इस हफ्ते रॉ की शुरुआत काफी बेहतरीन थी क्योंकि ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को तीन बार क्लेमोर किक से चित कर दिया था। इसके बाद सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंड किए और वो उसे हार बैठे। अब ऐसा क्यों हुआ और कंपनी ने ऐसा क्यों किया खासकर तब जब एलिमिनेशन चैंबर बस कुछ ही दिन दूर है तो हमें इस फैसले के पीछे के कारण भी समझने होंगे।इस आर्टिकल में हम ये जानने और समझने की कोशिश करेंगे कि द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने सैथ रॉलिंस और मर्फी को हराने में क्यों सफलता प्राप्त की। आइए बिना वक्त गवाएं उन पहलुओं पर एक नजर ड़ालते हैं।ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की#5 एलिमिनेशन चैंबर में एक रीमैच बुक करने के लिएABOUT TIME! The Street Profits are your brand new #RAW Tag Team Champions!! #WWE #TagTeamTitles pic.twitter.com/Dw4XRdfaIV— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 3, 2020कंपनी एलिमिनेशन चैंबर में कुछ अच्छे मैच करना चाहती थी, और इस मैच को करने के लिए एक नए चैंपियन का होना अच्छा कदम था। इसकी वजह से फैंस शो को लेकर उत्साहित हो जाएंगे, और इससे रेसलमेनिया के लिए एक कहानी को अच्छा रास्ता मिलेगा। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक ऐसी टीम है जो अच्छा प्रदर्शन करती है, तो ऐसे में उनका काम ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा और हमें इस बात पर ध्यान देना होगा।द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक ऐसी टीम है जिसने NXT में अच्छा प्रदर्शन किया और वो मेन रोस्टर में भी फैंस की प्रिय टीम है। ऐसे में उन्हें मौका मिलना कोई चौंकाने वाला कदम नहीं है। बैकस्टेज हो या रिंग में ये टीम दोनों ही स्थितियों में अच्छा काम करती है। इसलिए इन्हें एलिमिनेशन चैंबर से पहले जीतने का मौका देना इनके किरदार और करियर दोनों के लिहाज से अहम हो जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं