रेसलमेनिया 36 के धमाकेदार शो के बाद अब बारी रॉ के एपिसोड की थी। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में दिग्गज सुपरस्टार बिग शो की चौंकाने वाली वापसी हुई। बिग शो ने वापसी के साथ ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज किया। इसके अलावा शो में शार्लेट फ्लेयर और केविन ओवेंस का शानदार प्रोमो देखने को मिला।ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, दूसरा दिन: शो की अच्छी और बुरी बातेंरॉ के इस हफ्ते के पूरे एपिसोड पर नज़र डालें तो हम यह कह सकते है कि शो ठीक-ठाक रहा। शो में भले ही बड़े मुकाबले न देखने को मिले हो लेकिन शो की बुकिंग अच्छी थी बिना फैंस के भी कंपनी शो की अच्छी बुकिंग कर रही है।फिलहाल अब समय आ गया है कि हम इस हफ्ते हुए रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालें। तो आइए देखते हैं रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें।#1 अच्छी बात: बॉबी लैश्ले अपने मैनेजमेंट में बदलाव चाहते हैं"Something tells me I need new management ... or a new wife." - @fightbobby #WWERaw @LanaWWE: pic.twitter.com/q8brunP0Q5— WWE Universe (@WWEUniverse) April 7, 2020बॉबी लैश्ले इस समय अपनी मैनेजर के रूप में लाना से खुश नहीं है और इसमें बदलाव चाहते हैं। लैश्ले के इस ड्रामे से लाना एक बार फिर रूसेव के पास वापस जा सकती है। हमारे ख्याल से लैश्ले को अगर नए मैनेजर के रूप में पॉल हेमन का साथ मिलता है तो यह उनके करियर के लिए सबसे अच्छी बात होगी।ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, पहला दिन: शो की अच्छी और बुरी बातेंफैंस लंबे समय से लैसनर बनाम लैश्ले के बीच मैच का इंतजार कर रहे हैं और हेमन अगल लैश्ले के मैनेजर बनते हैं तो यह मुकाबला बुक हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं