WWE WrestleMania 35 प्रीव्यू: 7 अप्रैल, 2019

Enter caption

रैसलमेनिया अब महज एक दिन दूर है, और कंपनी ने NXT टेकओवर के ज़रिए इस शो की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने रैसलर्स को हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी, और कुछ रैसलर्स हॉल ऑफ़ फेम करियर वाला परफॉर्मेंस करेंगे। इनमें पूरी दुनिया की नज़रें रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी, बैकी लिंच और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर वाले मैच पर हैं। इसके साथ साथ हर कोई ये भी देखना चाहता है कि क्या WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस क्या अगले चैंपियन बनेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें: WWE NXT Takeover रिजल्ट्स: 685 दिन तक चैंपियन रहकर ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले रैसलर की करारी हार

एक और मैच जिसमें फैंस की खासी दिलचस्पी है वो है WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और कोफी किंग्सटन के बीच होने वाला मैच, क्योंकि 11 साल के लंबे समय और काफी सारी बाधाएं पार करने के बाद कोफ़ी को ये मौका मिला है, पर ये देखना होगा कि क्या वो मैच जीतेंगे।

इन सारी संभावनाओं के बीच आइए नज़र डालते हैं कि इस शो में क्या हो सकता है:

#16 आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच

वैसे तो इस मैच को जीतने वाले का करियर कोई ख़ास अच्छा नहीं रहा है, और अगर आप मोजो राउली या फिर बिग शो के करियर्स को इस मैच के बाद देखें तो आप समझ सकेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। वैसे कंपनी अगर चाहे तो लोगों के इस नज़रिए को बदल सकती है, पर क्या वो ऐसा करेगी, ये देखना दिलचस्प होगा?


#15 रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल मैच

पिछले मैच की तरह इसने महिला रैसलर्स के करियर्स को कोई ख़ास फायदा नहीं पहुँचाया है, इसलिए देखना होगा कि इस मैच से किसको फायदा होगा। वैसे इस मैच में कई भूतपूर्व महिला चैंपियंस भी हिस्सा ले रही हैं तो ये मुमकिन है कि हमें कुछ ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिले। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस समय विमेंस रैसलिंग काफी अच्छी हो रही है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#14 टोनी नीस बनाम बडी मर्फी (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

रैसलमेनिया के प्री शो में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए बडी मर्फी और टोनी नीस आमने-सामने होंगे। एक लंबे समय से 205 लाइव के चैंपियन रहे बडी मर्फी इस समय उस शो के सबसे बड़े परफ़ॉर्मर हैं, लेकिन टोनी नीस ने ये साबित किया है कि हुनर के साथ आप किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं।

इनके ज़बरदस्त प्रदर्शन से ना सिर्फ 205 लाइव को फायदा होगा बल्कि प्री शो में फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट मिलेगा। वैसे इनमें से टाइटल क्या बडी मर्फी रिटेन करेंगे या टोनी नीस नए चैंपियन होंगे, ये देखने के लिए हमें शो के प्रसारण का इंतज़ार करना पड़ेगा।


#13 रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रिवाइवल बनाम कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रिवाइवल बनाम कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर का फैसला इस हफ्ते हुए रॉ के बाद लिया गया था, जब चैंपियंस ने चैलेंजर्स के चैलेंज को स्वीकार किया था। इस मैच के दौरान क्या हमें नए चैंपियंस मिलेंगे या कुछ और होगा, ये देखना बाकी है।

#12 बेली, साशा बैंक्स बनाम बिली के, पेटन रॉयस बनाम टैमिना, नाया जैक्स बनाम नटालिया, बेथ फीनिक्स (WWE विमेंस टैग चैंपियनशिप मैच)

Enter caption

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के दौरान एक बात तो तय है कि ना सिर्फ हमें कुछ पुराने स्टाइल देखने को मिलेंगे बल्कि कुछ ज़बरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा। भले ही इस मैच में हाई-फ़्लाइंग मूव्स ना हों और इस समय ऐसा लग रहा हो कि शायद ये मैच वैसा प्रदर्शन ना कर सके जैसी इससे उम्मीद है, एक बात तो तय है और वो ये कि इस मैच के दौरान ना तो एक्शन कम होगा और ना ही रोमांच। वैसे भी वापसी कर रहीं बेथ फीनिक्स किसी भी विरोधी को चित करने की ताकत रखती हैं। ग्लैमस्लैम या फिर बेली टू बेली: कौन सा मूव इस मैच को खत्म करेगा?


#11 #द उसोज़ बनाम शेमस, सिजेरो बनाम एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे बनाम रूसेव, शिंस्के नाकामुरा

Enter caption

WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के फैटल फोर-वे मैच के दौरान दो चीज़ें तो ज़रूर होंगी, एक एंटरटेनमेंट और दूसरा ज़बरदस्त एक्शन। अब जब एक मैच में किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल हों, और साथ में हों रिकोशे जैसे हाई-फ्लायर्स जिन्होंने NXT टेकओवर में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था तो एक बात तय है कि आपको ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। वैसे आपकी तरह हम भी इस बात को नहीं बता सकते, कि ये मैच कौन जीतेगा, लेकिन हमारे साथी अंकित कुमार ने इस शो के हर मैच के परिणाम का अनुमान लगाया है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 35: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी

#10 बॉबी लैश्ले बनाम फिन बैलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

Enter caption

एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दौरान आप दो चीज़ें चाहेंगे, एक्शन और मूव्स, और ये दोनों ही इस मैच में देखने को मिलेंगी। बॉबी लैश्ले का एक्शन और फिन बैलर के हाई-फ़्लाइंग मूव्स इस बात को साबित करती हैं कि अगर टैलेंट को उसके मौके मिलें तो वो धमाल कर सकते हैं। ये दोनों काफी वक़्त से इस कहानी का हिस्सा हैं, तो ये देखना होगा कि क्या ये उसी कहानी को आगे बढ़ाते हैं या इसमें लियो रश भी अपनी भूमिका अदा करेंगे। खास बात ये है कि इस मैच के लिए फिन बैलर अपने डीमन किंग अवतार में वापसी करने वाले हैं।


#9 कर्ट एंगल बनाम बैरन कॉर्बिन

Enter caption

इस मैच के दौरान वैसे तो शायद ही कोई खुश होगा क्योंकि फैंस इस मैच को लेकर कुछ ख़ास उत्साहित नहीं हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई और रैसलर आकर कर्ट एंगल के विरोधी बैरन कॉर्बिन की जगह पर इस मैच का हिस्सा बन जाए। वैसे कई नाम इस मैच के लिए संभावनाओं की कतार में हैं लेकिन अगर उनमें से कोई एक भी इस मैच का हिस्सा बनता है तो ना केवल ये कर्ट के लिए अच्छा होगा बल्कि उनके करियर के फेयरवेल के लिए भी।

#8 रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स

Enter caption

रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स एक ऐसा मैच है जिसमें काफी रोमांच है क्योंकि ना केवल दोनों इस बिज़नेस में काफी पुराने हैं, बल्कि दोनों ने अपने किरदारों को अच्छे से किया है जिसकी वजह से अब फैंस ये देखना चाहते हैं कि कौन इस मैच का विजेता होगा और स्मैकडाउन को अपना घर कह सकेगा।

वैसे ये भी कहा जा सकता है कि स्मैकडाउन वो शो है जिसमें ये दोनों धमाल करते हैं और हमें इनके बीच होने वाले मैच के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा ताकि हम ज़बरदस्त एक्शन देख सकें।


#7 शेन मैकमैहन बनाम द मिज़

Enter caption

शेन मैकमैहन और द मिज़ ने इस कहानी को काफी ज़बरदस्त बना दिया है, और इसकी वजह से मिज़ एक बेबीफेस बन गए हैं, जबकि शेन अपने हील लुक को अच्छे से कर रहे हैं। अब ये देखना बाकी है कि इन दोनों में से कौन इस मैच को जीतेगा, क्योंकि विंस मैकमैहन आखिरी पलों में मैच को बदल देते हैं।

#6 समोआ जो बनाम रे मिस्टीरियो (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)

Enter caption

समोआ जो बनाम रे मिस्टीरियो मैच WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा, और इस मैच के दौरान कोई भी जीते, एक बात तो तय है कि फैंस का अच्छा मनोरंजन होगा। हाई-फ़्लाइंग मूव्स और सब्मिशन का एक अच्छा तालमेल हमें इस मैच में देखने को मिलेगा। ये मैच परफॉर्मेंस का एक अच्छा तरीका होगा, जिसमें काफी कुछ देखने को मिलेगा, क्योंकि एक तरफ चैंपियन की कोशिश तो वहीँ चैलेंजर की कोशिश शामिल हैं।


#5 रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर

Enter caption

रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर एक ऐसा मैच है जिसमें काफी ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। ये दोनों अपने काम से रिंग में रोमांच लाते हैं, और अब चूँकि इनकी कहानी काफी पर्सनल हो चली है तो एक बात तय है और वो ये कि ये दोनों किसी भी तरह के अटैक से नहीं घबराएंगे। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी मैच के हर एक पल को एंटरटेनिंग बनाएगी और उससे कहानी को काफी फायदा होगा।

#4 ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता (नो होल्ड्स बार्ड मैच)

Enter caption

ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता एक ऐसा मैच है जिसमें कुछ भी हो सकता है क्योंकि ये एक नो होल्ड्स बार्ड मैच है जिसमें कुछ भी करने पर डिस्क्वालीफाई होने की संभावना नहीं है। इस मैच के दौरान वैसे तो कई सालों की दोस्ती और तकरार के साथ साथ एवोल्यूशन ग्रुप का भविष्य भी दांव पर होगा क्योंकि कंपनी के इस सबसे ज़बरदस्त ग्रुप के दो रैसलर्स रिंग में लड़ रहे होंगे, जबकि तीसरे के रिंगसाइड होने की संभावना है।


#3 ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

Enter caption

इन दोनों के बीच मैच कुछ ऐसा रहेगा जिसमें सिर्फ और सिर्फ एक्शन होगा, और वैसे तो कई लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि आर्किटेक्ट बीस्ट के ऊपर विजय पा लेंगे, लेकिन कोई भी इस बात को कन्फर्म नहीं कर सकता। इसलिए ये ज़रूरी है कि हम उन सारी बातों पर ध्यान दें जो इस मैच में हो सकती हैं, जिनमें एक नया चैंपियन बनना और रिटेन करना शामिल है।

#2 डेनियल ब्रायन बनाम कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप)

Enter caption

डेनियल ब्रायन बनाम कोफी किंग्सटन एक ऐसा मैच है जिसमें फैंस ये चाह रहे हैं कि चैलेंजर जीते, लेकिन इस बात को कोई कन्फर्म नहीं कर सकता। अगर आप ये चाहते हैं कि चैलेंजर जीते, तो फिर चैंपियन का क्या होगा, और क्या ये कहानी इतनी ही सिम्पल रहेगी? ऐसा तो नहीं लगता, इसलिए ये मुमकिन है कि कंपनी अपनी कहानी में ट्विस्ट लाएगी और हमें कुछ धमाल देखने को मिलेगा।


#1 रोंडा राउज़ी बनाम बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर (WWE रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच- विनर टेक्स ऑल)

रैसलिंग और रैसलमेनिया के इतिहास में ये पहली बार होगा कि महिला रैसलिंग वाला मैच शो का मेन इवेंट होगा। इन तीनों रैसलर्स ने अपने काम से सबका मनोरंजन किया है, इसलिए इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हर एक परफ़ॉर्मर चाहे वो इस मैच में हो या नहीं हो, इस मैच को लेकर उत्साहित है। इन तीनों में से कोई भी चैंपियन बने, फायदा तो फैंस और रैसलिंग का ही है, और ये एक अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications