आज हम बात करने वाले हैं स्टिंग के डब्लू डब्लू ई (WWE) फ्यूचर प्लांस के बारे में, WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने पे-पर-व्यूज़ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है और इसके अलावा बैकी लिंच (Becky Lynch) की प्रेग्नेंसी पर विंस की क्या प्रतिक्रिया रही थी।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो पिछले 10 साल से भी अधिक समय से WWE में काम कर रहे हैं
स्टिंग WWE में अब नहीं आएंगे
Major Wrestling Figure पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में कहा गया है कि पूर्व WCW चैंपियन और WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग WWE को अलविदा कहने वाले हैं। वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स का ये भी मानना है कि लैजेंड सुपरस्टार AEW के साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE रेसलर्स जो माँ बन चुकी हैं
बैकी की प्रेग्नेंसी पर विंस की प्रतिक्रिया
बैकी लिंच ने हालिया रॉ एपिसोड में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि कर रॉ विमेंस टाइटल को असुका को दे दिया था। कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि विंस, बैकी द्वारा टाइटल छोड़ने के फैसले से काफी नाराज हैं लेकिन वो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी के लिए खुश भी हैं। ये भी कहा जा रहा है कि रेसलमेनिया 36 के अपने मैच के दौरान बैकी प्रेग्नेंट थी।
अंडरटेकर का रिटायरमेंट प्लान
अंडरटेकर (Undertaker) ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के साथ लड़ा था। People.com को दिए हालिया इंटरव्यू में द डेड मैन ने कहा है कि एक ऐसा भी समय आएगा जब उन्हें रिटायर होना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा, "मुझे एक ऐसा मैच चाहिए जिससे मुझे एहसास हो कि हाँ, अब रिटायर होने का सही समय आ गया है। जब तक मुझमें ताकत है तब तक मैं रिंग में उतरता रहूंगा।"
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो बैकी लिंच के WWE से बाहर रहने के दौरान हो सकती हैं