Survivor Series से पहले ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना की वापसी की तारीख सामने आई
नो मर्सी में हुए मैचों के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर WWE प्रोग्रामिंग से गायब रहेंगे लेकिन फैंस को जानकार ये खुशी होगी कि सीना और लैसनर की फिर से रिंग में वापसी उम्मीद से पहले हो सकती है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज़ के पहले की काफी सारी रॉ के लिए एडवर्टाइज़ किया गया है। जॉन सीना का सामना सर्वाइवर सीरीज़ में अपने पुराने रैसलमेनिया विरोधी के साथ हो सकता है।
भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में जानकारी
जिंदर महल का नाम आज प्रो रैसलिंग को फॉलो करने वाले ज्यादातर लोग जानते हैं। जिस सुपरस्टार को पिछले साल तक शायद कोई जॉबर ही मानता था, उस सुपरस्टार की किस्मत 2017 आने के बाद पलट गई और फिलहाल जिंदर महल स्मैकडाउन लाइव के WWE चैंपियन हैं।क्या आप जिंदर महल के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में जानते हैं? आप भी सोच रहे होंगे कि जिंदर का पाकिस्तान से क्या लेना-देना हो सकता है, जब वो भारतीय मूल के हैं और कनाडा में पले बढ़ें हैं। दरअसल जिंदर महल जिस एंट्रैंस म्यूजिक पर रिंग में एंट्री करते हैं, उस थीम सॉन्ग के गीत और आवाज एक पाकिस्तानी गायक की है
No Mercy में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आए जॉन सीना
नो मर्सी में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद जॉन सीना ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी। जॉन सीना बॉस्टन में हुए INBOUND 2017 मार्केटिंग और सेल्स इवेंट में नजर आए। जॉन सीना ने इवेंट के दौरान उन 5 चीजों के बारे में बताया जोकि किसी इंसान को एक ब्रैंड को बनाने में लगती है।
ब्रॉक लैसनर द्वारा कंपनी छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा
कोर्ट ब्रायर ने खुलासा किया कि, कंपनी लैसनर को स्मैकडाउन में वापस लाना चाहती थी और यहां पर अंडरटेकर और बतिस्ता के साथ उनकी फाइट होने वाली थी। और ये मामला 2005 में हुआ था।कोर्ट ने कहा कि," मैं ब्रॉक और बतिस्ता को पसंद करता। विंस मैकमैहन की ये चाल अच्छी थी। और ये पैसे वाला मैच होता। बतिस्ता को भी कुछ अलग यहां पर चाहिए था। क्योंकि ब्रॉक लैसनर उनसे कहीं ज्यादा फिट थे। ये आइडिया इसलिए भी अच्छा था क्योंकि बतिस्ता इस ब्रांड को छोड़ने वाले थे और यहां पर ब्रॉक लैसनर का यहां पर राज हो जाता।"
सुपरस्टार ब्रे वायट ने बताया लगातार बड़े इवेंट में मिल रही हार का कारण
इंटरव्यू के दौरान ब्रे वायट ने कहा कि, "मैं एक वर्ल्ड चैंपियन हूं। पिछले साल में टैग टीम चैंपियन भी रहा। मैंने रैंडी ऑर्टन को हराया। सैथ रॉलिंस को भी हराया। इसके अलावा मंडे नाइट रॉ में फिन बैलर को भी मात दी। तो आप ये कैसे कह सकते है कि मुझे हार मिली। आप को खुद नहीं पता की आप किसके बारे में बात कर रहे हैं?।
हाल ही में ESPN को दिए गए इंटरव्यू में शार्लेट फ्लेयर ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रौंडा राउजी के खिलाफ मुकाबला करने की इच्छा जताई थी। रिक फ्लेयर की बेटी अब कुछ टाइम के लिए बड़ी डील करने के लिए तैयार हैं। वो विमेंस डिवीजन में टाइटल के लिए सबसे प्रमुख दावेदार के तौर पर उभर कर आई हैं।
Survivor Series से पहले Raw के दो एपिसोड के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज किया गया
सर्वाइवर सीरीज से पहले लैसनर को दो बार के लिए एडवर्टाइज किया गया है। 23 अक्टूबर और 13 नवंबर को उन्हें शामिल किया गया है। 23 अक्टूबर को टीएलसी पीपीवी के बाद पहली रॉ होगी। केज साइट शीट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी कोई और नहीं बल्कि फिन बैलर होंगे। ये कोई सरप्राइज नहीं है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज लैटर की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एक्सट्रीम रूल्स 2017 में लैसनर के प्रतिद्वंदी आगे उनसे टकराते रहेंगे। इसमें रैसलमेनिया 24 में रोमन रेंस का मुकाबला लैसनर के साथ होगा। अगर फिन बैलर का मुकाबला होता है तो इसके बाद रैसलमेनिया से पहले वो सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के साथ मुकाबला कर सकते हैं।