WWE के सुपर शोडाउन शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इसमें ऐसे कई मैच हो रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुए जिनमें गोल्डबर्ग बनाम द अंडरटेकर शामिल है। इसके अलावा कई ऐसे मैच होने वाले हैं, जिनको लेकर सभी उत्साहित हैं, जिनमें शेन मैकमैहन बनाम रोमन रेंस शामिल हैं। इसके साथ-साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बॉबी लैश्ले और कोफ़ी किंग्सटन बनाम डॉल्फ ज़िगलर का मैच भी होगा। जितने मैच शो का हिस्सा हैं, उनको लेकर सभी ये जानते हैं कि इनमें एंटरटेनमेंट काफी होगा।
इस आर्टिकल में हम सभी मैचों के बारे में जानकारी देंगे, जबकि मैचों की भविष्यवाणी के लिए आप नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी
#9 लार्स सुलिवन बनाम द लूचा हाउस पार्टी
फ्रीक ने रैसलमेनिया के बाद रॉ में डेब्यू किया था और वो तबसे ही अपने विरोधियों पर ज़बरदस्त वार कर रहे हैं। इसी बीच उनकी लड़ाई लूचा हाउस पार्टी से हुई और फिर इस मैक्सिकन हाई-फ्लायर टीम के साथ लड़ाई हर हफ्ते आगे ही बढ़ती गई। ये दोनों अब एक मैच का हिस्सा हैं और इसमें होने वाली लड़ाई ना सिर्फ फैंस को एंटरटेनमेंट देगी बल्कि इस कहानी को आगे भी बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown भारत में कब, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा?
अगर आप इस मैच को लेकर उत्साहित हैं तो ये ज़रूर जानें कि इस मैच में सभी रैसलर्स फैंस के बीच काफी फेमस हैं। इसमें बेबीफेस और हील शामिल हैं। ये ज़रूरी है कि कंपनी इस 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच को कुछ इस तरह बुक करे ताकि आने वाले हफ्तों में भी इस मैच और इससे जुडी लड़ाई आगे बढ़ती रहे और साथ ही इनके करियर भी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं