SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हो सकता है रोमन रेंस का मैच
Cageside Seats के अनुसार WWE शायद अब रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच रख सकती हैं जिससे उनकी टीवी रेटिंग्स में इजाफा हो जाए। इससे पहले रैसलमेनिया 34 के लिए प्लान बनाया गया है कि रोमन रेंस ग्रेट स्टेज पर ब्रॉक लैसनक को मात देकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। देखा जाए तो रोमन रेंस ने इस हफ्ते की रॉ में एलान किया था कि वो समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर होंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर रोमन रेंस को कड़ी चेतावनी दी
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने साफतौर पर रोमन रेंस को चेतावनी दी है। पोस्ट में स्ट्रोमैन ने लिखा, "भले ही तुम्हें लगे कि ये तुम्हारा यार्ड है, लेकिन रॉ सिर्फ मेरा है #ImNotFinishedWithYou #monsteramongmen #BraunOwnsRaw”
एंजो और बिग कैस के पास है सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज
WWE सुपरस्टार एंजो और कैस लंबे समय से एक साथ पार्टनर के तौर पर रहे हैं लेकिन मंडे नाइट रॉ में इनकी दोस्ती अब दुश्मनी में बदल गई हैं। हालांकि अभी भी इनके पास सबसे ज्यादा WWE के मर्चेंडाइज है।
ब्रॉक लैसनर कनाडा के एक फार्म शो के दौरान फैंस के साथ नजर आए
प्रोफेशनल रैसलिंग के बाहर WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को कम ही देखा जाता है। हाल ही में ब्रॉक लैसनर कनाडा में हुए एक फार्म प्रोग्रेस शो में नजर आए। ब्रॉक लैसनर का जन्म साउथ डकोटा के वैस्टर में हुआ, उनके परिवार का एक डेयरी फार्म है। प्रोफेशनल रैसलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में नाम कमाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने परिवार के साथ अमेरिका छोड़ दिया और वो लोग मैरीफील्ड में रहने लगे।
WWE में बैकस्टेज हुए अनोखे फोटो शूट की झलक
WWE के बैकस्टेज पर काफी सारे सुपरस्टार्स का एक अनोखा फोटो शूट हुआ। इस दौरान स्टार्स ने अपने चेहरे बनाए, हसी मजाक किया। इस फोटो शूट के दौरान बेली, मिज, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार मौजूद थे। आपको बता दें कि ये फोटो शूट कोई साधारण कैमरे से नहीं बल्कि एक खास कैमरे से हुआ था तभी इसको एक अनोखा फोटो शूट कहा गया है
WWE इतिहास में ब्रॉक लैसनर की 5 सबसे खतरनाक फाइट्स
प्रोफेशनल की दुनिया और WWE में ब्रॉक लैसनर का नाम किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। ब्रॉक लैसनर का नाम सामने आते ही सभी के दिमाग में उनका सनकीपन और खतरनाक फाइट्स जहन में आती है। उनकी शानदार काबिलियत के कारण ही उन्हें WWE में खास दर्जा प्राप्त है और पार्ट टाइमर होने के बाद भी उन्हें जबरदस्त पैसा दिया जाता है।
WWE में नए रोल में लौटे पूर्व कमेंटेटर मौरो रनैलो
कुछ समय पहले WWE स्मैकडाउन के पूर्व लीड कमेंटेटर मौरो रनैलो ने कंपनी से खुद के रास्ते अलग कर लिए थे। लेकिन WWE में कहा जाता है कि कुछ भी हो सकता है। मौरो रनैलो एक बार फिर से WWE के साथ जुड़ गए हैं। मौरो के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, वो NXT जॉइन करने वाले हैं।
ट्रिपल एच ने बताया था कि मेरे WWE चैंपियन बनने के काफी चांस हैं: खरमा
पूर्व WWE और मौजूदा इम्पैक्ट रैसलिंग सुपरस्टार ऑसम कॉन्ग ने बताया था कि उनके और ट्रिपल एच के बाद WWE में टाइटल रन को लेकर बात हुई है। खरमा के नाम से मशहूर ऑसम कॉन्ग ने बताया कि WWE ने उनको चैंपियन बनाने को लेकर प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में उन्हें किसी कारण से WWE छोड़ने पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि WWE ने प्लानिंग की थी कि उनके टाइटल रन को तोड़ने के लिए WWE किसी 'सुपर फेस' को लेकर आते।