जॉन सीना और निकी बैला की शादी Wrestlemania 34 में हो सकती है कई सारे फैंस इस बात से वाकिफ है कि निकी बैला मौजूदा समय में अपने फैंस से लगातार जुडी रहती हैं और अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हो फैंस के सवालों का जवाब भी देती रही हैं। हाल में हुए सेशन में उनसे पूछा गया कि क्या वो जॉन सीना से स्मैकडाउन लाइव में शादी करंगी? जिसके जवाब में निकी ने इसका बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। Summerslam में एजे स्टाइल्स से हो सकता है जॉन सीना का मैच Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर के अनुसार अब कंपनी समरस्लैम में जॉन सीना और एजे स्टाइलस के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच कराने का मन बना रही है। हालांकि मेल्टजर ने यह भी कहा कि अभी भी इतने बड़े इवेंट में सीना vs महल का मैच संभव है, लेकिन मौजूदा हालात को मद्देनजर इस समय सीना बनाम स्टाइल्स ज्यादा बड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। Raw में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए रोमन रेंस पर क्यों भारी पड़ेंगे समोआ जो ? इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के लिए रोमन रेंस और समोआ जो के बीच एक महामुकाबला देखने को मिलेगा। बहुत मायनों में यह मैच काफी खास होने वाला है, क्योंकि इसका सीधे तौर पर असर समरस्लैम के मेन इवेंट पर पड़ेगा। साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक को ध्यान में रखते हुए WWE की क्रिएटिव टीम कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी और इसके साथ ही फैंस भी यह देखना चाहेंगे कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करेगा। रैंडी ऑर्टन की WWE वापसी को लेकर अहम जानकारी रैंडी ऑर्टन पिछले 4 जून के बाद हुए स्मैकडाउन के बाद WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं। उनके स्मैकडाउन लाइव में नजर नहीं आने के पीछे की असली वजह मूवी की शूटिंग है। रैंडी ऑर्टन Changeland फिल्म की शूटिंग के लिए थाईलैंड गए हुए थे। @kim.orton01 and I on our way from Phuket (poo-ket) (not fuk-it) Thailand to Phi Phi (pee pee) island to start shooting #changelandmovie #poo2peepee #notveryhygienic #front2back #notback2front ??? A post shared by Randy Orton (@randyorton) on Jul 12, 2017 at 11:20pm PDT WWE द्वारा टॉकिंग स्मैक शो को बंद करने की असली वजह सामने आई WWE ने हाल ही में एलान किया कि उसने हर हफ्ते स्मैकडाउन के बाद आने वाले टॉकिंग स्मैक शो को बंद कर दिया है। अब टॉकिंग स्मैक शो को टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा। WWE ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि ये शो सिर्फ पीपीवी के बाद आएगा। शुरुआत में माना जा रहा था कि शो की व्यूवरशिप के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया होगा। WWE Live Event रिजल्ट्स, पैंसाकोला: 15 जुलाई, 2017 WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट फ्लोरिडा के पैंसाकोला में हुआ। WWE हर वीकेंड पर दोनों रोस्टर के लाइव इवेंट का आयोजन अमेरिका और दुनिया के अलग-अलग शहरों में करवाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस को WWE के साथ जोड़ा जा सके। इन लाइव इवेंट को ना टीवी पर प्रसारित किया जाता है और ना ही इनका मेन शो की स्टोरी से कोई लेना देना होता है। .@HEELZiggler may need to ice his jaw after @ShinsukeN's devastating #Kinshasa! @JasonAyersWWE#WWEPensacolapic.twitter.com/cjxtUz1Q3s — WWE (@WWE) July 16, 2017 WWE Live Event रिजल्ट्स, हंटिंग्टन: 15 जुलाई, 2017 WWE रॉ का लाइव इवेंट वेस्ट वर्जीनिया के हंटिंग्टन में हुआ। रॉ के इस लाइव इवेंट की सबसे खास बात जॉन सीना का आना था, उन्होंने शो में एंट्री कर ब्रे वायट के साथ मैच लड़ा। आपको बता दें कि जॉन सीना ने 4 जून को हुए स्मैकडाउन में बतौर फ्री एजेंट वापसी की है। फ्री एजेंट स्टेटस का मतलब है कि वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो में नजर आएंगे। @HeathSlaterOMRB's reception on his b-day in WV was insane and he went over! @briantheguppie @WrestlingNewsCo @stillreal2us #WWEHuntington pic.twitter.com/3UBiFI0xIa — Aaron Varble (@TheVarble) July 15, 2017