WWE को धोखे से मिला नया चैंपियन, रोमन रेंस का किया गया बहुत ही बुरा हाल, Royal Rumble में मचा बवाल 

WWE में दिनभर की बड़ी खबरें
WWE में दिनभर की बड़ी खबरें

WWE Royal Rumble रिजल्ट्स: ऐज ने रचा इतिहास, रोमन रेंस हुए खून से लथपथ, गोल्डबर्ग हुए धराशाई


Royal Rumble 2021 के रिंग में 1 स्पीयर और 2 क्लेमोर खाने के बाद चारों खाने चित हुए गोल्डबर्ग, मैच में करारी हार

WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 की शुरूआत में गोल्डबर्ग(Goldberg) और ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। फैंस को जिस नतीजे का इंतजार था वही हुई। गोल्डबर्ग की इस मैच में हार हुई। ड्रू मैकइंटायर ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।

Royal Rumble में रोमन रेंस ने खून से लथपथ अधमरी हालत में चीटिंग से जीता मैच, दुश्मन ने किया बहुत बुरा हाल

रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 में रोमन रेंस(Roman Reigns) और केविन ओवेंस(Kevin Owens) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूरे मैच में रेंस के ऊपर केविन ओवेंस काफी भारी पड़े। दोनों ने जीत के लिए काफी हथियार का इस्तेमाल भी किया। मैच में रोमन के मुंह से खून भी निकल गया था।

31 साल के फेमस सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच जीतकर चौंकाया, मुकाबले के बाद रिंग में छलके आंसू

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के मेन शो में तीसरा मुकाबला हुआ 30 विमेंस रंबल मैच। बियांका ब्लेयर ने इस मैच को जीतते हुए इतिहास रच दिया है और वो अपने करियर में पहली बार इस मैच को जीतने में कामयाब हुई हैं। ब्पेलर ने अंत में रिया रिप्ले को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीता।

ऐज ने 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, WrestleMania में रोमन रेंस को करेंगे चैलेंज?

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) के मेन इवेंट में मैंस 30 मैन बैटल रॉयल देखने को मिला और WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने अंत में इस मैच को जीत लिया है। ऐज ने अंत में अपने सबसे बड़े दुश्मन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को एलिमिनेट करते हुए 11 साल बाद इस मैच को जीता है।

जॉन सीना के नाम पर 48 साल के WWE दिग्गज को दिया गया बड़ा धोखा, Royal Rumble में दो बार गंवाई अपनी चैंपियनशिप

WWE Royal Rumble(रॉयल रंबल) शानदार रहा लेकिन आर ट्रुथ(R Truth) यहां खुश नहीं होंगे। एक ही रात में वो दो बार WWE 24/7 चैंपियनशिप हार गए। आर ट्रुथ के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। इस बात से जरूर ये WWE सुपरस्टार काफी निराश होगा। आर ट्रुथ WWE 24/7 चैंपियन के बादशाह हैं। ये चैंपियनशिप जब से आई तब से ज्यादातर वक्त उनके पास ही ये हैं।

ऐज के बचपन के दोस्त और WWE दिग्गज ने Royal Rumble में 7 साल बाद की वापसी, बीच रिंग में दोनों के छलके आंसू

रॉयल रंबल(Royal Rumble) में WWE दिग्गज क्रिश्चियन(Christian) ने वापसी की। क्रिश्चियन ने 24वें नंबर पर एंट्री की। उन्होंने बॉबी लैश्ले को एलिमिनेट किया और इसके बाद अपने बचपन के दोस्त और टैग टीम पार्टनर ऐज(Edge) को गले लगाया। ये पल WWE फैंस के लिए काफी शानदार था। दोनों के रिंग में आंसू आ गए थे। ऐज भी क्रिश्चियन को देखकर काफी खुश हुए।

Royal Rumble में WWE दिग्गज को मिला सबसे बड़ा धोखा, अपने ही पिता के कारण गंवाई चैंपियनशिप

Quick Links

App download animated image Get the free App now