WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 14 मई 2017

दिल का दौरा पड़ने से रिंग में गिरे इंडिपेंडेंट रैसलर रिचर्ड डीलिशियस की मौत: रिपोर्ट्स प्रोफेशनल रैसलिंग के फैंस के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के इंडिपेंडेंट रैसलर रिचर्ड डीलिशियस (वेन वैनडिक) का निधन हो गया है। 29 अप्रैल को वैन डिक रोनिन प्रमोशन के लिए मैच लड़ने के बाद गिर गए थे। इसके बाद वैन डिक को मैमोरियल रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल के इस रैसलर को दिल का दौरा पड़ा। रिचर्ड डीलिशियस को हॉस्पिटल ले जाते वक्त भी 2 बार और दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वो कोमा में चले गए थे।


रोमन रेंस ने यूरोपियन टूर की समाप्ति पर WWE यूनिवर्स को शुक्रिया कहा

मैच के बाद रोमन रेंस क्राउड़ के बीच में गए और उन्होंने पूरे WWE यूनिवर्स को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। रेंस के कहा, "मैं पूरे WWE यूनिवर्स को अपनी और पुरे रोस्टर की तरफ से शुक्रिया कहना चाहता हूँ। हम 10-12 दिन से यूरोप में हैं और जिस तरह से लोगों ने हमारा स्वागत किया, हमें काफी मज़ा आया।"


जॉन सीना ने बाकी रैसलरों की तरह ट्रैडिशनल रिंग गीयर ना पहनने का कारण बताया

जॉन सीना ने रिंग गीयर को लेकर कहा, "शिंस्के नाकामुरा को कॉस्ट्यूम और अपीयरेंस उनकी पर्सनैलिटी से मेल खाती है। अगर उन्हें हम ट्रैडिशनल रिंग गीयर में देखें, तो उनकी पर्सनैलिटी पहले जैसी नहीं रहेगी। ट्रैडिशनल रिंग गीयर काफी रैसलरों पर शानदार लगता है, इसमें रैंडी ऑर्टन का नाम प्रमुख है। रोमन रेंस अपनी इन रिंग गीयर में शानदार लगते हैं। मैं शॉर्ट्स, टी-शर्ट औऱ कैप लगाकर आता हूं, क्योंकि ये मुझपर शूट करती है"।


WWE 2017 में ड्राफ्ट कराने के बारे में अभी नहीं सोच रही

Cageside Seats के अनुसार सुपरस्टार शेकअप के बाद इस साल कोई भी ऑफिशियल ड्राफ्ट नहीं होगा। इसका मतलब दोनों रोस्टर के अपने प्रोग्राम और फिउड्स ही आगे चलते रहेंगे। अफवाहों के मुताबिक पहले 2017 में ऑफिशियल WWE ड्राफ्ट होना था, लेकिन अभी के लिए प्लैन को कैंसल कर दिया गया है। पिछले साल WWE रोस्टर में दो ब्रांड रॉ और स्मैकडाउन लाइव में बाट दिया गया था। हर ब्रांड की अपनी स्टोरीलाइन, अपने किरदार और यह बस सर्वाइवर सीरीज में आपस में भिड़े थे।


न्यू डे के मेम्बर ज़ेवियर वुड्स का भारत ना आने का कारण सामने आया

न्यू डे कुछ दिन पहले भारत में WWE को प्रमोट करने के लिए आए हुए थे। न्यू डे की तरफ से कोफी किंग्सटन और बिग ई भारत में आए और उन्होंने सबसे लोकप्रिय आईपीएल के प्री शो में हिस्सा भी लिया, जोकि टीवी पर लाइव आया था। हालांकि न्यू डे के तीसरे सदस्य ज़ेवियर वुड्स इस टूर का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वो लोकप्रिय यूट्यूब शो UpUpDownDown के लिए शूट कर रहे थे, जोकि ऑरलैंडो में WWE परफ़ोर्मेंस सेंटर में हुआ।


ब्रॉक लैसनर के Raw में आने की तारीखों का एलान किया गया

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर 3 जुलाई को होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। लेकिन इसके अलावा उनकी अपीयरेंस को लेकर कुछ और तारीखों का एलान कर दिया गया है। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर सिर्फ रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में ही नजर आए थे। जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच जल्द ही फाइट को लेकर संकेत दिए गए। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर उन्हें ही धमकी दे डाली। ऐसा लग रहा है कि भविष्य में कंपनी के 2 हैवीवेट्स का सामना जल्द ही हो सकता है।


WWE Live Event रिजल्ट्स, रोटरडैम: 13 मई, 2017

WWE के यूरोपीय दौरे के तहत रॉ का लाइव इवेंट नीदरलैंड्स के रोटरडैम में हुआ। शो में रॉ के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि WWE के यूरोपियन टूर पर ब्रॉक लैसनर नहीं आए हैं। ऐसे में लाइव इवेंट्स में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जा रही है। रोटरडैम में हुए WWE के लाइव इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, फिन बैलर, शेमस, सिजेरो, नेविल, ब्रे वायट जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो में NXT सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने भी मैच लड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications