WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 16 अगस्त 2017

Ankit

SummerSlam में होने वाले मैच से पहले जिंदर महल ने भारतीय फैंस को हिंदी में खास संदेश दिया

Ad

WWE समरस्लैम में रॉ और स्मैकडाउन लाइव के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। समरस्लैम में रॉ और स्मैकडाउन की चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। रैसलमेनिया के बाद होने वाला साल का सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को होगा। पिछले साल की तरह ही इस बार का समरस्लैम में ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर में होगा।


"मैंने बड़े सुपरस्टार को हराकर भारत का स्वतंत्रता दिवस WWE में मनाया"

इस बार की स्मैकडाउन में वो देखने को मिला जो शायद ही कभी देखने को मिलता है। समरस्लैम से पहले ब्लू ब्रांड का ये आखिरी एपिसोड था लेकिन जो इसमें हुआ वो सही में देखने लायक था। जिंदर महल ने मनी इन द बैंक विनर बैरन कर्बिन को हरा दिया और उनसे ब्रीफकेस का मौका भी छीन लिया।


WWE में तीन बार MITB कैश नाकाम हुआ है और हर बार जॉन सीना शामिल थे

WWE ने मनी इन द बैंक को साल 2005 में शुरु किया, जिसमें ब्रीफकैस जीतने वाला सुपरस्टार कभी भी WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकता है। हालांकि साल 2005 के बाद सिर्फ तीन ऐसे मौके है जब मनी इन बैंक ब्रीफकेस विजेता ने कैश करवाया है लेकिन वो नाकाम रहे, इत्तेफाक की बात ये है कि तीनों मौकों पर जॉन सीना शामिल थे।


WWE सुपरस्टार पेज ने अपनी वापसी की जानकारी दी

लगभग पिछले एक साल से फैंस ने पूर्व डिवाज चैंपियन पेज को WWE की रिंग में लड़ते हुए नहीं देखा है। हालांकि सभी चाहते हैं कि पेज फिर से रिंग में दस्तक दे लेकिन कुछ विवादों के कारण पेज का रिटर्न्स थोड़ा धीरे हो गया। KENS 5 की चैलसे हैर्नाडेस ने पेज से बात की और सुपरस्टार पेज ने अपनी वापसी के बारे में जानकरी देते हुए कहा कि शायद कुछ महीनों में वो वापसी कर लेंगी।


WWE द्वारा SummerSlam में शार्क केज मैच कराने की वजह सामने आई

WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने हाल ही में एलान किया था कि समरस्लैम पीपीवी में बिग कैस और बिग शो के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में एंजो अमोरे दखल ना दें, इस वजह से उन्हें शार्क केज में बंद कर हवा में लटका दिया जाएगा। WWE द्वारा शार्क केज मैच को कराने की पीछे की वजह है कि एंजो अमोरे को ऊंचाई से डर लगता है।


SummerSlam से पहले Raw की रेटिंग्स को हुआ नुकसान

समरस्लैम पीपीवी से पहले मंडे नाइट रॉ का एपिसोड फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया और उसकी व्यूअरशिप को थोड़ा नुकासन पहुंचा है। पिछले हफ्ते रॉ को 7,000 मिलियन व्यूअर्स मिले थे जबकि इस बार की संख्या 3.233 रही।


ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

इस हफ्ते स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद WWE ने एक बड़ा डार्क मैच का आयोजन किया। रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाकर रूसेव और डॉल्फ जिगलर का सामना किया। इस डार्क मैच में जीत रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की टीम की हुई। द वाइपर ने द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर को RKO मारकर जीत हासिल की।


SummerSlam 2018 के वैन्यू का एलान किया गया

जैसा कि द न्यू यॉर्क पोस्ट ने रिपोर्ट किया था WWE.com ने उसके बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 2018 में समरस्लैम वीकेंड की वापसी ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर में ही होगी। बार्कलेज सेंटर में दर्शक चार दिनों तक होने वाले WWE के इस इवेंट का मजा लेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications