ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए एंबुलेंस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी। रोमन रेंस ने अपनी हार के बाद स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में डालकर उसका एक्सीडेंट करा दिया। बड़ी मशक्कत के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक्सीडेंट हुई एंबुलेंस से निकाला गया। निकलने के बाद स्ट्रोमैन के माथे और कोहनी से खून बह रहा था।
स्ट्रोमैन पर किए गए अटैक के बाद नाराज़ फैन ने रोमन रेंस की गिरफ्तारी की मांग की
द बिग डॉग ने पार्किंग एरिया में जाकर एंबुलेंस रोकी और पहले से खड़ी ट्रॉली पर एंबुलेंस को बैक करते हुए टकरा दिया। टक्कर की वजह से एंबुलेंस का पिछला हिस्सा तहस नहस हो गया और ब्रॉन स्ट्रोमैन अंदर ही फंसे हुए थे।
"मुझे शील्ड का साथ नहीं चाहिए "
इस हफ्ते की रॉ में शील्ड के पूर्व दो मेंबर डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने एक दूसरे का बचाव किया। WWE यूनिवर्स को ये नजारा देखने के बाद लगा की शील्ड फिर से दिखने वाली है क्योंकि इन दोनों के साथ रोमन रेंस भी रॉ का हिस्सा है। हालांकि फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए डीन एंब्रोज ने सैथ रॉलिंस को शील्ड के रेयूनियन के लिए साफ इंकार कर दिया।
Raw में ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ ?
रॉ के आखिरी सैगमेंट में सैथ रॉलिंस पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने बो डैलस और कर्टिस एक्सल के साथ मिल कर अटैक किया लेकिन वहां डीन एम्ब्रोज पहुंच गए और अपने पूर्व पार्टनर को बचा लिया। इस पूरे सैगमेंट के बाद रॉ का एपिसोड खत्म हो गया लेकिन ऑफ एयर होने के बाद डीन एम्ब्रोज ने अपना प्रोमो किया।
गोल्डबर्ग की रैसलिंग रिंग में वापसी करने की तारीख का एलान
मैरीलैंड चैंपियनशिप रैसलिंग (MCW) ने अपने ट्विटर पेज पर एलान किया है कि गोल्डबर्ग 30 सितंबर को होने वाले ट्रिब्यूट टू द लैजेंड्स इवेंट में शिरकत करेंगे। इवेंट की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, जिसमें एक लाइव रैसलिंग शो भी होगा। इस शो को गोल्डबर्ग हैडलाइन करेंगे और ये शाम 7:30 बजे होगा।
"समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के फिउड से समोआ जो को ज्यादा फायदा हुआ है"
स्टीव ऑस्टिन पॉडकास्ट के अपने हाल में आए शो में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में हुई ब्रॉक लैसनर और समोआ जो की फिउड के बारे में बात की। द टेक्सस रैटलस्नेक ने दोनों स्टार्स की बहुत तारीफ़ कीई और कहा कि यह दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं।
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट मैच पर जवाब दिया
सुपरस्टार जॉन सीना को GQ की वीडियो में अंडरकवर मिशन के तौरा पर दिखाया गया है जिसमें काफी फैंस ने सवाल किया जिसका जावाब जॉन सीना ये चाहते थे। फैंस ने सीना ने सवाल किया कि उनका रिटायरमेंट मैच किसके खिलाफ होना चाहिए। जिसका जबाव सीना से अपने शानदार अंदाज में दिया ।
समरस्लैम के लिए ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान
ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के सफल होने के बाद इस हफ्ते की रॉ से सबको काफी उम्मीदें थी और बहुत हद तक आज का शो उन उम्मीदों पर खरा भी उतरा। हालांकि रॉ से पहले सबसे बड़ा सवाल जो था कि ब्रॉक लैसनर का सामना समरस्लैम में किस्से होगा और उसका जवाब इस हफ्ते रॉ में मिल ही गया।