रेसलमेनिया के दो दिन का एक्शन खत्म हो चुका है और अब बारी है रॉ की जो काफी धमाकेदार होने वाला है। रेसलमेनिया में आए नतीजों के कारण इस बात से किसी को इंकार नहीं करना चाहिए कि कंपनी ने एक ऐसा शो प्रस्तुत किया है जिसकी वजह से आनेवाले हफ्तों के शो काफी बेहतरीन होने वाले हैं। नए चैंपियन के साथ साथ कई चैंपियंस ने अपने टाइटल को अपने पास ही रखा जिसका सीधा अर्थ है कि वो अब इन्हें आनेवाले हफ्तों में हो रहे मैचों और शो में डिफेंड करेंगे।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराकर टाइटल रिटेन किया
एक अच्छे मैच के बाद रेसलर्स को वापस आना चाहिए लेकिन इस हफ्ते ये मुमकिन है कि बोनयार्ड मैच का हिस्सा रहे रेसलर्स किसी भी तरह से नजर आएं। ये बिल्कुल मुमकिन है कि एक सैगमेंट के जरिए दिखाया जाए कि ओसी ने एजे को कब्र से बाहर निकाल लिया था लेकिन साथ ही ऐसी संभावनाएं हैं कि ये ना दिखाया जाए।
ऐसा इसलिए कि इससे एजे के किरदार और अंडरटेकर के काम को नुकसान होगा। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें इस हफ्ते अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी क्योंकि उससे ही कहानी को फायदा होगा। उन रेसलर्स में ऐज और ब्रॉक का नाम नहीं है क्योंकि ऐज का कॉन्ट्रैक्ट ऐसा कहता है और ब्रॉक अगर इस समय आते हैं तो फिर उन्हें एक लंबी कहानी का हिस्सा होना होगा जबकि वो एक स्पेशल अट्रेक्शन हैं।
इस आधार पर आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जो शो में हो सकते हैं:
#5 केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस की लड़ाई जारी रहेगी
इन दोनों के बीच रेसलमेनिया में दो मैच हुए थे जिसमें से एक सैथ ने बेईमानी से जबकि दूसरा केविन ने जीता था और मैच के विजेता वो ही थे। इन दोनों में एक अच्छी कहानी को कहने का दमखम है और इसको देखा जाए तो अभी तो इनकी लड़ाई शुरू हुई है। सैथ एक ग्रुप के लीडर हैं और ऐसे में उनको मिली हार उनके लिए नुकसानदेह होगी। ये एक बड़ी वजह है जिसके आधार पर ये लड़ाई आगे भी चलेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं