमिनेशन चैंबर में उनकी दावेदारी को कमजोर करेगा। इसलिए इस मैच का नतीजा कंपनी को काफी सूझबूझ के साथ तय करना पड़ेगा।

Ad

#2 एलिस्टर ब्लैक बनाम एजे स्टाइल्स

एलिस्टर ब्लैक बनाम एजे स्टाइल्स
एलिस्टर ब्लैक बनाम एजे स्टाइल्स

एलिस्टर ब्लैक बनाम एजे स्टाइल्स इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि पिछले हफ्ते ओसी और एजे स्टाइल्स ने ब्लैक पर अटैक किया था। यहाँ अहम बात ये है कि उसके बाद भी ब्लैक अपना मैच जीतने में कामयाब रहे थे। ये एक अहम कारण है जिसकी वजह से ये मैच हो रहा है, लेकिन जो सबसे अहम है वो ये कि क्या द अंडरटेकर इस मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते सुपर शोडाउन के दौरान टेकर ने आकर स्टाइल्स को हराया था और तुवैक ट्रॉफी भी जीती थी।

Ad

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि जॉन सीना एक बार कंपनी से असलियत में बाहर निकाले जाने वाले थे?

#1 क्या स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, रॉलिंस और मर्फी की जोड़ी से रॉ टैग टीम टाइटल जीत सकेंगे?

रॉ टैग टीम टाइटल
रॉ टैग टीम टाइटल

रॉ टैग टीम टाइटल जीतने के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को एक और मौका मिल रहा है पर क्या ये जीत दर्ज कर सकेंगे? ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इसे आखिरी मौके के तौर पर दर्शाया जा रहा है। अगर इसे जीतने में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स सफल रहते हैं तो ये एक बड़ा उलटफेर होगा, लेकिन हारने पर उनके पास अन्य कई मौके बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications