WWE में दिनभर की बड़ी खबरें : 21 जुलाई, 2017

WWE Raw की विमेंस चैंपियनशिप में किया गया बदलाव

एलेक्सा ब्लिस जब से स्मैकडाउन और रॉ विमेंस चैंपियन बनने वाली पहली विमेन बनीं हैं, उसके बाद से ही वो कंपनी की एंबैसडर भी बन गई हैं। इसके अलावा विमेंस डिवीजन भी कई टॉपिक पर इंटरव्यू भी दें चुकी हैं। हाल ही में एलेक्सा ब्लिस का इंटरव्यू लिया ग्रेट डे हाउसटन ने और उसमें उन्होंने अपनी बेल्ट के बारे में काफी दिलचस्प बात भी बताई।


शेन मैकमैहन के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की वीडियो सामने आई

न्यू योर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने हाल ही मेंं एटलांटिक ओशन में हुई शेन मैकमैहन के हेलीकॉप्टर क्रैश की इमरजेंसी लैंडिंग की वीडियो पोस्ट की। शेन मैकमैहन इस समय स्मैकडाउन लाइव के ऑनस्क्रीन कमिश्नर हैं और इसके अलावा वो WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे भी हैं। हाल ही में शेन मैकमैहन एक इमरजेंसी हेलीकॉप्टर लैंडिंग में फंसे थे, जहां तकनीकी खराबी के कारण उन्हें अचानक ही लैंडिंग करानी पड़ी।


जैफ हार्डी ने इंस्टाग्राम पर Broken इमेज पोस्ट की

मैट हार्डी और जैफ हार्डी की ओर से WWE में कई बार ब्रोकन गिमिक की झलक देखने को मिली है। मैट हार्डी ने TNA में रहते हुए इस गिमिक से नई कामयाबी हासिल की। पिछले कुछ दिनों में दोनों ही भाई खुलकर इस गिमिक को लेकर WWE टीवी पर काफी मुखर दिखाई दिए हैं, लेकिन अभी इसके राइट्स को लेकर TNA के साथ कोई करार नहीं हो पाया है।


जेम्स एल्सवर्थ को अगले हफ्ते WWE में एक साल पूरे हो जाएंगे

पिछले साल 25 जुलाई 2017 को मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले जेम्स एल्सवर्थ को अगले हफ्ते WWE का हिस्सा बने पूरा एक साल हो जाएगा। हालांकि ऐसा लगता है कि वो अपनी इस कामयाबी को जश्न स्मैकडाउन लाइव में नहीं मना पाएंगे। दरअसल मनी इन द बैंक पीपीवी के दो हफ्ते बाद ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने एलान किया कि जेम्स एल्सवर्थ को एतिहासिक विंमेस मनी इन द बैंक मैच को दो बार खराब करने के कारण शो से 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया जा रहा है, जिसके बाद एल्सवर्थ ने इसका विरोध करने की बहुत कोशिश की, लेकिन अबतक उनके उपर यह सस्पेंशन कायम है।


मुझे एजे स्टाइल्स के साथ रिंग में काम करना पसंद नहीं है: केविन ओवंस

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस At The Shore में नजर आए। जहां उन्होंने स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान केविन ओवंस ने अपने फेवरेट रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी और एजे स्टाइल्स को लेकर बात की।


WWE NXT सुपरस्टार बडी मर्फी को लाइव इवेंट के दौरान चोट लगी

WWE NXT का लाइव इवेंट गुरुवार को फ्लोरिडा में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान बडी मर्फी एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जब उन्होंने चोट लग गई। NXT सुपरस्टार बडी मर्फी को वैस्ली ब्लेक के साथ टैग टीम बनाने के लिए खासा जाना जाता है। इस टीम के टैग टीम चैंपियन रहने के लिए अलावा एलेक्सा ब्लिस की कामयाबी में बड़ा हाथ रहा है। एलेक्सा ने इस टैग टीम को जॉइन करने के लिए हील टर्न लिया था। आज जो किरदार ब्लिस निभा रही हैं, उसकी नींव यहीं से पड़ी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बडी मर्फी WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के रियल लाइफ में मंगेतर हैं।


WWE में अब मेरे कुछ ही दिन बचे हैं: जॉन सीना

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना हाल ही में Complex के साथ इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू में द लीडर ऑफ सीनेशन ने काफी सारे मुद्दों को लेकर बात की। जॉन सीना ने बताया कि वो किस कारण से फ्री एजेंट बने हैं और वो कब तक WWE में रैसलिंग करते हुए नजर आएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications