अगले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस के सैगमेंट में नज़र आ सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के ट्विटर अकाउंट ने अगले हफ्ते के लिए बड़े टीज़र को ट्वीट किया है. वो सन्देश काफी आसान था और उसे देखकर लग रहा था कि इस हफ्ते रॉ में कुछ बड़ा होने वाला है। उस ट्वीट में आंद्रे द जाइंट की फोटो भी शामिल थी, जोकि WWE ने रैसलमेनिया 29 के दौरान 2013 में लॉन्च किया था। वो ट्वीट फैन्स नीचे देख सकते हैं: "No man can stop a giant." #BLN1#ThisMondaypic.twitter.com/tMa8mpZxp3 — WWE (@WWE) June 14, 2017 अगले हफ्ते Raw में कोई भी मेरा सैगमेंट मिस न करें : रोमन रेंस WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने ट्विटर पर जाकर एलान किया कि बहुत ज़्यादा फैंस अगले हफ्ते होने वाले मेरे सेगमेंट से खुश नहीं होने वाले हैं। बिग डॉग ने कहा कि फैन्स चाहे उनके एलान को पसंद ना करें, लेकिन वो इस सेगमेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे। Not everyone is going to like what I say, but you don't want to miss it. My Yard. My Rules. #Raw#BornToReignpic.twitter.com/r3T1h5Ofpq — Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 15, 2017 सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा को WWE चैंपियनशिप के लिए एडवर्टाइज किया गया WWE ने अपने लाइव इवेंट के कार्ड का एलान किया है जो एवरेट में 25 जून को होने वाला है। इस कार्ड में कुछ टॉप टेलेंट को शामिल किया गया है जिसको देखकर फैंस काफी पसंद करेंगे। हालांकि सबसे अच्छी बात इस इवेंट ये है कि शिंस्के नाकामुरा को पहली बार WWE चैंपियनशिप मैच दिया गया है। WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको जल्द वापसी नहीं करने वाले हैं WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको को शायद अभी रिंग से कुछ वक्त के लिए दूर रहना होगा। क्रिस जैरिको के बैंड फोजी ने अक्टूबर और नवंबर के लिए एक दौरे का एलान किया है जिससे साफ है कि साल 2017 में क्रिस जैरिको WWE से काफी वक्त के लिए बाहर रहेंगे। अगले हफ्ते की Smackdown Live में देखने को मिल सकते हैं दो बड़े डेब्यू PWInsider.com की रिपोर्ट के अनुसार माइक बैनेट और मारिया कैनैलिस इस हफ्ते में लाइव इवेंट के दौरान WWE में अपना डैब्यू कर सकते हैं। इन दोनों कपल को अप्रैल में WWE ने साइन किया था, यह दोनों पहले इम्पैक्ट रैसलिंग में थे। हालांकि WWE ने उन्हें अब तक टीवी से दूर रखा और अब ऐसा लग रहा है, जैसे वो सही समय आ गया है। शार्लेट फ्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस को लेकर बड़ा बयान दिया WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने USA Today के for the win शो में जॉश बार्नेट से बात की, जहां उन्होंने मनी इन द बैंक मैच के साथ एलेक्सा ब्लिस के WWE में सफर को लेकर भी बार की। शार्लेट फ्लेयर से ज़्यादा अच्छा 2016 किसी और सुपरस्टार का नहीं रहा हैं। वो साल की शुरूआत में जहां अपने पिता के सायो में रहीं, तो अंत तक वो अपने लिए एक नाम कमा चुकी थीं। अपने नए किरदार पर बोली WWE सुपरस्टार लाना WWE सुपरस्टार और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर लाना ने मनी इन द बैंक के मैच से पहले फॉर द विन को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में लाना ने अपने नए गीमिक के बारे में बात की साथ ही ये भी कहा कि वो वहीं लाना है जो रुसेव के साथ दिखाई देती थी।