हैल इन ए सैल का अंत जिस तरह से हुआ उसने कई फैंस को नाराज कर दिया। एक अच्छे शो का मेन इवेंट जब अच्छा ना हो तो शो का परफॉर्मेंस खराब हो जाता है। वहीं हमें शो के अंत में देखने को मिला और अब चूंकि रॉ प्रसारित होगा तो शो के दौरान हुई कहानियां और मैच इस हफ्ते फैंस का मनोरंजन करेंगे।साशा बैंक्स का हैल इन ए सैल में हारना इस रेसलर के लिए नुकसानदेह रहेगा या नहीं इसके बारे में शो में पता चलेगा। हार से इनके मोमेंटम को नुकसान हुआ है। ये देखना होगा कि शो में मिली हार, जीत से पहले का एक दौर भर है या ऐसा नहीं है। क्या अब कोई अन्य रेसलर ही रॉ विमेंस चैंपियन को चैलेंज करेगा?ये भी पढ़ें: शार्लेट फ्लेयर ने रचा रेसलिंग की दुनिया में इतिहासइसके अलावा भी ऐसे कई पल हैं जो शो का हिस्सा होंगे और हम उनके बारे में बात करेंगे।#5 क्या विमेंस टैग टीम चैंपियन शो का हिस्सा होंगी?People called us an odd couple. Called me manipulative. And we proved them wrong. We are a tag team. We will become champions again. And now we need new gear! Who spits green mist?!? Who does that???? #HIAC 🤮— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) October 7, 2019हैल इन ए सैल में असुका और कायरी सेन नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई थीं। अब वो चैंपियन हैं तो उन्हें दोनों शोज का हिस्सा होना पड़ेगा। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या वो रॉ का हिस्सा होंगी या फिर पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। इस बात में दोराय नहीं कि एक नए किरदार और अंदाज के साथ असुका ने शो के दौरान इम्प्रेस और हैरान किया।एक नए अंदाज से भरपूर इस शो के दौरान क्या नए चैंपियंस भी आएंगे और अगर हां तो क्या उन्हें पूर्व चैंपियंस चैलेंज करेंगे या फिर कोई नया चैलेंजर होगा। ये जानकारी हर तरह से शो में फैंस का रोमांच बढ़ाने के लिए काफी है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं