WWE रॉ में हर सैगमेंट फैंस की उत्सुकता को बढ़ाएगा और उसकी वजह है सुपर शोडाउन में रैसलर्स का ज़बरदस्त प्रदर्शन। यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच लड़ाई इसलिए आगे बढ़ेगी क्योंकि इन्हें स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में एक दूसरे से टाइटल के लिए लड़ना है। इस समय कंपनी अपने विरोधी को हराने की कोशिश करेगी और उसके लिए ज़बरदस्त एक्शन ही एक विकल्प है। आप अगर पिछले कुछ हफ्तों में शो और रैसलर्स के प्रदर्शन पर नज़र डालेंगे तो ये पाएंगे की सभी अच्छा प्रयास कर रहे हैं।
इस हफ्ते कंपनी अपने अगले शो के लिए कहानियों को आगे बढ़ाएगी, और उसकी वजह से ये पल शो में देखने को मिल सकते हैं:
ये भी पढ़ें: WWE रैसलर्स की 10 फोटोज़ जो शायद आपने कभी नहीं देखी होंगी
#5 शेन मैकमैहन अपनी जीत का जश्न मनाएंगे
शेन मैकमैहन ने ड्रू मैकइंटायर की मदद से रोमन रेंस को सुपर शोडाउन में हराया था, और इस हफ्ते वो इस जीत का जश्न मनाएंगे। इसकी वजह से सैगमेंट में काफी एक्शन होगा। उसकी एक वजह ये है की रोमन इस जश्न में लड़ाई करने आएँगे, और दूसरा ये देखना होगा की उनका साथ कौन देगा। क्या कोई ऐसा है जिसे ड्रू और शेन से लड़ाई करने से फायदा होगा? अगर हाँ तो वो कौन हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर से बदला ले सकते हैं
क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन वो रैसलर होंगे जो रोमन के साथ जुड़ेंगे या फिर मिज़ या कोई और? इस समय हम सिर्फ अनुमान ही लगा सकते हैं, लेकिन एक बात तय है की इस सैगमेंट से शो की रेटिंग्स को काफी फायदा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 जैक राइडर और कर्ट हॉकिंस बनाम द रिवाइवल - रॉ टैग टीम टाइटल के लिए रैसलमेनिया रीमैच
रैसलमेनिया में द रिवाइवल अपना टाइटल हार गए थे और ये काफी चौंका देने वाला पल था। इसकी वजह से नए रॉ टैग टीम चैंपियन बने थे लेकिन अबतक उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा है। अब उसोज भी रॉ का हिस्सा हैं, और पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन काफी मज़ाकिया सैगमेंट्स का हिस्सा थे। अगर टाइटल दोबारा से रिवाइवल के पास आ जाते हैं तो इनके और समोअन ब्रदर्स के बीच एक लड़ाई काफी अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई
इसकी वजह से टैग टीम डिवीज़न को फायदा होगा और साथ ही शो की रेटिंग्स को भी। इस समय कंपनी का ध्यान खुद के हर हफ्ते के शोज़ के कंटेंट को अच्छा करने पर होगा।
#3 क्या मिज़ टीवी में एक्शन देखने को मिलेगा?
मिज़ टीवी में हर बार एक्शन देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके होस्ट अपने बोलने के तरीके से किसी भी कहानी और लड़ाई को अच्छा कर देते हैं। आप पिछले हफ्ते रॉ को ही देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। उससे पहले भी वो कहानियों के दौरान खुद को ऐसी स्थिति में ले आते थे कि उनकी पिटाई से फैंस को एंटरटेनमेंट देखने को मिलता था।
ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है
वो अब एक बेबीफेस हैं लेकिन इस दौरान भी उनके प्रोमोज़ ने कहानियों को फायदा ही पहुंचाया है। समोआ जो एक हील हैं और उनकी लड़ाई रे मिस्टीरियो से रही है। क्या मिज़ उनसे सवाल करेंगे कि उन्होंने एक चोटिल सुपरस्टार पर वार क्यों किया, और क्या रे के बेटे डॉमिनिक इस सैगमेंट और कहानी का हिस्सा होंगे?
#2 क्या द मैन, द विमेन पर वार करेंगी?
द मैन और द विमेन के बीच एक लड़ाई काफी लंबे समय से चल रही है। इन्होंने रैसलमेनिया और उसके बाद भी इस लड़ाई को काफी अच्छा बनाया। वो अब स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में एक दूसरे से लड़ेंगी और इसका सीधा मतलब है कि इनके बीच लड़ाई जारी रहेगी। अब ये देखना होगा की कौन किसपर वार करने में कामयाब रहेगा?
ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा
ऐसा इसलिए क्योंकि बैकी लिंच और लेसी इवांस के बीच लड़ाई काफी अच्छी रही है और दोनों ही रैसलर्स अपने काम से विमेंस डिवीज़न को फायदा पहुँचा रही हैं। वैसे इस समय मौजूदा चैंपियन बेथ फीनिक्स के साथ एक ट्विटर वॉर में हैं, और क्या वो लेसी को आनेवाले समय में फायदा पहुचाएंगी? इस शो के आखिरी और सबसे ज़रूरी सैगमेंट में ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट होगा।
#1 सैथ रॉलिंस अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे
इस बात में कोई दोराय नहीं की सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर की लड़ाई को काफी पसंद किया गया था। इसके साथ साथ बैरन कॉर्बिन के साथ उनका होने वाला मैच भी सबके बीच चर्चा का विषय है। चूँकि रॉ में मौजूदा चैंपियन को काफी पिटाई का सामना करना पड़ा था इसलिए उन्हें एम्बुलेंस के द्वारा शो से अस्पताल ले जाया गया था। उसके बाद उन्होंने जेद्दाह में बीस्ट इंकार्नेट पर वार किया था।
ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो भविष्य में शादी के बंधन में बंध सकते हैं
अब चूँकि उनके पास एक समय पर दो विरोधी हैं तो ये देखना होगा की क्या वो अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या फिर उन्हें पिटाई का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ साथ क्या वो अपना टाइटल मौजूदा चैलेंजर या फिर मिस्टर बीस्ट इन द बैंक के हाथों शो में हार बैठेंगे।