रॉयल रंबल 2020 का शानदार समापन होने के बाद अब WWE अपने अगले पीपीवी की तैयारियों में लग गई है। रंबल पीपीवी में दिग्गज सुपरस्टार ऐज की चौंकाने वाली वापसी प्रमुख रही। ऐज ने चोट के चलते रिंग से रिटायरमेंट ले ली थी जिसके 9 साल बाद उन्होंने रंबल पीपीवी से वापसी की।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
WWE सुपरस्टार्स पूरे साल बिना रुके, बिना थके कई मुकाबलों में शामिल होकर फैंस का मनोरंजन करते हैं।कई बार उन्हें मुकाबलों के दौरान चोट का सामना करना पड़ता है लेकिन वह मुकाबला खत्म किए बिना रिंग से बाहर नहीं जाते हैं। एक रैसलर को रिंग में लगी चोट कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात का शायद किसी को भी अंदाजा नहीं होगा। कई बार इन चोटों ने सुपरस्टार्स के करियर तक खत्म कर दिए।
दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने भले ही रिंग में वापसी कर ली हो लेकिन वर्तमान समय में WWE के कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस समय चोटिल हैं। कई सुपरस्टार्स अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं तो कई इस इंतजार में हैं कि आखिर उनकी वापसी कब होगी।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 13 WWE सुपरस्टार्स पर जो वर्तमान समय में चोटिल हैं।
#13 एजे स्टाइल्स
WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक एजे स्टाइल्स ने रॉयल रंबल 2020 में ऐज के साथ रिंग शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने ऐज का सामना किया। इस दौरान एजे को एक खतरनाक स्पीयर का सामना करना पड़ा।
स्पीयर खाने के बाद एजे स्टाइल्स सीधा कंधे के बल नीचे गिर गए और यह साफ देखा जा सकता था कि एजे स्टाइल्स दर्द से परेशान दिख रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#12 EC3
24/7 टाइटल पिक्चर में शामिल होने के कुछ समय बाद EC3 WWE टीवी से गायब हो गए। पिछले काफी समय से EC3 रिंग से दूर हैं।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई
रेसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक EC3 कनकशन से जूझ रहे हैं। उन्हें यह चोट सितंबर 2019 के समय लगी थी। तब से लेकर अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। यह वाकई चिंता की बात है कि आखिरी उनकी वापसी कब होती है और कंपनी के पास उनके लिए क्या प्लान होगा।
#11 जिदंर महल
WWE चैंपियन बनने के बाद भी जिदंर महल कंपनी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। WWE चैंपियन बनने के बाद ऐसा लगा जैसे वह जल्द ही कंपनी के बड़े स्टार बन जाएंगे लेकिन तभी कंपनी ने उनसे टाइटल छीनकर फैंस को बड़ा झटका दे दिया।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
इसके बाद 15 जून 2019 से जिदंर चोट के चलते रिंग से बाहर हैं। कई मौकों पर उनकी वापसी की अफवाहें जरूर आईं लेकिन जनवरी 2020 के बीत जाने के बाद भी उनकी वापसी नहीं हुई है।
#10 रूबी रायट
सुपरस्टार रूबी रायट ने भले ही WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया हो लेकिन अभी भी वह चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाई हैं। रॉयट स्क्वायड की लीडर मई के बाद से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आईं है। वो शोल्डर इंजरी की वजह से बाहर हो गई थी। उन्होंने अपने शोल्डर की सर्जरी कराई थी।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है
PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार वो अभी वापसी नहीं कर पाएंगी। साल के अंत तक उनकी वापसी हो पाएगी। तो रॉयल रंबल में उनकी सरप्राइज एंट्री काफी मुश्किल लग रही है। ये हालांकि काफी बुरी खबर है। क्योंकि हर कोई इस सुपरस्टार को जल्द से जल्द रिंग में देखना चाहता है।
#9 समोआ जो
ऐसा लगता है कि समोआ जो और चोट का आपस में गहरा रिश्ता है। समोआ जो जब से WWE में आए हैं तभी से उनके करियर में ग्रहण सा लग गया है। अपने WWE करियर में समोआ कई बार चोटों का सामना कर चुके हैं और वर्तमान में भी वह चोटिल हैं।
रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ के एपिसोड के दौरान समोआ जो ने एक गलत डाइव लगा दी जिसके चलते उन्हें सिर में चोट लग गई। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के डेव मेल्टजर ने उनकी चोट की पुष्टि की है।
#8 जेवियर वुड्स
जेवियर वुड्स अक्टूबर 2019 से रिंग एक्शन से दूर हैं। आस्ट्रेलिया में हुए WWE के लाइव इवेंट में जेवियर, बिग ई के साथ एक टैग टीम मुकाबले में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें एड़ी में चोट लग गई।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड जिन्हें करियर में गंभीर बीमारी से जूझना पड़ा
इसके बाद वुड्स को सर्जरी से गुजरना पड़ा, लेकिन बावजूद उनकी अभी तक रिंग में वापसी नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें चोट से उबरने में 6 महीने से लेकर एक साल तक का समय लग सकता है।
#7 साशा बैंक्स
विमेंस डिवीजन की सबसे शानदार रेसलर्स में से एक साशा बैंक्स रॉयल रंबल पीपीवी से गायब रही, जबकि उनकी दोस्त बेली का कहना था कि वह रंबल पीपीवी में जरूर नज़र आएगी। आखिर साशा रंबल में क्यों नज़र नहीं आईं ?
अफवाहों के मुताबिक साशा टखने की चोट से जूझ रही है, लेकिन उनकी चोट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
#6 एंबर मून
रूबी रायट की तरह एंबर मून भी चोटिल हैं। मेन रोस्टर पर जब उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला तो वह चोटिल हो गई। 2019 में वह काफी समय तक चोट के चलते रिंग से बाहर रही और 2020 में भी यह सिलसिला जारी है।
मून ने खुद इस बात का खुलासा किया कि 24/7 चैंपियनशिप को चेस करते समय उनकी एड़ी में चोट लग गई थी। एंबर ने कहा है कि वह इस चोट को हल्के में नहीं लेना चाहती हैं, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि वह कितने समय तक रिंग एक्शन से बाहर रहेंगी।
#5 जैफ हार्डी
लंबे समय तक WWE से दूर रहे दिग्गज सुपरस्टार जैफ हार्डी ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर रेसलमेनिया 33 में वापसी की और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ते हुए शानदार जीत हासिल की। वापसी के बाद से दोनों भाइयों ने मिलकर कई अच्छे मुकाबले लड़े।
जिस दौरान जैफ हार्डी को चोट लगी, वो स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन थे। चोट की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। इसके बाद से फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी अब वापसी काफी मुश्किल है।
जैफ हार्डी की वापसी की उम्मीद पिछले साल नवंबर महीने में जताई जा रही थी लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। इसके अलावा उन्हें रिंग के बाहर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वो कई बार नशे की हालत में गाड़ी ड्राइव करते हुए पकड़े जा चुके हैं।
#4 जेसन जॉर्डन
कर्ट एंगल के बेटे के रूप में स्टोरीलाइन में शामिल होने वाले जेसन जॉर्डन का करियर WWE में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मेन रोस्टर में जब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तब वह चोटिल हो गए।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी की
जॉर्डन को जनवरी 2018 में गर्दन की चोट का सामना करना पड़ा। उनकी ये चोट पता नहीं कितनी गंभीर थी कि 2 साल बीत जाने के बाद भी उनकी रिंग में वापसी नहीं हुई है।
#3 नाया जैक्स
नाया जैक्स साल 2019 में हुए रेसलमेनिया पीपीवी में फैटल-4वें विमेंस टैग टीम टाइटल मैच में शामिल हुईं थी। इस मुकाबले के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई। इसके बाद ये जानकारी सामने आई है कि 8 से 14 महीनों बाद रिंग में वापसी करेंगी।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा समय के 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की
लेकिन अभी तक उनकी रिंग में वापसी नहीं हुई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि उन्होंने WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
#2 मिकी जेम्स
मिकी जेम्स की गिनती WWE की अनुभवी सुपरस्टार के रूप में होती है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह WWE रिंग से दूर हैं।
मिकी जेम्स को जुलाई, 2019 में घुटने की चोट की सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्हें रिंग से ब्रेक लेना पड़ा। उनकी संभावित वापसी की तारीख अप्रैल 2020 बताई जा रही है। इस बात की संभावना है कि वह रेसलमेनिया 36 में चौंकाने वाली वापसी कर सकती हैं।
#1 लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन ने NXT से जब मेन रोस्टर में एंट्री की तब कहा जा रहा था कि वह ब्रॉक लैसनर को टक्कर देने वाले सुपरस्टार्स में से एक होंगे। कई बार ऐसा भी लगा कि उनका मुकाबला लैसनर के खिलाफ जल्द बुक किया जा सकता है लेकिन अफसोस यह कि लार्स को चोट के चलते रिंग एक्शन से दूर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या 2 से ज्यादा शादियां की
लार्स को 2019 में जून के महीने में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद कहा गया था कि इससे उबरने में उन्हें 6-9 महीने का वक्त लग सकता है। इसके अलावा कई रिपोर्ट उनकी वापसी जून 2020 में होने का इशारा कर रही हैं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उनकी रिंग में वापसी कब होती है।