WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 में द अंडरटेकर ने एक बार फिर जीत हासिल करते हुए यह बता दिया है कि आखिर क्यों उन्हें मेनिया का किंग कहा जाता है। रेसलमेनिया 36 के पहले दिन के मेन इवेंट में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
इस मैच के अंत में द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को कब्र में दफनाते हुए शानदार जीत दर्ज की और शो का बेहतरीन अंत किया। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, इसी वजह से WWE रेसलर्स भी मैच देखकर हैरान हो गए।
रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर की जीत के कई बड़े मायने है। कंपनी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि अंडरटेकर की जीत उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। हालांकि फैंस अभी भी इस बात इंतजार कर रहे हैं कि आखिर मेनिया में टेकर की जीत क्यों हुई ? इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर की जीत की 5 बड़े कारणों पर।
#5 अंडरटेकर को अभी बहुत कुछ करना बाकी है
पिछले कुछ सालों इस बात का चर्चा काफी हो रही है कि जल्द ही अंडरटेकर रिटायमेंट ले लेंगे। कई मौंको पर तो फैंस को ऐसा लगा कि यह टेकर का आखिरी मुकाबला होगा लेकिन हर बार WWE ने अपने फैसले से फैंस को चौंकाया।
ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है
एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनकी जीत यह दर्शाती है कि अभी वह कंपनी में और समय बिताएंगे और जो भी चीजें उन्हें कंपनी में करनी बाकी रह गई है उन्हें वह पूरा करके ही रिटायरमेंट लेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं