हैल इन ए सैल का अंत जिस तरह से हुआ उसने कई फैंस को नाराज कर दिया। एक अच्छे शो का मेन इवेंट जब अच्छा ना हो तो शो का परफॉर्मेंस खराब हो जाता है। वहीं हमें शो के अंत में देखने को मिला और अब चूंकि रॉ प्रसारित होगा तो शो के दौरान हुई कहानियां और मैच इस हफ्ते फैंस का मनोरंजन करेंगे।
साशा बैंक्स का हैल इन ए सैल में हारना इस रेसलर के लिए नुकसानदेह रहेगा या नहीं इसके बारे में शो में पता चलेगा। हार से इनके मोमेंटम को नुकसान हुआ है। ये देखना होगा कि शो में मिली हार, जीत से पहले का एक दौर भर है या ऐसा नहीं है। क्या अब कोई अन्य रेसलर ही रॉ विमेंस चैंपियन को चैलेंज करेगा?
ये भी पढ़ें: शार्लेट फ्लेयर ने रचा रेसलिंग की दुनिया में इतिहास
इसके अलावा भी ऐसे कई पल हैं जो शो का हिस्सा होंगे और हम उनके बारे में बात करेंगे।
#5 क्या विमेंस टैग टीम चैंपियन शो का हिस्सा होंगी?
हैल इन ए सैल में असुका और कायरी सेन नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई थीं। अब वो चैंपियन हैं तो उन्हें दोनों शोज का हिस्सा होना पड़ेगा। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या वो रॉ का हिस्सा होंगी या फिर पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। इस बात में दोराय नहीं कि एक नए किरदार और अंदाज के साथ असुका ने शो के दौरान इम्प्रेस और हैरान किया।
एक नए अंदाज से भरपूर इस शो के दौरान क्या नए चैंपियंस भी आएंगे और अगर हां तो क्या उन्हें पूर्व चैंपियंस चैलेंज करेंगे या फिर कोई नया चैलेंजर होगा। ये जानकारी हर तरह से शो में फैंस का रोमांच बढ़ाने के लिए काफी है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 वाइकिंग रेडर्स बनाम ओसी
इन दोनों के बीच ये एक ऐसी लड़ाई है जो हाल फिलहाल में काफी आगे बढ़ी है। हैल इन ए सैल में ओसी को एजे स्टाइल्स का साथ मिला तो वहीं वाइकिंग रेडर्स को ब्रॉन स्ट्रोमैन का साथ मिला। ब्रॉन की मदद से टीम जीतने में कामयाब रही लेकिन अब भी ओसी और वाइकिंग रेडर्स के बीच की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। ये लड़ाई इस हफ्ते शो में आगे बढ़ सकती है लेकिन क्या ये आगे चलकर रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए लड़ सकते हैं?
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर कंपनी ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच मैच कराना चाहती है
#3 रॉ टैग टीम चैंपियंस अपनी हताशा जाहिर करते हैं
एक इवेंट हुआ लेकिन उसमें रॉ टैग टीम चैंपियंस नहीं थे। ये बात काफी हैरान करने वाली है। ये मुमकिन है कि डॉल्फ और रॉबर्ट आकर अपनी हताशा जताएं। इसकी वजह से उन्हें एक टैग टीम से चैलेंज मिल सकता है, या फिर कई टीम्स से भी और ये अच्छा रहेगा।
#2 क्या साशा बैंक्स को मिलेगा दूसरा मौका?
साशा बैंक्स अपना मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई थीं। वो मैच के बाद उदास थीं, लेकिन रॉ विमेंस चैंपियन ने उनके प्रदर्शन के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बैंक्स की तारीफ की थी। अब जबकि सर्वाइवर सीरीज कंपनी का अगला बड़ा शो है तो ये देखना होगा कि क्या उसको लेकर कहानी इस हफ्ते रॉ में शुरू होगी या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जैक स्वैगर ने AEW Dynamite में एंट्री करके क्रिस जैरिको का ग्रुप ज्वाइन किया
#1 कैसे सुधारेंगे सैथ रॉलिंस और कंपनी अपनी गलती?
हैल इन ए सैल का मेन इवेंट जिस तरह से खत्म हुआ उसे किसी ने पसंद नहीं किया। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस ने AEW के चैंट्स किए और पैसे वापस मांगे। ऐसे में कंपनी को कुछ बेहद अलग और हैरान करने वाला सैगमेंट करना होगा ताकि फैंस दोबारा से प्रोडक्ट को देखें। अब वो कदम क्या होगा और ये किस तरह से सर्वाइवर सीरीज की तरफ आगे बढ़ेगा ये देखना होगा।