WWE Rumors राउंड अप: रोमन रेंस ने किया सैथ रॉलिंस पर बड़ा खुलासा, पंक ने बड़ा ऑफर ठुकराया था

रोमन रेंस ने WWE से न जाने वाले सुपरस्टार के बारे में बात की
रोमन रेंस ने WWE से न जाने वाले सुपरस्टार के बारे में बात की

आज के इस छोटे से राउंड-अप के एपिसोड में हम 4 बड़ी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं। रोमन रेंस ने हाल ही में एक ऐसे सुपरस्टार का नाम बताया जो कभी भी डब्लू डब्लू ई (WWE) नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा रेसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो ने भी कुछ खबरें दी है। आइए नजर डालते हैं कुछ बड़ी खबरों पर:


# जिंदर महल रेसलमेनिया मेन इवेंट करना चाहते हैं

जिंदर
जिंदर

जिंदर महल अभी अपनी इंजरी से ठीक हो रहे हैं और इसी दौरान वह अपने लिए कुछ लक्ष्य तैयार कर रहे हैं। पूर्व WWE चैंपियन एक बार अपने करियर में रेसलमेनिया मेन इवेंट करना चाहते हैं और यह बात उन्होंने मेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में बताई।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite की अच्छी-बुरी बातें: बड़े मुकाबले की घोषणा, नए सुपरस्टार का जबरदस्त डेब्यू

वह काफी ज्यादा शानदार था, मुझे रेसलमेनिया में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला! मेरा लक्ष्य अभी भी रेसलमेनिया मेन इवेंट करने का है, इसलिए मुझे अभी भी लगता है कि मुझे मेरा 'रेसलमेनिया मोमेंट' नहीं मिला है। मैं आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रह चुका हूँ लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मुझे रेसलमेनिया मोमेंट नहीं मिला है जिसका मैं इंतज़ार कर रहा हूँ। मैं और ज्यादा मेहनत करने वाला हूँ और आने वाले सालों में मेरा लक्ष्य है कि मैं मेन इवेंट में WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल हूं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, महल 2020 के मध्य तक वापसी करने वाले हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# डेनियल ब्रायन की स्टोरीलाइन में बदलाव

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि डेनियल ब्रायन इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीत सकते हैं लेकिन अब वह यूनिवर्सल टाइटल फ़्यूड में आ गए हैं। रेसलिंग ऑब्ज़र्वर ने इसपर अपनी बात रखी।

उन्होंने बताया कि डेनियल ब्रायन, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और एजे स्टाइल्स के मैच का हिस्सा रहने वाले थे जो एक जबरदस्त थ्री वे मैच रहता। उन्हें सिर्फ इतना पता था कि नाकामुरा टाइटल गंवाने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब जब ब्रायन को वायट के साथ बुक किया जा रहा ये तो नाकामुरा चैंपियनशिप नहीं हारने वाले हैं। उनके अनुसार, WWE ने बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है।

हमें अब सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs शिंस्के नाकामुरा का मैच देखने को मिलेगा जो एक जबरदस्त विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो सीएम पंक के WWE Backstage में आने के बाद हो सकती हैं

# रोमन रेंस ने ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताया जो कभी भी WWE नहीं छोड़ेगा

रोमन रेंस
रोमन रेंस

हाल ही में द बिग डॉग रोमन रेंस कोरी ग्रेव्स के आफ्टर द बेल पोडकास्ट का हिस्सा थे जहां उन्होंने कई सारे विषयों पर चर्चा की। जब कोरी ग्रेव्स ने रेंस से एक सुपरस्टार के बारे में पूछा जो WWE से कभी नहीं जाएगा तब उन्होंने सैथ रॉलिंस का नाम लिया।

सैथ रॉलिंस एक प्रो-रेसलिंग इंसान हैं और वह कभी भी कहीं नहीं जाने वाले हैं। उनका हमेशा से ही WWE में आने का सपना था और अभी वह वहीं पर है। एक छोटी से रोलरकोस्टर राइड उन्हें बिल्कुल भी नहीं डराने वाली।

इसके अलावा भी रेंस ने कुछ खास बातें की लेकिन यह विषय काफी ज्यादा रोचक था। रेंस अब सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ और टीम NXT का सामना करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने अपनी टीम के सदस्य का मज़ाक बनाया

# सीएम पंक ने AEW के ऑफर को ठुकरा दिया था

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक ने हाल ही में पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया जब वह WWE बैकस्टेज के एपिसोड में दिखाई दिए। इसके अलावा वह हमें अगले हफ्ते भी नजर आने वाले हैं। अब रेसलिंग ऑब्ज़र्वर के ब्रायन एल्वारेज ने बताया कि सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज में आने से पहले ऑल एलीट रेसलिंग का एक बड़ा ऑफर ठुकराया था।

अब, मैं आपको पंक से जुड़ी बातें बता देता हूं कि उनकी AEW के साथ बात हुई थी। मुझे पंक की पूरी स्टोरी पता है, मुझे अब की स्टोरी पूरी तरह से नहीं पता है लेकिन मुझे यह जरूर पता है कि उन्होंने (पंक) संकेत दिए थे कि AEW उन्हें मैसेज कर रहा है और यहीं कुछ था और यहीं सब है। सीएम पंक और टोनी खान AEW के बारे में बात करने के लिए मिले थे और उन्होंने पंक को काफी ज्यादा पैसा ऑफर किया था, और वह अंत में WWE FOX के पास चले गए।

WWE और पंक अब धीरे-धीरे पास आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब देखना होगा कि पंक रॉ या स्मैकडाउन में कबतक नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो सीएम पंक की WWE में वापसी के बाद खुद भी कंपनी में रिटर्न कर सकते हैं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications