रेसलमेनिया 36 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। दो दिनों तक चले इस पीपीवी में फैंस कई धमाकेदार मुकाबलों के गवाह बने। यह पहली बार था जब कंपनी ने रेसलमेनिया पीपीवी को दो दिनों के लिए बुक किया था।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, दूसरा दिन: शो की अच्छी और बुरी बातें
कोरोना वायरस के चलते कंपनी के सामने बड़ी दुविधा थी कि कैसे इतने बड़े पीपीवी को बुक किया जाए जो फैंस को पसंद आए। हालांकि पीपीवी के खत्म होने के बाद यह कहा जा सकता है कि WWE ने रेसलमेनिया 36 को बिना फैंस के भी शानदार बना दिया।
रेसलमेनिया पीपीवी में कई ऐसी हैरान कर देने वाली चीज़ें देखने को मिली जिनके बारे में फैंस ने सोचा भी नहीं था। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रेसलमेनिया 36 में 5 हैरान कर देने वाली चीजों पर।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन का नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना
रेसलमेनिया 36 में वह समय आ ही गया जिसका ब्रॉन स्ट्रोमैन लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। किसी भी फैंस को उम्मीद नहीं थी कि स्ट्रोमैन गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जब रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया तो स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, पहला दिन: शो की अच्छी और बुरी बातें
स्ट्रोमैन बिना किसी स्टोरीलाइन के इस मैच में शामिल हुए थे। पिछले काफी समय से स्ट्रोमैन टाइटल की तलाश में थे लेकिन कई बार मौका मिलने के बावजूद वह ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो रहे थे। आखिरकार रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर उनका यूनिवर्सल चैंपियन वाकई एक हैरानी की बात है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 अंडरटेकर का एजे स्टाइल्स को कब्र में दफनाना
रेसलमेनिया 36 के पहले दिन के मेन इवेंट में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच हुआ। इस मैच के अंत में द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को कब्र में दफनाते हुए शानदार जीत दर्ज की और शो का बेहतरीन अंत किया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, इसी वजह से WWE रेसलर्स भी मैच देखकर हैरान हो गए। रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर की जीत के कई बड़े मायने है। कंपनी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि अंडरटेकर की जीत उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
#3 NXT सुपरस्टार्स की हार
रेसलमेनिया 36 के पहले दिन रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में बैकी लिंच ने शायना बैजलर को हराते हुए टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। हालांकि फैंस के साथ हम भी उम्मीद कर रहे थे कि WWE इस मुकाबले में शायना को जीत के लिए बुक करेगी।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है
वहीं दूसरे दिन शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली को हराकर NXT चैंपियनशिप अपने नाम की। शार्लेट की इस जीत से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं है। फैंस के साथ हमारा भी मानना है कि यहां पर रिया रिप्ली जीत की हकदार थीं।
#4 ड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियन बनना
रेसलमेनिया 36 के शो में दूसरे दिन ड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियन बनना सबसे अच्छी बात रही। रॉयल रंबल जीतकर रेसलमेनिया का टिकट कटाने वाले ड्रू का सामना कंपनी के टॉप सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक किया गया था।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में जॉन सीना की हार के 5 बड़े कारण
इस मुकाबले में फैंस किसी भी हालत में मैकइंटायर को जीतते हुए देखना चाहते थे। मैकइंटायर पिछले कुछ समय से लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं ऐसे में उनका चैंपियन बनना बेहद जरूरी था। WWE ने भी फैंस को निराश नहीं करते हुए मैकइंटायर को लैसनर के खिलाफ जीत के लिए बुक कराया।
#5 रैंडी ऑर्टन बनाम ऐज का मुकाबला
रॉयल रंबल 2020 से शुरू हुई ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच की दुश्मनी का नतीजा फैंस को रेसलमेनिया 36 में देखने को मिला। ऐज बनाम रैंडी के बीच हुए लास्ट स्टेडिंग मुकाबले में फैंस को जो कुछ भी देखने को मिला उसकी उम्मीद शायद किसी ने भी नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है
हमारे ख्याल से रेसलमेनिया 36 में ऐज बनाम रैंडी के बीच हुए इस मुकाबले को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE में अब ऐज का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा।