मनी इन द बैंक अब नजदीक है तो ऐसे में उससे जुड़े कई मैच भी घोषित हो चुके हैं। इनमें से सबसे अहम है डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच एक मैच जिससे जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट इस हफ्ते के शो में साइन होगा। रॉ में अब भी फैंस की दिलचस्पी है लेकिन व्यूअरशिप रेटिंग्स में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े रेसलर्स जो रिंग में बहुत तगड़े हैं लेकिन कुछ चीज़ों से काफी डरते हैं
ऐसी स्थिति में कंपनी को कुछ अलग करना होगा ताकि फैंस शो को लेकर उत्साहित हो जाएं। रेसलमेनिया के दौरान और उसके बाद कोरोना वायरस के प्रभाव ने कंपनी पर काफी बुरा असर ड़ाला है जिसकी वजह से कंपनी ने अपने कई रेसलर्स को बाहर कर दिया। ऐसे में अब कंपनी क्या कदम ले सकती है ताकि इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी यादगार हो? आइए इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताते हैं:
#5 क्या कोई रेसलर जैलिना वेगा का ग्रुप ज्वाइन करेगा?
सैथ रॉलिंस द्वारा अब अकेले काम करने के बाद रॉ में कोई ग्रुप नहीं है जो उतना अच्छा काम कर सके जितना जैलीना वेगा का ग्रुप काम कर रहा है। ऐसे में ये देखना होगा कि कौन सा रेसलर अब अपने करियर को बेहतर करने के लिए रिंग में वापसी करता है। वैसे ये भी मुमकिन है कि वापसी कर रहे रेसलर की बजाय कोई मौजूदा रोस्टर का रेसलर ही इनके ग्रुप के साथ जुड़ता है। इससे उनके लिए काफी फायदा होगा क्योंकि ये ग्रुप रॉ में सबसे प्रभावशाली है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 मेंस रेसलर्स के बीच मनी इन द बैंक क़्वालिफाइंग मैच होंगे
मनी इन द बैंक में अब भी एक हफ्ते का समय है तो ऐसे में इस मैच का हिस्सा बनने की इच्छा रखने वाले रेसलर्स इस हफ्ते रिंग में अपने हुनर से विरोधी को हराने की कोशिश करेंगे। इस कारण शो के दौरान काफी सारे और बेहतरीन मैच होते हुए दिखेंगे जिनमें हुनरमंद रेसलर्स अपने काम से फैंस का मनोरंजन करेंगे। रॉ के अंत तक हमें इस मैच के अन्य प्रतियोगियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने रिंग में एक जानवर के साथ एंट्री की
#3 विमेंस रेसलर्स के बीच मनी इन द बैंक क़्वालिफाइंग मैच होंगे
इस लिस्ट में अभी अन्य रेसलर्स भी जुड़ेंगे जिसकी वजह से ये मुमकिन है कि इस हफ्ते भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में पहुँचने के लिए महिला रेसलर्स के बीच क़्वालिफाइंग मैच होंगे। एक रेसलर के लिए ये सबसे अच्छा मौका है क्योंकि उस ब्रीफकेस को जीतने के बाद आप अगले एक साल में कभी भी, कहीं भी अपने विरोधी पर उसे कैश इन कर सकते हैं।
#2 क्या बॉबी लैश्ले इस हफ्ते भी बैकस्टेज ही काम करेंगे?
बॉबी लैश्ले वो रेसलर हैं जिनमें काफी हुनर है और जो पूर्व ECW चैंपियन होने के साथ साथ यूएफसी में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें वापसी के बाद लाना-रुसेव की कहानी का हिस्सा बनाया गया और फिर रेसलमेनिया में इनके और एलिस्टर ब्लैक के बीच एक मैच हड़बड़ी में बनाया गया जिससे किसी को फायदा नहीं हुआ।
ये पिछले हफ्ते बैकस्टेज सबको टायर पलटकर अपनी ताकत दिखा रहे थे। इनमें वो हुनर है कि ये ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर या अन्य अच्छी कहानियों का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन इन्हें वो मौके नहीं दिए जा रहे हैं। क्या इस हफ्ते का रॉ एपिसोड इसमें अपवाद होगा?
ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया
#1 WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग
इनके बीच रॉ में मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा। ऐसे में जब दो बेहतरीन रेसलर्स एक साथ एक समय पर रिंग में हों तो लड़ाई और एक्शन के साथ साथ सैगमेंट को लेकर सभी उत्साहित हो जाते हैं। ये एक अच्छा पल होगा जिसपर सबकी नजर होगी और अगर इसमें मनोरंजन आ गया तो एंटरटेनमेंट भरपूर होगा। माना जा रहा है कि सैथ रॉलिंस कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद रॉलिंस ड्रू पर अटैक कर सकते हैं।